नूंह पुलिस ने 5 लाख रुपये की लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. नूंह पुलिस के मुताबिक करीब एक महीने पहले आरोपी ने मध्य प्रदेश के शख्स को बंधक बनाकर हथियार के दम पर करीब 5 लाख रुपये लूटे थे. पकड़े गए आरोपी से 50 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के निवासी कीर्तन पाटीदार ने नूंह पुलिस को शिकायत दी कि उसने फेसबुक पर पीवीसी पाइप अंकित वर्मा के नाम से एक विज्ञापन देखा. कीर्तन पाटीदार बीबीए सेकंड ईयर का छात्र है. फेसबुक पर ऐड देखने के बाद उसने कंपनी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो लोहे के फैंसी कांटेदार तार मार्केट से काफी कम रेट में बताए.
इसके बाद फोन पर ही 60 रुपये प्रति किलो में तकरीबन 15 टन तार लेने की बात पक्की हो गई. इसके बाद कीर्तन पाटीदार अपनी बुआ के लड़के ऐश्वर्य पाटीदार के साथ इंदौर से रेल में बैठकर जयपुर आया और जयपुर से अलवर पहुंचा. 20 जुलाई को दोनों भाई आरोपियों की स्विफ्ट कार में बैठकर आए, जिसमें चालक और एक अन्य व्यक्ति पहले से ही सवार था. दोनों भाइयों को जब कुछ डाउट हुआ, तो उन्होंने कार में अगली सीटों पर बैठे दोनों व्यक्तियों की वीडियो बना ली.
कीर्तन पाटीदार का आरोप है कि उन्हें स्विफ्ट कार नंबर एचआर 27-6892 में एक घर में ले जाया गया और वहां बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद उनसे 9 लाख रुपये की डिमांड की गई. उन्होंने अपने परिवार से संपर्क किया और शुरुआत में एक लाख रुपये उनके दिए हुए खाते में डलवाए. इसके बाद पैसे कम होने की बात आरोपियों ने कहकर दोबारा 3 लाख रुपए बैंक खाते में डलवा लिए. जब इससे भी मन नहीं भरा तो दो बार 50-50 हजार रुपये और डलवाए गए.
ये भी पढ़ें- Nuh Crime News: सोहना में मिला नूंह से लापता युवक का शव, ऑटो चालक था मृतक आमिर
कुल मिलाकर कुल 5 लाख रुपये आरोपियों ने पीड़ित से खातों में डलवा लिए. पीड़ित का आरोप है कि जब वो लोग आपस में बातचीत कर रहे थे, तो वो आसिफ, आलम, मुबारक, अशफाक, रशीद वगैरा नाम ले रहे थे. सीआईए नूंह पुलिस ने अब इस मामले में आलम पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ दीनू निवासी टाई को दबोच लिया है. आलम को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. सीआइए नूंह पुलिस को उम्मीद है कि आलम के रिमांड पर लेने से इस मामले में शामिल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.