ETV Bharat / state

16 अक्टूबर को जारी होगा जेजेपी का घोषणा पत्र, दुष्यंत बोले- पहली कलम से माफ करेंगे कमेरे वर्ग का कर्जा - jjp menifesto for assembly election 2019

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी घोषणा पत्र पर काम पूरा कर चुकी है और 16 अक्टूबर को पार्टी घोषणा पत्र जनता के सामने रख देगी.

16 अक्टूबर को जारी होगा जेजेपी का घोषणा पत्र
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 8:46 PM IST

मेवात: हरियाणा विधानसभा चुना 2019 के लिए प्रचार जोरों पर है. बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो ने आगामी चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वहीं अब सभी की निगाहें जननायक जनता पार्टी पर टिकी है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेजेपी बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी

16 अक्टूबर को जारी होगा जेजेपी का घोषणा पत्र
पुन्हाना से जेजेपी उम्मीदवार इकबाल जैलदार के लिए प्रचार करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी घोषणा पत्र पर काम पूरा कर चुकी है और कल यानी की 16 अक्टूबर को पार्टी घोषणा पत्र जनता के सामने रख देगी. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी दुष्यंत चौटाला ने निशाना साधा.

क्लिक कर सुने क्या बोले दुष्यंत चौटाला

बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना
बीजेपी के घोषणा पत्र पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने 2014 के वादों को ही फिर से जनता पर थोप दिया है. बीजेपी ने पूराने वादों को ही फिर से पूरा करने का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणाएं की है उनका ऐलान जेजेपी काफी पहले ही कर चुकी है.

ये भी पढ़िए:दुष्यंत चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई से आई फोन कॉल

कमेरे वर्ग का कर्जा माफ करेगी जेजेपी
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर हरियाणा में जेजेपी की सरकार बनी तो वो पहली कलम से कमेरे वर्ग का कर्जा माफ करेंगे. इसके साथ ही दुष्यंत ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर कैंसर और हेपेटाइटिस के मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज मुफ्त किया जाएगा.

मेवात: हरियाणा विधानसभा चुना 2019 के लिए प्रचार जोरों पर है. बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो ने आगामी चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वहीं अब सभी की निगाहें जननायक जनता पार्टी पर टिकी है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेजेपी बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी

16 अक्टूबर को जारी होगा जेजेपी का घोषणा पत्र
पुन्हाना से जेजेपी उम्मीदवार इकबाल जैलदार के लिए प्रचार करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी घोषणा पत्र पर काम पूरा कर चुकी है और कल यानी की 16 अक्टूबर को पार्टी घोषणा पत्र जनता के सामने रख देगी. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी दुष्यंत चौटाला ने निशाना साधा.

क्लिक कर सुने क्या बोले दुष्यंत चौटाला

बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना
बीजेपी के घोषणा पत्र पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने 2014 के वादों को ही फिर से जनता पर थोप दिया है. बीजेपी ने पूराने वादों को ही फिर से पूरा करने का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणाएं की है उनका ऐलान जेजेपी काफी पहले ही कर चुकी है.

ये भी पढ़िए:दुष्यंत चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई से आई फोन कॉल

कमेरे वर्ग का कर्जा माफ करेगी जेजेपी
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर हरियाणा में जेजेपी की सरकार बनी तो वो पहली कलम से कमेरे वर्ग का कर्जा माफ करेंगे. इसके साथ ही दुष्यंत ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर कैंसर और हेपेटाइटिस के मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज मुफ्त किया जाएगा.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी : दुष्यंत चौटाला पहुंचे इंदाना
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को पुनहाना विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार इकबाल जैलदार के लिए इंदाना कोठी पर जनसभा कर वोट की अपील की । दुष्यंत चौटाला ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि इकबाल जैलदार को जिताकर भेज देना , कलम मैं देने का काम करूंगा । इसके अलावा मुख्यमंत्री बनते ही पहली कलम से कमेरे वर्ग का कर्जा माफ होगा । नूह जिले से ताऊ देवीलाल का पुराना संबंध रहा है । मेवात जिले के शिक्षा - चिकित्सा सहित सभी मामलों में विकास की गति को बढ़ाया जाएगा । दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 15 साल में कांग्रेस तथा भाजपा ने कुछ नहीं दिया । सिर्फ जनता के साथ धोखा देने का काम किया । पूर्व सीएम हुड्डा ने विश्वविद्यालय नहीं बनाया , तो 5 साल में मनोहर लाल ने भी मेवात कैनाल जैसी कोई बड़ी सौगात इलाके को नहीं दी । अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी है । अधिकतर डॉक्टर व कर्मचारी ठेके पर रखे गए हैं । यह दोनों पार्टियां जाल फैला कर जनता से वोट की अपील करती हैं और बाद में मुकर जाती हैं । पूर्व सांसद ने कहा कि जब मैं एमपी था , तो सत्र के दौरान मेवात को रेल से जोड़ने की बात होती थी । लेकिन आज तक किसी ने सर्वे तक कम्प्लीट नहीं किया । जेजेपी नेता ने सीएम मनोहर लाल पर करारा हमला करते हो कहा कि उनकी सरकार ने चपरासी के लिए जो परीक्षा ली है , एमटेक जैसे पढ़े-लिखे युवाओं के बस की बात नहीं है । मुख्यमंत्री की भी इन दिनों परीक्षा चल रही है , ऐसे सवाल कर देना जिस परीक्षा में वह पास नहीं हो सके । उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों को चौड़ा नहीं किया गया । देश में पीएम ने सड़कों का जाल बिछाया , लेकिन पुनहाना में बाईपास तक नहीं बन पाया ।चालकों के लाइसेंसों की जहां तक बात है । उनका नवीनीकरण नहीं हो पाया । जे जे पी की सरकार बनी तो आठवीं पास वाले काले कानून को खत्म किया जाएगा तथा 50 हजार बेरोजगार हो चुके चालकों को रोजगार मिलेगा । बीजेपी भले ही 75 पार की बात कर रही हो , लेकिन हरियाणा के कई जिलों से मैंने उनका सफाया कर दिया है । पुनहाना से आप सफाया कर देना , इनको 75 पर नहीं बल्कि यूपी बॉर्डर पर भेज दिया जाएगा । इसके अलावा मुख्यमंत्री तथा उनके कई विधायकों पर करारा हमला करते हुए कहा की इनकी जबान फिसली हुई है , खुद मुख्यमंत्री गर्दन काटने तक की बात कहते हैं । आने वाला वक्त जेजेपी का है , जेजेपी के उम्मीदवारों को जिताकर भेज देना बाकी मुझ पर छोड़ देना । पुनहाना से जेजेपी उम्मीदवार इकबाल जैलदार ने पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास तथा निवर्तमान विधायक रहीस खान पर करारा हमला करते हुए उन्हें शैतान तथा इब्लिश तक का नाम दे दिया । इकबाल जैलदार ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो नूह जिले की जितनी भी मांगे हैं , उनको पहली कलम से पूरा किया जाएगा । इंदाना कोठी की जनसभा में साहिब एनकाउंटर की गूंज भी सुनाई दी । दुष्यंत चौटाला बोले जे जे पी की सरकार बनने पर दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । कोठी पर इकबाल जैलदार के समर्थन में जुटी भीड़ को देखकर बीजेपी के नेता बेहद उत्साहित दिखाई दिए ।
बाइट : - दुष्यंत चौटाला पूर्व सांसद
भाषण :- इकबाल जैलदार जेजेपी उम्मीदवार
संवाददाता कासिम खान नूह मेवातBody:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी : दुष्यंत चौटाला पहुंचे इंदाना
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को पुनहाना विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार इकबाल जैलदार के लिए इंदाना कोठी पर जनसभा कर वोट की अपील की । दुष्यंत चौटाला ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि इकबाल जैलदार को जिताकर भेज देना , कलम मैं देने का काम करूंगा । इसके अलावा मुख्यमंत्री बनते ही पहली कलम से कमेरे वर्ग का कर्जा माफ होगा । नूह जिले से ताऊ देवीलाल का पुराना संबंध रहा है । मेवात जिले के शिक्षा - चिकित्सा सहित सभी मामलों में विकास की गति को बढ़ाया जाएगा । दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 15 साल में कांग्रेस तथा भाजपा ने कुछ नहीं दिया । सिर्फ जनता के साथ धोखा देने का काम किया । पूर्व सीएम हुड्डा ने विश्वविद्यालय नहीं बनाया , तो 5 साल में मनोहर लाल ने भी मेवात कैनाल जैसी कोई बड़ी सौगात इलाके को नहीं दी । अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी है । अधिकतर डॉक्टर व कर्मचारी ठेके पर रखे गए हैं । यह दोनों पार्टियां जाल फैला कर जनता से वोट की अपील करती हैं और बाद में मुकर जाती हैं । पूर्व सांसद ने कहा कि जब मैं एमपी था , तो सत्र के दौरान मेवात को रेल से जोड़ने की बात होती थी । लेकिन आज तक किसी ने सर्वे तक कम्प्लीट नहीं किया । जेजेपी नेता ने सीएम मनोहर लाल पर करारा हमला करते हो कहा कि उनकी सरकार ने चपरासी के लिए जो परीक्षा ली है , एमटेक जैसे पढ़े-लिखे युवाओं के बस की बात नहीं है । मुख्यमंत्री की भी इन दिनों परीक्षा चल रही है , ऐसे सवाल कर देना जिस परीक्षा में वह पास नहीं हो सके । उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों को चौड़ा नहीं किया गया । देश में पीएम ने सड़कों का जाल बिछाया , लेकिन पुनहाना में बाईपास तक नहीं बन पाया ।चालकों के लाइसेंसों की जहां तक बात है । उनका नवीनीकरण नहीं हो पाया । जे जे पी की सरकार बनी तो आठवीं पास वाले काले कानून को खत्म किया जाएगा तथा 50 हजार बेरोजगार हो चुके चालकों को रोजगार मिलेगा । बीजेपी भले ही 75 पार की बात कर रही हो , लेकिन हरियाणा के कई जिलों से मैंने उनका सफाया कर दिया है । पुनहाना से आप सफाया कर देना , इनको 75 पर नहीं बल्कि यूपी बॉर्डर पर भेज दिया जाएगा । इसके अलावा मुख्यमंत्री तथा उनके कई विधायकों पर करारा हमला करते हुए कहा की इनकी जबान फिसली हुई है , खुद मुख्यमंत्री गर्दन काटने तक की बात कहते हैं । आने वाला वक्त जेजेपी का है , जेजेपी के उम्मीदवारों को जिताकर भेज देना बाकी मुझ पर छोड़ देना । पुनहाना से जेजेपी उम्मीदवार इकबाल जैलदार ने पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास तथा निवर्तमान विधायक रहीस खान पर करारा हमला करते हुए उन्हें शैतान तथा इब्लिश तक का नाम दे दिया । इकबाल जैलदार ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो नूह जिले की जितनी भी मांगे हैं , उनको पहली कलम से पूरा किया जाएगा । इंदाना कोठी की जनसभा में साहिब एनकाउंटर की गूंज भी सुनाई दी । दुष्यंत चौटाला बोले जे जे पी की सरकार बनने पर दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । कोठी पर इकबाल जैलदार के समर्थन में जुटी भीड़ को देखकर बीजेपी के नेता बेहद उत्साहित दिखाई दिए ।
बाइट : - दुष्यंत चौटाला पूर्व सांसद
भाषण :- इकबाल जैलदार जेजेपी उम्मीदवार
संवाददाता कासिम खान नूह मेवातConclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी : दुष्यंत चौटाला पहुंचे इंदाना
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को पुनहाना विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार इकबाल जैलदार के लिए इंदाना कोठी पर जनसभा कर वोट की अपील की । दुष्यंत चौटाला ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि इकबाल जैलदार को जिताकर भेज देना , कलम मैं देने का काम करूंगा । इसके अलावा मुख्यमंत्री बनते ही पहली कलम से कमेरे वर्ग का कर्जा माफ होगा । नूह जिले से ताऊ देवीलाल का पुराना संबंध रहा है । मेवात जिले के शिक्षा - चिकित्सा सहित सभी मामलों में विकास की गति को बढ़ाया जाएगा । दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 15 साल में कांग्रेस तथा भाजपा ने कुछ नहीं दिया । सिर्फ जनता के साथ धोखा देने का काम किया । पूर्व सीएम हुड्डा ने विश्वविद्यालय नहीं बनाया , तो 5 साल में मनोहर लाल ने भी मेवात कैनाल जैसी कोई बड़ी सौगात इलाके को नहीं दी । अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी है । अधिकतर डॉक्टर व कर्मचारी ठेके पर रखे गए हैं । यह दोनों पार्टियां जाल फैला कर जनता से वोट की अपील करती हैं और बाद में मुकर जाती हैं । पूर्व सांसद ने कहा कि जब मैं एमपी था , तो सत्र के दौरान मेवात को रेल से जोड़ने की बात होती थी । लेकिन आज तक किसी ने सर्वे तक कम्प्लीट नहीं किया । जेजेपी नेता ने सीएम मनोहर लाल पर करारा हमला करते हो कहा कि उनकी सरकार ने चपरासी के लिए जो परीक्षा ली है , एमटेक जैसे पढ़े-लिखे युवाओं के बस की बात नहीं है । मुख्यमंत्री की भी इन दिनों परीक्षा चल रही है , ऐसे सवाल कर देना जिस परीक्षा में वह पास नहीं हो सके । उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों को चौड़ा नहीं किया गया । देश में पीएम ने सड़कों का जाल बिछाया , लेकिन पुनहाना में बाईपास तक नहीं बन पाया ।चालकों के लाइसेंसों की जहां तक बात है । उनका नवीनीकरण नहीं हो पाया । जे जे पी की सरकार बनी तो आठवीं पास वाले काले कानून को खत्म किया जाएगा तथा 50 हजार बेरोजगार हो चुके चालकों को रोजगार मिलेगा । बीजेपी भले ही 75 पार की बात कर रही हो , लेकिन हरियाणा के कई जिलों से मैंने उनका सफाया कर दिया है । पुनहाना से आप सफाया कर देना , इनको 75 पर नहीं बल्कि यूपी बॉर्डर पर भेज दिया जाएगा । इसके अलावा मुख्यमंत्री तथा उनके कई विधायकों पर करारा हमला करते हुए कहा की इनकी जबान फिसली हुई है , खुद मुख्यमंत्री गर्दन काटने तक की बात कहते हैं । आने वाला वक्त जेजेपी का है , जेजेपी के उम्मीदवारों को जिताकर भेज देना बाकी मुझ पर छोड़ देना । पुनहाना से जेजेपी उम्मीदवार इकबाल जैलदार ने पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास तथा निवर्तमान विधायक रहीस खान पर करारा हमला करते हुए उन्हें शैतान तथा इब्लिश तक का नाम दे दिया । इकबाल जैलदार ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो नूह जिले की जितनी भी मांगे हैं , उनको पहली कलम से पूरा किया जाएगा । इंदाना कोठी की जनसभा में साहिब एनकाउंटर की गूंज भी सुनाई दी । दुष्यंत चौटाला बोले जे जे पी की सरकार बनने पर दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । कोठी पर इकबाल जैलदार के समर्थन में जुटी भीड़ को देखकर बीजेपी के नेता बेहद उत्साहित दिखाई दिए ।
बाइट : - दुष्यंत चौटाला पूर्व सांसद
भाषण :- इकबाल जैलदार जेजेपी उम्मीदवार
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.