ETV Bharat / state

दोनों पार्टियां जनता को बेवकूफ बना रही हैं- महमूद खान - दोनों पार्टीयां जनता को बेवकूफ बना रही हैं

महमूद खान ने कहा कि यहां जनता की समस्याओं की कोई भी नेता बात नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि गर्मी में बिजली नहीं आ रही, पानी नहीं आ रहा, कोई भी मुद्दे की बात नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई सत्य की है असत्य के खिलाफ.

महमूद खान, जेजेपी प्रत्याशी
author img

By

Published : May 9, 2019, 10:21 PM IST

Updated : May 10, 2019, 9:15 AM IST

नूंह: जननायक जनता पार्टी के गुरुग्राम सीट से उम्मीदवार महमूद खान ने रोड शो किया और जनता से अपने पक्ष में वोट मांगे.
इस दौरान उन्होंने कहा ये धर्म और अधर्म की लड़ाई है, ये सत्य और असत्य की लड़ाई है, ये दोनों पार्टियां देश को बेवकूफ बना रही हैं.

jjp leader rode show in nuh
महमूद खान, जेजेपी प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि यहां जनता की समस्याओं की कोई भी नेता बात नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि गर्मी में बिजली नहीं आ रही, पानी नहीं आ रहा, कोई भी मुद्दे की बात नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई सत्य की है असत्य के खिलाफ.

बता दें कि महमूद खान ने गुरुवार को सोहना से अपने रोड शो की शुरुआत की और नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका विधानसभा के बीच से यह रोड शो किया.

नूंह: जननायक जनता पार्टी के गुरुग्राम सीट से उम्मीदवार महमूद खान ने रोड शो किया और जनता से अपने पक्ष में वोट मांगे.
इस दौरान उन्होंने कहा ये धर्म और अधर्म की लड़ाई है, ये सत्य और असत्य की लड़ाई है, ये दोनों पार्टियां देश को बेवकूफ बना रही हैं.

jjp leader rode show in nuh
महमूद खान, जेजेपी प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि यहां जनता की समस्याओं की कोई भी नेता बात नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि गर्मी में बिजली नहीं आ रही, पानी नहीं आ रहा, कोई भी मुद्दे की बात नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई सत्य की है असत्य के खिलाफ.

बता दें कि महमूद खान ने गुरुवार को सोहना से अपने रोड शो की शुरुआत की और नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका विधानसभा के बीच से यह रोड शो किया.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- महमूद खान ने किया रोड शो के बाद गांवों का दौरा
मेवात के लोग जो जीवन जी रहे हैं , वह जीने लायक नहीं है। गरीबी , ग़ुरबत में लोग जी रहे हैं। भाजपा - कांग्रेस सरकारों ने इस इलाके के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए उनको आज संघर्ष करना पड़ रहा है। आपका भला अपना ही आपके बीच का कोई व्यक्ति कर सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें 13 लाख से अधिक लोग पसंद करते हैं , जिनमें युवाओं की संख्या अच्छी खासी है। मेवात से ही नहीं उन्हें साइबर सिटी जैसे विकसित इलाकों के मतदाताओ के वोट मिलेंगे। अभी भी चुनाव में दो दिन बचे हैं , लिहाजा घर - घर उनके विचारों से लोगों को अवगत कराओ। जेजेपी उम्मीदवार महमूद खान ने बड़कली चौक पर पत्रकारों से बातचीत में उक्त वक्तव्य कहे।
इस लोकसभा चुनाव में फिर कांग्रेस और बीजेपी के नेता झूठी घोषणा और वादों का जाल लेकर दोबारा भोली- भाली जनता को फंसाने का काम करेंगे।लेकिन इस बार जागरूक जनता इनके शब्द जाल में न फँसकर जनहित, ईमानदारी और विकास की नियत रखने वाली जजपा-आप गठबंधन को बहुमत प्रदान कर अन्य पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव पर करारा हमला करते हुए कहा कि दोनों कई दशक तक सत्ता में रहे हैं ,लेकिन इन्होने इलाके के लिए किया क्या है। दोनों नेताओं को बहस के लिए वे खुली चुनौती देते हैं। महमूद खान ने कहा कि इस इलाके को रोजगार की सख्त जरुरत है। शिक्षा - चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरुरत है। जनता से विकास के नाम पर वे वोट की अपील कर रहे हैं। महमूद खान ने कहा कि इस इलाके को नहरी पानी दिलाने की लड़ाई के साथ - साथ शिक्षा - चिकित्सा इत्यादि के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। महमूद खान ने गुरुवार को सोहना से अपने रोड शो की शुरुआत की और नूंह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका विधानसभा के बीच से यह रोड शो बड़कली चौक पर आकर रुका। मतदान में अब चंद घंटे बचे हैं , इसलिए भीषण गर्मी से भी उम्मीदवारों के होंसले पस्त दिखाई नहीं पड़ते।
बाइट;- महमूद खान जेजेपी -आप उम्मीदवार गुरुग्राम
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- महमूद खान ने किया रोड शो के बाद गांवों का दौरा
मेवात के लोग जो जीवन जी रहे हैं , वह जीने लायक नहीं है। गरीबी , ग़ुरबत में लोग जी रहे हैं। भाजपा - कांग्रेस सरकारों ने इस इलाके के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए उनको आज संघर्ष करना पड़ रहा है। आपका भला अपना ही आपके बीच का कोई व्यक्ति कर सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें 13 लाख से अधिक लोग पसंद करते हैं , जिनमें युवाओं की संख्या अच्छी खासी है। मेवात से ही नहीं उन्हें साइबर सिटी जैसे विकसित इलाकों के मतदाताओ के वोट मिलेंगे। अभी भी चुनाव में दो दिन बचे हैं , लिहाजा घर - घर उनके विचारों से लोगों को अवगत कराओ। जेजेपी उम्मीदवार महमूद खान ने बड़कली चौक पर पत्रकारों से बातचीत में उक्त वक्तव्य कहे।
इस लोकसभा चुनाव में फिर कांग्रेस और बीजेपी के नेता झूठी घोषणा और वादों का जाल लेकर दोबारा भोली- भाली जनता को फंसाने का काम करेंगे।लेकिन इस बार जागरूक जनता इनके शब्द जाल में न फँसकर जनहित, ईमानदारी और विकास की नियत रखने वाली जजपा-आप गठबंधन को बहुमत प्रदान कर अन्य पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव पर करारा हमला करते हुए कहा कि दोनों कई दशक तक सत्ता में रहे हैं ,लेकिन इन्होने इलाके के लिए किया क्या है। दोनों नेताओं को बहस के लिए वे खुली चुनौती देते हैं। महमूद खान ने कहा कि इस इलाके को रोजगार की सख्त जरुरत है। शिक्षा - चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरुरत है। जनता से विकास के नाम पर वे वोट की अपील कर रहे हैं। महमूद खान ने कहा कि इस इलाके को नहरी पानी दिलाने की लड़ाई के साथ - साथ शिक्षा - चिकित्सा इत्यादि के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। महमूद खान ने गुरुवार को सोहना से अपने रोड शो की शुरुआत की और नूंह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका विधानसभा के बीच से यह रोड शो बड़कली चौक पर आकर रुका। मतदान में अब चंद घंटे बचे हैं , इसलिए भीषण गर्मी से भी उम्मीदवारों के होंसले पस्त दिखाई नहीं पड़ते।
बाइट;- महमूद खान जेजेपी -आप उम्मीदवार गुरुग्राम
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- महमूद खान ने किया रोड शो के बाद गांवों का दौरा
मेवात के लोग जो जीवन जी रहे हैं , वह जीने लायक नहीं है। गरीबी , ग़ुरबत में लोग जी रहे हैं। भाजपा - कांग्रेस सरकारों ने इस इलाके के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए उनको आज संघर्ष करना पड़ रहा है। आपका भला अपना ही आपके बीच का कोई व्यक्ति कर सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें 13 लाख से अधिक लोग पसंद करते हैं , जिनमें युवाओं की संख्या अच्छी खासी है। मेवात से ही नहीं उन्हें साइबर सिटी जैसे विकसित इलाकों के मतदाताओ के वोट मिलेंगे। अभी भी चुनाव में दो दिन बचे हैं , लिहाजा घर - घर उनके विचारों से लोगों को अवगत कराओ। जेजेपी उम्मीदवार महमूद खान ने बड़कली चौक पर पत्रकारों से बातचीत में उक्त वक्तव्य कहे।
इस लोकसभा चुनाव में फिर कांग्रेस और बीजेपी के नेता झूठी घोषणा और वादों का जाल लेकर दोबारा भोली- भाली जनता को फंसाने का काम करेंगे।लेकिन इस बार जागरूक जनता इनके शब्द जाल में न फँसकर जनहित, ईमानदारी और विकास की नियत रखने वाली जजपा-आप गठबंधन को बहुमत प्रदान कर अन्य पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव पर करारा हमला करते हुए कहा कि दोनों कई दशक तक सत्ता में रहे हैं ,लेकिन इन्होने इलाके के लिए किया क्या है। दोनों नेताओं को बहस के लिए वे खुली चुनौती देते हैं। महमूद खान ने कहा कि इस इलाके को रोजगार की सख्त जरुरत है। शिक्षा - चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरुरत है। जनता से विकास के नाम पर वे वोट की अपील कर रहे हैं। महमूद खान ने कहा कि इस इलाके को नहरी पानी दिलाने की लड़ाई के साथ - साथ शिक्षा - चिकित्सा इत्यादि के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। महमूद खान ने गुरुवार को सोहना से अपने रोड शो की शुरुआत की और नूंह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका विधानसभा के बीच से यह रोड शो बड़कली चौक पर आकर रुका। मतदान में अब चंद घंटे बचे हैं , इसलिए भीषण गर्मी से भी उम्मीदवारों के होंसले पस्त दिखाई नहीं पड़ते।
बाइट;- महमूद खान जेजेपी -आप उम्मीदवार गुरुग्राम
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Last Updated : May 10, 2019, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.