नूंह: नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं. आज दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. हरियाणा के होम सेक्रेटरी ने 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को दोबारा नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने का आह्वान किया है. हिंदू संगठनों इस कॉल को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.
शुक्रवार को जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सिफारिश की थी कि जिले में 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाए. जिला उपायुक्त द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि सर्वजातीय हिंदू महापंचायत ने फैसला किया है कि वो 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा निकालेंगे. जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर इंटरनेट के जरिए पाबंदी लगाई जा सके.
डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने पत्र में कहा था कि यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का कोई भ्रामक संदेश नहीं फैले, लोग अफवाहों से बचे रहे और शरारती तत्व जिले में शांति व्यवस्था को नहीं बिगाड़ सके. इसके लिए जिले की इंटरनेट सेवा को बंद किया जाना चाहिए. डीसी ने 25 से अगस्त 29 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाने की मांग की थी. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने 26 से 28 अगस्त तक नूंह में इंटरनेट बैन करने का फैसला किया.
बता दें कि 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. जिसकी वजह से ये यात्रा अधूरी रह गई थी. इसे पूरा करने के लिए हिंदू संगठनों ने फिर से यात्रा करने का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को ये यात्रा नूंह में निकाली गई थी. उस दौरान दो गुट आमने-सामने हो गए. जिसके बाद जिले में हिंसा फैल गई.
नूंह हिंसा में 50 से वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस हिंसा में दो होमगार्ड के जवान समेत 6 लोगों की मौत हुई. 60 से ज्यादा लोग हिंसा में घायल हुए. हिंसा की ये आग हरियाणा के कई जिलों में फैली थी. जिसको देखते हुए करीब 6 जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई. वहीं नूंह में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. बाद में ठीक होते हालात के बाद नूंह में इंटरनेट सेवा को फिर से चालू कर दिया गया.