ETV Bharat / state

नूंह में फिर तनाव की आशंका, तीन दिन के लिए मोबाइल नेट बंद, 28 को यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हिन्दू संगठन

हरियाणा के नूंह जिले में हिंदू संगठनों की तरफ से 28 अगस्त को ब्रजमंड्ल यात्रा निकालने का ऐलान किया है. यात्रा को देखते हुए नूंह के डीसी ने सरकार से इंटरनेट पर पाबंदी लगाने की सिफारिश की थी. जिसके बाद सरकार ने 26 से 28 अगस्त तक इंटरनेट पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है.

brajmandal yatra in nuh
brajmandal yatra in nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Aug 26, 2023, 11:54 AM IST

नूंह: नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं. आज दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. हरियाणा के होम सेक्रेटरी ने 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को दोबारा नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने का आह्वान किया है. हिंदू संगठनों इस कॉल को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence Update: नूंह हिंसा के आरोपी को पकड़ने सिंगार गांव पहुंची पुलिस पर पथराव, 3 पुलिसकर्मी घायल, 9 लोग गिरफ्तार

शुक्रवार को जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सिफारिश की थी कि जिले में 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाए. जिला उपायुक्त द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि सर्वजातीय हिंदू महापंचायत ने फैसला किया है कि वो 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा निकालेंगे. जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर इंटरनेट के जरिए पाबंदी लगाई जा सके.

brajmandal yatra in nuh
नूंह में तीन दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने पत्र में कहा था कि यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का कोई भ्रामक संदेश नहीं फैले, लोग अफवाहों से बचे रहे और शरारती तत्व जिले में शांति व्यवस्था को नहीं बिगाड़ सके. इसके लिए जिले की इंटरनेट सेवा को बंद किया जाना चाहिए. डीसी ने 25 से अगस्त 29 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाने की मांग की थी. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने 26 से 28 अगस्त तक नूंह में इंटरनेट बैन करने का फैसला किया.

बता दें कि 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. जिसकी वजह से ये यात्रा अधूरी रह गई थी. इसे पूरा करने के लिए हिंदू संगठनों ने फिर से यात्रा करने का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को ये यात्रा नूंह में निकाली गई थी. उस दौरान दो गुट आमने-सामने हो गए. जिसके बाद जिले में हिंसा फैल गई.

ये भी पढ़ें- सर्वजाति महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने वालों पर FIR, 2 समुदायों के बीच नफरत फैलान का आरोप

नूंह हिंसा में 50 से वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस हिंसा में दो होमगार्ड के जवान समेत 6 लोगों की मौत हुई. 60 से ज्यादा लोग हिंसा में घायल हुए. हिंसा की ये आग हरियाणा के कई जिलों में फैली थी. जिसको देखते हुए करीब 6 जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई. वहीं नूंह में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. बाद में ठीक होते हालात के बाद नूंह में इंटरनेट सेवा को फिर से चालू कर दिया गया.

नूंह: नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं. आज दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. हरियाणा के होम सेक्रेटरी ने 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को दोबारा नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने का आह्वान किया है. हिंदू संगठनों इस कॉल को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence Update: नूंह हिंसा के आरोपी को पकड़ने सिंगार गांव पहुंची पुलिस पर पथराव, 3 पुलिसकर्मी घायल, 9 लोग गिरफ्तार

शुक्रवार को जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सिफारिश की थी कि जिले में 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाए. जिला उपायुक्त द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि सर्वजातीय हिंदू महापंचायत ने फैसला किया है कि वो 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा निकालेंगे. जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर इंटरनेट के जरिए पाबंदी लगाई जा सके.

brajmandal yatra in nuh
नूंह में तीन दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने पत्र में कहा था कि यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का कोई भ्रामक संदेश नहीं फैले, लोग अफवाहों से बचे रहे और शरारती तत्व जिले में शांति व्यवस्था को नहीं बिगाड़ सके. इसके लिए जिले की इंटरनेट सेवा को बंद किया जाना चाहिए. डीसी ने 25 से अगस्त 29 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाने की मांग की थी. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने 26 से 28 अगस्त तक नूंह में इंटरनेट बैन करने का फैसला किया.

बता दें कि 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. जिसकी वजह से ये यात्रा अधूरी रह गई थी. इसे पूरा करने के लिए हिंदू संगठनों ने फिर से यात्रा करने का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को ये यात्रा नूंह में निकाली गई थी. उस दौरान दो गुट आमने-सामने हो गए. जिसके बाद जिले में हिंसा फैल गई.

ये भी पढ़ें- सर्वजाति महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने वालों पर FIR, 2 समुदायों के बीच नफरत फैलान का आरोप

नूंह हिंसा में 50 से वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस हिंसा में दो होमगार्ड के जवान समेत 6 लोगों की मौत हुई. 60 से ज्यादा लोग हिंसा में घायल हुए. हिंसा की ये आग हरियाणा के कई जिलों में फैली थी. जिसको देखते हुए करीब 6 जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई. वहीं नूंह में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. बाद में ठीक होते हालात के बाद नूंह में इंटरनेट सेवा को फिर से चालू कर दिया गया.

Last Updated : Aug 26, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.