नूंह: हरियाणा-राजस्थान किसान मोर्चा के बैनर तले सुनहेड़ा बॉर्डर पर पिछले करीब 18 दिनों से तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों को समर्थन देने के लिए शुक्रवार को पुन्हाना विधानसभा से इनेलो के प्रत्याशी रहे सुभान खान धरना स्थल पर पहुंचे.
इस दौरान इनेलो नेता सुभान खान ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून केंद्र सरकार रद्द नहीं करती, तब तक किसानों का आंदोलन इसी तरह से बरकरार रहेगा. इनेलो का पूरा समर्थन किसानों के साथ है. खुद अभय चौटाला किसानों को समर्थन देने दिल्ली बॉर्डर गए हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी रच रही किसान आंदोलन को खत्म करने की साजिश, जल्द होगा पर्दाफाश: सतपाल सांगवान
इसके अलावा शुक्रवार को सुनहेड़ा बॉर्डर पर किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए किसान नेता देवी दयाल सैनी भी पहुंचे और उन्होंने किसानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जब तक यहीं पर डटे रहना है जब तक किसानों की मांगें केंद्र सरकार मान नहीं लेती.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के बावजूद भी सुनहेड़ा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. लगातार राजनीतिक दलों के साथ-साथ किसान नेताओं का समर्थन मिलने के साथ-साथ हरियाणा तथा राजस्थान राज्य के किसानों का सहयोग बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- टिकैत के आंसुओं ने किसान किए एकजुट, दिल्ली के लिए निकले सैकड़ों ट्रैक्टर