ETV Bharat / state

नूंह पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, भारी मात्रा में हथियार बरामद - Haryana Hindi latest news

नूंह पुलिस ने अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने के पूरे नेटवर्क (Weapon supplier arrested in Nuh) का खुलासा किया है. पुलिस ने इन हथियार तस्करों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.

Weapon supplier arrested in Nuh
नूंह पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 5:31 PM IST

नूंह: नूंह पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. नूंह पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से 7 देशी पिस्टल, 7 मैगजीन और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को पुलिस रिमांड पर लिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है.


पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि एमपी के बुरहानपुर निवासी अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गुरुदेव सिंह बरनाला को गिरफ्तार कर पुलिस ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. जिसकी निशानदेही पर अपराध शाखा तावडू की पुलिस टीम ने 31 मई को बुरहानपुर जिले के गांव पचोरी के जंगल में छापामारा था. यहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से 7 अवैध देशी पिस्टल, 7 मैगजीन व अवैध हथियार बनाने का सामान जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: पलवल में अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 12 देसी पिस्तौल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद



उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 20 सितंबर को उपनिरीक्षक विजयपाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. इस दौरान होडल-पुन्हाना रोड पर उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आसिफ पुत्र आशु उर्फ आस मोहमद निवासी बिछौर अपने पास अवैध पिस्टल रखता है और देशी पिस्टलों को बेचने के लिये अपने घर से कहीं जाएगा. इस सूचना पर दबिश देकर पुलिस टीम ने आसिफ को गिरफ्तार कर लिया. आसिफ की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद हुई.

नूंह में अवैध हथियार रखने को लेकर आरोपी के खिलाफ थाना बिछौर में केस दर्ज कर आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी आसिफ की जानकारी पर पुलिस ने उसके सहयोगी सहनवाज उर्फ सैनी निवासी सिरौली नगंला जिला मथुरा (यूपी) को 19 मई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सहनवाज उर्फ सैनी से पूछताछ करने पर पुलिस को गुरुदेव सिंह बरनाला के बारे में जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: 3 दिन में 28 अवैध हथियार बरामद, 2 अवैध हथियार फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ और 6 गिरफ्तार

हथियार तस्कर गुरुदेव सिंह बरनाला को पुलिस ने 23 मई को धर दबोचा. आरोपी के पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 14 अवैध देशी पिस्टल व 14 मैगजीन बरामद की गई. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी गुरुदेव सिंह को 27 मई को कोर्ट में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. इस दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव पचोरी जिला बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) के जंगल से एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है.

यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का सामान जब्त किया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है ताकि नूंह में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके. उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में यह अवैध फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा तावडू के प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू व उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है.

नूंह: नूंह पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. नूंह पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से 7 देशी पिस्टल, 7 मैगजीन और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को पुलिस रिमांड पर लिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है.


पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि एमपी के बुरहानपुर निवासी अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गुरुदेव सिंह बरनाला को गिरफ्तार कर पुलिस ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. जिसकी निशानदेही पर अपराध शाखा तावडू की पुलिस टीम ने 31 मई को बुरहानपुर जिले के गांव पचोरी के जंगल में छापामारा था. यहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से 7 अवैध देशी पिस्टल, 7 मैगजीन व अवैध हथियार बनाने का सामान जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: पलवल में अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 12 देसी पिस्तौल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद



उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 20 सितंबर को उपनिरीक्षक विजयपाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. इस दौरान होडल-पुन्हाना रोड पर उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आसिफ पुत्र आशु उर्फ आस मोहमद निवासी बिछौर अपने पास अवैध पिस्टल रखता है और देशी पिस्टलों को बेचने के लिये अपने घर से कहीं जाएगा. इस सूचना पर दबिश देकर पुलिस टीम ने आसिफ को गिरफ्तार कर लिया. आसिफ की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद हुई.

नूंह में अवैध हथियार रखने को लेकर आरोपी के खिलाफ थाना बिछौर में केस दर्ज कर आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी आसिफ की जानकारी पर पुलिस ने उसके सहयोगी सहनवाज उर्फ सैनी निवासी सिरौली नगंला जिला मथुरा (यूपी) को 19 मई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सहनवाज उर्फ सैनी से पूछताछ करने पर पुलिस को गुरुदेव सिंह बरनाला के बारे में जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: 3 दिन में 28 अवैध हथियार बरामद, 2 अवैध हथियार फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ और 6 गिरफ्तार

हथियार तस्कर गुरुदेव सिंह बरनाला को पुलिस ने 23 मई को धर दबोचा. आरोपी के पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 14 अवैध देशी पिस्टल व 14 मैगजीन बरामद की गई. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी गुरुदेव सिंह को 27 मई को कोर्ट में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. इस दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव पचोरी जिला बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) के जंगल से एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है.

यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का सामान जब्त किया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है ताकि नूंह में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके. उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में यह अवैध फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा तावडू के प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू व उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.