नूंह: पिनगवां पुलिस ने दहेज के लोभी पति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एक बच्चे का पिता दहेज का लोभी अब अपनी सही जगह हवालात पहुंच चुका है. पुलिस को अब कुछ महिलाओं सहित बाकि बचे आरोपियों की तलाश है. जिनको पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
पीड़ित परिवार मामले को ट्रिपल तलाक से भी जोड़ रहा है, लेकिन पुलिस ने दहेज़ की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. दरअसल विवाद ट्रिपल तलाक बिल के आने से पहले का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक दाऊद पुत्र इशाक निवासी हिंगनपुर ने अपनी लड़की राशिदा की शादी मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार सहरुन निवासी फरदड़ी के साथ गत 25 मई 2016 को की थी. शादी में लड़की के घर वालों ने बाइक, डेढ़ लाख की नकदी, सोने-चांदी के गहने दिए थे, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे खुश नहीं थे. जिसको लेकर अकसर लड़की से मारपीट की जाती थी. इसी दौरान राशिदा एक बच्चे की मां भी बनी, लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते में कोई सुधार नहीं आया.
ये भी पढ़े- गुरुग्राम में हनी ट्रैप का मामला: युवती ने वर्कशॉप संचालक को प्रेमजाल में फंसाया
पति सहित सात लोगों पर मामला दर्ज
सहरुन जो पुन्हाना में दुकान चलाता है. लड़की पक्ष के लोगों का आरोप है कि सहरुन ने उन्हें राजीनामा के लिए गत 13 सितंबर को पुन्हाना बुलाया और तीन तलाक दे दिया. पिनगवां पुलिस ने धारा 323, 406 , 498 ए , 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. मुकदमे में सहरुन के अलावा उसके परिजन और रिशतेदारों सहित कुल 7 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी सहरुन आ चुका है, जिसे अदालत में पेश करने की तैयारी चल रही है. साथ ही पुलिस बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है.