नूंह: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश कुछ लोगों के लिए आफत बनकर बरसी है. नूंह जिले के सबसे बड़े सिंगारां में शुक्रवार देर रात हुई तेज बरसात (Heavy Rain In Nuh) में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया (Nuh House Collapsed In Rain). मकान गिरने से मलबे में दबकर एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. रात करीब 3 बजे भारी बारिश के कारण ये हादसा हुआ जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
मिली जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय साहिबा और 20 वर्षीय जाहिद की मलबे में दबकर मौत हुई है. जबकि परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं मकान गिरने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पड़ोसियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज बारिश की वजह से अचानक ये मकान गिर गया. रात 3 बजे बहुत तेज आवाज आई जिसके बाद उन्होंने बाहर जाकर देखा तो ये 2 मंजिला मकान गिर चुका था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में भारी बारिश से भरभरा कर गिरा मकान का हिस्सा, देखें वीडियो
पड़ोसियों ने कहा कि तेज बारिश की वजह से मलबा हटाने में काफी समस्या हो ही थी और जब घायलों को बाहर निकाला गया तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस और अन्य विभागों को जानकारी दे दी गई थी जिन्होंने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वहीं इस हादसे के बाद सिंगार गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.