नूंह: फिरोजपुर झिरका में अंतर-धार्मिक विवाह के बाद एक समुदाय के लोगों द्वारा की गई दबंगई को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. हाई कोर्ट में अगले सप्ताह इस पर सुनवाई होगी.
बता दें, समाजसेवी एडवोकेट रमजान चौधरी ने ये जनहित याचिका दायर की है. हाईकोर्ट के वकील तालीम हुसैन ने ये याचिका डाली है, जिसको हाईकोर्ट में मंजूर कर लिया है. याचिकाकर्ता रमजान चौधरी एडवोकेट ने पत्रकारवार्ता कर कहा कि फिरोजपुर झिरका अंतर-धार्मिक विवाह मामले के बाद उपजे विवाद में एक समुदाय के लोगों ने बाजार बंद, धरना - प्रदर्शन, रोड जाम, पत्रकारों पर जानलेवा हमला, पुलिस पर हमला, हिन्दू महापंचायत भड़काऊ भाषण इत्यादि सब कुछ हुआ. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन ने इनसब पर सख्ती नहीं दिखाई और सिर्फ एक पक्ष के लोगों पर कार्रवाई हुई है. इसी को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसपर हाईकोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगा.
आपको बता दें कि नूंह के फिरोजपुर झिरका में कुछ दिन पहले एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया था. मामला दो समुदाय होने के कारण शहर में जमकर बवाल मचा था.