नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा है. बीजेपी की स्टार प्रचारक और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी नूंह के पुन्हाना से बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची. यहा हेमा मालिनी को करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करना था, लेकिन ज्याद भीड़ होने की वजह से रोड जाम हो गया, जिस वजह से उन्होंने सिर्फ 2 किलोमीटर का ही रोड शो पिनगवां कस्वे से पुन्हाना शहर तक किया.
जाम और भीड़ की स्थिति होने की वजह से हेमा मालिनी को वापस हेलीपैड पर आना पड़ा. उसके बाद हेमा मालिनी ने अगले कार्यक्रम के लिए महेंद्रगढ़ उड़ान भरी. यहां मीडिया से बात करते हेमा मालिनी ने कहा कि जनता का अपार जनसमर्थ नौक्षम चौधरी को मिल रहा है. नौक्षम की जीत निश्चित है.
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को देखने के लिए पिनगवां कस्बे से लेकर पुन्हाना शहर में भारी भीड़ पहुंची. हेमा मालिनी को बिजली घर उतरकर पहले पिनगवां कस्बे की अनाज मंडी में पहुंचना था और उसके बाद उनका रोड शो पिनगवां से पुन्हाना करीब दस किलोमीटर होना था, लेकिन इंतजाम की कमी के चलते हेमा मालिनी के हजारों प्रशंसक उन्हें करीब से देखने से वंचित रह गए.
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस में 91% प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, बीजेपी दूसरे और जेजेपी तीसरे स्थान पर
21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.