ETV Bharat / state

बीजेपी की 'लंदन रिटर्न' उम्मीदवार के लिए 'ड्रीम गर्ल' ने किया रोड शो

बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी नूंह में प्रचार करने पहुंची. यहां हेमा मालिनी ने बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम के लिए रोड शो कर लोगों से वोट की अपील की.

hema malini election campaign in nuh
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 6:06 PM IST

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा है. बीजेपी की स्टार प्रचारक और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी नूंह के पुन्हाना से बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची. यहा हेमा मालिनी को करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करना था, लेकिन ज्याद भीड़ होने की वजह से रोड जाम हो गया, जिस वजह से उन्होंने सिर्फ 2 किलोमीटर का ही रोड शो पिनगवां कस्वे से पुन्हाना शहर तक किया.

जाम और भीड़ की स्थिति होने की वजह से हेमा मालिनी को वापस हेलीपैड पर आना पड़ा. उसके बाद हेमा मालिनी ने अगले कार्यक्रम के लिए महेंद्रगढ़ उड़ान भरी. यहां मीडिया से बात करते हेमा मालिनी ने कहा कि जनता का अपार जनसमर्थ नौक्षम चौधरी को मिल रहा है. नौक्षम की जीत निश्चित है.

पुन्हांना में हेमा मालिनी का रोड शो

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को देखने के लिए पिनगवां कस्बे से लेकर पुन्हाना शहर में भारी भीड़ पहुंची. हेमा मालिनी को बिजली घर उतरकर पहले पिनगवां कस्बे की अनाज मंडी में पहुंचना था और उसके बाद उनका रोड शो पिनगवां से पुन्हाना करीब दस किलोमीटर होना था, लेकिन इंतजाम की कमी के चलते हेमा मालिनी के हजारों प्रशंसक उन्हें करीब से देखने से वंचित रह गए.

ये भी पढ़ें:-कांग्रेस में 91% प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, बीजेपी दूसरे और जेजेपी तीसरे स्थान पर

21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा है. बीजेपी की स्टार प्रचारक और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी नूंह के पुन्हाना से बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची. यहा हेमा मालिनी को करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करना था, लेकिन ज्याद भीड़ होने की वजह से रोड जाम हो गया, जिस वजह से उन्होंने सिर्फ 2 किलोमीटर का ही रोड शो पिनगवां कस्वे से पुन्हाना शहर तक किया.

जाम और भीड़ की स्थिति होने की वजह से हेमा मालिनी को वापस हेलीपैड पर आना पड़ा. उसके बाद हेमा मालिनी ने अगले कार्यक्रम के लिए महेंद्रगढ़ उड़ान भरी. यहां मीडिया से बात करते हेमा मालिनी ने कहा कि जनता का अपार जनसमर्थ नौक्षम चौधरी को मिल रहा है. नौक्षम की जीत निश्चित है.

पुन्हांना में हेमा मालिनी का रोड शो

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को देखने के लिए पिनगवां कस्बे से लेकर पुन्हाना शहर में भारी भीड़ पहुंची. हेमा मालिनी को बिजली घर उतरकर पहले पिनगवां कस्बे की अनाज मंडी में पहुंचना था और उसके बाद उनका रोड शो पिनगवां से पुन्हाना करीब दस किलोमीटर होना था, लेकिन इंतजाम की कमी के चलते हेमा मालिनी के हजारों प्रशंसक उन्हें करीब से देखने से वंचित रह गए.

ये भी पढ़ें:-कांग्रेस में 91% प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, बीजेपी दूसरे और जेजेपी तीसरे स्थान पर

21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- हेमा मालिनी पहुंची नॉक्षम के लिए वोट मांगने
मथुरा लोकसभा से सांसद एवं देश की जानी - मानी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पुन्हाना से भाजपा उम्मीदवार विलायत से पढ़ कर लौटी नॉक्षम चौधरी के लिए रोड शो कर जनता से वोट की अपील की । हेमा मालिनी का रोड शो पिनगवां कस्बे से पुन्हाना शहर तक तकरीबन 10 किलोमीटर होना था , लेकिन भीड़ व जाम के चलते यह रोड से महज 2 किलोमीटर तक सिमट कर रह गया । बिजली घर पिनगवां से शाह चोखा गांव तक उनका काफिला जा सका ।आखिरकार जाम और भीड़ की स्थिति को भांपते हुए हेमा मालिनी को वापस हेलीपैड पर आना पड़ा और उन्होंने अगले कार्यक्रम महेंद्रगढ़ के लिए उड़ान भर दी । हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जनता का अपार जनसमर्थन देखकर नॉक्षम चौधरी की जीत निश्चित नजर आ रही है । उनके लिए उन्होंने रोड शो कर जनता से वोट की अपील की है , वहीं भाजपा उम्मीदवार चौधरी ने कहा कि उनके प्रचार में देश की जानी - मानी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने रोड शो किया है और जनता से वोट की अपील की है । जिस तरह जनता हेमा मालिनी को देखने और सुनने के लिए पहुंची है , उससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी पुन्हाना से भारी मतों से जीत दर्ज कर रही है । हेमा मालिनी ने रोड शो कंपलीट नहीं होने पर कहीं ना कहीं मायूसी दर्शाते हुए कहा कि रोड शो पूरा नहीं हो सका , लेकिन जितना हुआ उससे भाजपा के पक्ष में माहौल बना है।
उड़नखटोले में खाया खाना - ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने पिनगवां पावर हाउस के मैदान में बनाये गए हेलीपैड पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात की। हेमा मालिनी ने हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद राहत की सांस ली। उन्होंने घर से लाये हुए खाने का जायका लिया। करीब डेढ़ बजे हेमा मालिनी पिनगवां बिजली घर उड़नखटोले से पहुंची और करीब 3 बजकर 7 मिनट पर वे वापस लौट गई।
पिनगवां - पुन्हाना में लोग करते रहे इंतजार :-
मथुरा सांसद हेमा मालिनी को देखने के लिए पिनगवां कस्बे से लेकर पुन्हाना शहर में भारी भीड़ पहुंची हुई थी। हेमा मालिनी को बिजली घर उतरकर पहले पिनगवां कस्बे में अनाज मंडी में पहुंचना था और उसके बाद उनका रोड शो पिनगवां से पुन्हाना करीब दस किलोमीटर होना था, लेकिन बदइंतजामी के चलते हेमा मालिनी के हजारों प्रशंसक उन्हें करीब से देखने के अलावा सुनने से वंचित रह गए।
नॉक्षम दिखी नाराज :- सांसद हेमा मालिनी के कार्यक्रम में सुरक्षा से लेकर रोड शो की बदइंतजामी से भाजपा उम्मीदवार नॉक्षम बेहद नाराज दिखाई दी।उन्होंने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए भीड़ को खुद रोकने का काम किया।
बाइट : हेमा मालिनी सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री
बाइट :- नॉक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार
संवाददाता कासिम खान नूह मेवातBody:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- हेमा मालिनी पहुंची नॉक्षम के लिए वोट मांगने
मथुरा लोकसभा से सांसद एवं देश की जानी - मानी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पुन्हाना से भाजपा उम्मीदवार विलायत से पढ़ कर लौटी नॉक्षम चौधरी के लिए रोड शो कर जनता से वोट की अपील की । हेमा मालिनी का रोड शो पिनगवां कस्बे से पुन्हाना शहर तक तकरीबन 10 किलोमीटर होना था , लेकिन भीड़ व जाम के चलते यह रोड से महज 2 किलोमीटर तक सिमट कर रह गया । बिजली घर पिनगवां से शाह चोखा गांव तक उनका काफिला जा सका ।आखिरकार जाम और भीड़ की स्थिति को भांपते हुए हेमा मालिनी को वापस हेलीपैड पर आना पड़ा और उन्होंने अगले कार्यक्रम महेंद्रगढ़ के लिए उड़ान भर दी । हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जनता का अपार जनसमर्थन देखकर नॉक्षम चौधरी की जीत निश्चित नजर आ रही है । उनके लिए उन्होंने रोड शो कर जनता से वोट की अपील की है , वहीं भाजपा उम्मीदवार चौधरी ने कहा कि उनके प्रचार में देश की जानी - मानी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने रोड शो किया है और जनता से वोट की अपील की है । जिस तरह जनता हेमा मालिनी को देखने और सुनने के लिए पहुंची है , उससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी पुन्हाना से भारी मतों से जीत दर्ज कर रही है । हेमा मालिनी ने रोड शो कंपलीट नहीं होने पर कहीं ना कहीं मायूसी दर्शाते हुए कहा कि रोड शो पूरा नहीं हो सका , लेकिन जितना हुआ उससे भाजपा के पक्ष में माहौल बना है।
उड़नखटोले में खाया खाना - ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने पिनगवां पावर हाउस के मैदान में बनाये गए हेलीपैड पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात की। हेमा मालिनी ने हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद राहत की सांस ली। उन्होंने घर से लाये हुए खाने का जायका लिया। करीब डेढ़ बजे हेमा मालिनी पिनगवां बिजली घर उड़नखटोले से पहुंची और करीब 3 बजकर 7 मिनट पर वे वापस लौट गई।
पिनगवां - पुन्हाना में लोग करते रहे इंतजार :-
मथुरा सांसद हेमा मालिनी को देखने के लिए पिनगवां कस्बे से लेकर पुन्हाना शहर में भारी भीड़ पहुंची हुई थी। हेमा मालिनी को बिजली घर उतरकर पहले पिनगवां कस्बे में अनाज मंडी में पहुंचना था और उसके बाद उनका रोड शो पिनगवां से पुन्हाना करीब दस किलोमीटर होना था, लेकिन बदइंतजामी के चलते हेमा मालिनी के हजारों प्रशंसक उन्हें करीब से देखने के अलावा सुनने से वंचित रह गए।
नॉक्षम दिखी नाराज :- सांसद हेमा मालिनी के कार्यक्रम में सुरक्षा से लेकर रोड शो की बदइंतजामी से भाजपा उम्मीदवार नॉक्षम बेहद नाराज दिखाई दी।उन्होंने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए भीड़ को खुद रोकने का काम किया।
बाइट : हेमा मालिनी सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री
बाइट :- नॉक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार
संवाददाता कासिम खान नूह मेवातConclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- हेमा मालिनी पहुंची नॉक्षम के लिए वोट मांगने
मथुरा लोकसभा से सांसद एवं देश की जानी - मानी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पुन्हाना से भाजपा उम्मीदवार विलायत से पढ़ कर लौटी नॉक्षम चौधरी के लिए रोड शो कर जनता से वोट की अपील की । हेमा मालिनी का रोड शो पिनगवां कस्बे से पुन्हाना शहर तक तकरीबन 10 किलोमीटर होना था , लेकिन भीड़ व जाम के चलते यह रोड से महज 2 किलोमीटर तक सिमट कर रह गया । बिजली घर पिनगवां से शाह चोखा गांव तक उनका काफिला जा सका ।आखिरकार जाम और भीड़ की स्थिति को भांपते हुए हेमा मालिनी को वापस हेलीपैड पर आना पड़ा और उन्होंने अगले कार्यक्रम महेंद्रगढ़ के लिए उड़ान भर दी । हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जनता का अपार जनसमर्थन देखकर नॉक्षम चौधरी की जीत निश्चित नजर आ रही है । उनके लिए उन्होंने रोड शो कर जनता से वोट की अपील की है , वहीं भाजपा उम्मीदवार चौधरी ने कहा कि उनके प्रचार में देश की जानी - मानी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने रोड शो किया है और जनता से वोट की अपील की है । जिस तरह जनता हेमा मालिनी को देखने और सुनने के लिए पहुंची है , उससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी पुन्हाना से भारी मतों से जीत दर्ज कर रही है । हेमा मालिनी ने रोड शो कंपलीट नहीं होने पर कहीं ना कहीं मायूसी दर्शाते हुए कहा कि रोड शो पूरा नहीं हो सका , लेकिन जितना हुआ उससे भाजपा के पक्ष में माहौल बना है।
उड़नखटोले में खाया खाना - ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने पिनगवां पावर हाउस के मैदान में बनाये गए हेलीपैड पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात की। हेमा मालिनी ने हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद राहत की सांस ली। उन्होंने घर से लाये हुए खाने का जायका लिया। करीब डेढ़ बजे हेमा मालिनी पिनगवां बिजली घर उड़नखटोले से पहुंची और करीब 3 बजकर 7 मिनट पर वे वापस लौट गई।
पिनगवां - पुन्हाना में लोग करते रहे इंतजार :-
मथुरा सांसद हेमा मालिनी को देखने के लिए पिनगवां कस्बे से लेकर पुन्हाना शहर में भारी भीड़ पहुंची हुई थी। हेमा मालिनी को बिजली घर उतरकर पहले पिनगवां कस्बे में अनाज मंडी में पहुंचना था और उसके बाद उनका रोड शो पिनगवां से पुन्हाना करीब दस किलोमीटर होना था, लेकिन बदइंतजामी के चलते हेमा मालिनी के हजारों प्रशंसक उन्हें करीब से देखने के अलावा सुनने से वंचित रह गए।
नॉक्षम दिखी नाराज :- सांसद हेमा मालिनी के कार्यक्रम में सुरक्षा से लेकर रोड शो की बदइंतजामी से भाजपा उम्मीदवार नॉक्षम बेहद नाराज दिखाई दी।उन्होंने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए भीड़ को खुद रोकने का काम किया।
बाइट : हेमा मालिनी सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री
बाइट :- नॉक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.