ETV Bharat / state

जाख गांव में बूथ न होने पर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी - Nuh Gram Panchayat Gangwani

नूंह में बूथ परिवर्तन (Booth Change in Nuh) होने से जिले के जाख गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीण मतदाताओं का कहना है कि अगर बूथ उनके गांव में नहीं बनाया गया तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

Villagers of Jakh village Nuh protest
Villagers of Jakh village Nuh protest
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:58 AM IST

नूंह: ग्राम पंचायत गंगवानी में शामिल जाख गांव के ग्रामीण (Nuh Gram Panchayat Gangwani) इन दिनों बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. उनकी परेशानी की वजह गांव का बूथ बदल जाना है. गंगवानी ग्राम पंचायत में गंगवानी, जाख और पापड़ी गांव लगते हैं. जाख गांव का बूथ पहले पड़ोस के गांव गंगवानी में होता था, लेकिन इस बार के चुनाव में बूथ पापड़ी गांव में बदल दिया गया है, जो जाख गांव से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर पड़ता है. इससे मतदाताओं को बूथ तक आने-जाने में जोखिम उठाना पड़ सकता (Villagers of Jakh village Nuh protest) है.

Villagers of Jakh village Nuh protest
नूंह में बूथ परिवर्तन

जाख गांव के तकरीबन 400 से 500 मतदाताओं ने बूथ बदले जाने का आरोप लगाया है. बूथ बदलवाने का आरोप गांव के ही एक सरपंच उम्मीदवार पर लगा (Booth Change in Nuh) है. जाख गांव के लोगों ने दो टूक कहा है कि वह इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी और उनके खंड में चुनाव अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर शिकायत करेंगे.

यह भी पढ़ें-हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तारीखों का ऐलान, बचे चार जिलों में 22 और 25 नवंबर को मतदान

विरोध करते हुए ग्रामीण मतदाताओं ने कहा कि अगर इसके बावजूद भी जाख गांव का बूथ गंगवानी गांव में नहीं रखा गया तो इस बार वह मतदान का बहिष्कार भी कर सकते हैं. जाख गांव के मतदाताओं की इस घोषणा ने जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है. हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) में अब चंद दिन रह गए हैं. अब देखना यह है कि इस समस्या का समाधान जिला प्रशासन के अधिकारी किस तरह निकाल पाते हैं. गांव के लोगों में प्रशासन के इस कदम से भारी नाराजगी देखने को मिल रही (Villagers protest in Jakh village Nuh) है.

नूंह: ग्राम पंचायत गंगवानी में शामिल जाख गांव के ग्रामीण (Nuh Gram Panchayat Gangwani) इन दिनों बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. उनकी परेशानी की वजह गांव का बूथ बदल जाना है. गंगवानी ग्राम पंचायत में गंगवानी, जाख और पापड़ी गांव लगते हैं. जाख गांव का बूथ पहले पड़ोस के गांव गंगवानी में होता था, लेकिन इस बार के चुनाव में बूथ पापड़ी गांव में बदल दिया गया है, जो जाख गांव से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर पड़ता है. इससे मतदाताओं को बूथ तक आने-जाने में जोखिम उठाना पड़ सकता (Villagers of Jakh village Nuh protest) है.

Villagers of Jakh village Nuh protest
नूंह में बूथ परिवर्तन

जाख गांव के तकरीबन 400 से 500 मतदाताओं ने बूथ बदले जाने का आरोप लगाया है. बूथ बदलवाने का आरोप गांव के ही एक सरपंच उम्मीदवार पर लगा (Booth Change in Nuh) है. जाख गांव के लोगों ने दो टूक कहा है कि वह इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी और उनके खंड में चुनाव अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर शिकायत करेंगे.

यह भी पढ़ें-हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तारीखों का ऐलान, बचे चार जिलों में 22 और 25 नवंबर को मतदान

विरोध करते हुए ग्रामीण मतदाताओं ने कहा कि अगर इसके बावजूद भी जाख गांव का बूथ गंगवानी गांव में नहीं रखा गया तो इस बार वह मतदान का बहिष्कार भी कर सकते हैं. जाख गांव के मतदाताओं की इस घोषणा ने जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है. हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) में अब चंद दिन रह गए हैं. अब देखना यह है कि इस समस्या का समाधान जिला प्रशासन के अधिकारी किस तरह निकाल पाते हैं. गांव के लोगों में प्रशासन के इस कदम से भारी नाराजगी देखने को मिल रही (Villagers protest in Jakh village Nuh) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.