ETV Bharat / state

Nuh Violence Update: 28 अगस्त को नूंह के नलहरेश्वर शिव मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा स्थगित- सूत्र - braj mandal yatra in nuh

नूंह में हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन के द्वारा लगातार क्षेत्र में शांति बहाली के प्रयास किए जा  रहे हैं. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए एसपी और डीसी सर्व समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर का बैठक कर चुके हैं. इसी बीच सूत्रों के अनुसार 28 अगस्त को नूंह के नलहरेश्वर शिव मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. (Shobha Yatra postponed in Nuh)

Shobha Yatra postponed in Nuh
नूंह में शोभायात्रा स्थगित
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2023, 7:07 AM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति बहाली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. नूंह में फिर से हिंसा की चंगारी ना भड़के इसको लेकर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. संदिग्धों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. वहीं, इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि आगामी 28 अगस्त को नूंह शहर के नजदीक नलहरेश्वर शिव मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. आईटीसी ग्रैंड भारत होटल सराय गांव में जी- 20 सम्मेलन के साथ-साथ जिले में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी इस यात्रा के लिए अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: नूंह में बुलडोजर के शिकार 70 % मुस्लिम तो 30 % हिन्दू भी, हाईकोर्ट में बोली सरकार

बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हिंसक घटना में 60 से अधिक लोग घायल हुए थे. नूंह में हिंसा के बाद प्रदेश के कई और जिलों में हिंसा की चिंगारी भड़की थी. ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए धारा- 144 लागू किया गया था. नूंह जिला समेत कुछ और जिलों के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था. फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है, शायद यही वजह है कि पुलिस ने 28 अगस्त को निकलने वाली शोभायात्रा के लिए अनुमति नहीं दी है.

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका और नल्हड़ गांव में बहुत प्रसिद्ध नलहरेश्वर महादेव मंदिर है. इस मंदिर को लेकर लोगों में विशेष मान्यता है, सावन के महीने में इस मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. इस मंदिर का भगवान कृष्ण से विशेष संबंध है. इसी मंदिर से हिंदू संगठनों की ओर से 28 अगस्त को शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया गया था.

ये भी पढ़ें: नलहरेश्वर महादेव मंदिर: स्वयंभू का एक ऐसा स्थान जहां कदम के पेड़ से लगातार निकलता है पानी, भगवान श्री कृष्ण से विशेष संबंध

गौर रहे कि, ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा में नूंह जिले में अब तक 61 FIR दर्ज है. वहीं, जिले में अभी तक 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में 12 लोगों पर FIR दर्ज है और पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है. नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा है कि, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ नूंह पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति बहाली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. नूंह में फिर से हिंसा की चंगारी ना भड़के इसको लेकर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. संदिग्धों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. वहीं, इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि आगामी 28 अगस्त को नूंह शहर के नजदीक नलहरेश्वर शिव मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. आईटीसी ग्रैंड भारत होटल सराय गांव में जी- 20 सम्मेलन के साथ-साथ जिले में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी इस यात्रा के लिए अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: नूंह में बुलडोजर के शिकार 70 % मुस्लिम तो 30 % हिन्दू भी, हाईकोर्ट में बोली सरकार

बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हिंसक घटना में 60 से अधिक लोग घायल हुए थे. नूंह में हिंसा के बाद प्रदेश के कई और जिलों में हिंसा की चिंगारी भड़की थी. ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए धारा- 144 लागू किया गया था. नूंह जिला समेत कुछ और जिलों के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था. फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है, शायद यही वजह है कि पुलिस ने 28 अगस्त को निकलने वाली शोभायात्रा के लिए अनुमति नहीं दी है.

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका और नल्हड़ गांव में बहुत प्रसिद्ध नलहरेश्वर महादेव मंदिर है. इस मंदिर को लेकर लोगों में विशेष मान्यता है, सावन के महीने में इस मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. इस मंदिर का भगवान कृष्ण से विशेष संबंध है. इसी मंदिर से हिंदू संगठनों की ओर से 28 अगस्त को शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया गया था.

ये भी पढ़ें: नलहरेश्वर महादेव मंदिर: स्वयंभू का एक ऐसा स्थान जहां कदम के पेड़ से लगातार निकलता है पानी, भगवान श्री कृष्ण से विशेष संबंध

गौर रहे कि, ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा में नूंह जिले में अब तक 61 FIR दर्ज है. वहीं, जिले में अभी तक 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में 12 लोगों पर FIR दर्ज है और पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है. नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा है कि, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ नूंह पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.