नूंह: 'देसां म्है देश हरियाणा, जित दूध दही का खाणा' हरियाणा की इस कहावत को पशुपालन विभाग चरितार्थ करने की दिशा में काम कर रहा है. पशुपालन विभाग पशुओं को स्वस्थ रखने और पशु अस्पतालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पशु कल्याण समिति बनाने जा रही है.
उप निदेशक डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस समिति का काम पशुओं का कल्याण करने के साथ पशु अस्पतालों के भवन एवं परिसर की सुंदरता को निखारना है.
उपनिदेशक पशुपालन विभाग के मुताबिक कल्याण समिति का मख्य काम पशु अस्पतालों के भवन एवं परिसर की सुंदरता को निखारना है. इसके अलावा अगर किसी क्षेत्र में दवाई खरीदनी है तो समिति को इसके लिए पूरा अधिकार होगा, ताकि इलाज में देर न हो. इसके अलावा समिति किसी समाजसेवी से डोनेशन भी ले सकती है और उस रकम को पशुओं के कल्याण पर खर्च किया जाएगा.