नूंह: हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता विधायक चौधरी आफताब अहमद ने धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस प्रदर्शन में तीन नए कृषि कानूनों का विरोध किया गया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानून की कॉपी जलाई. इस मौके पर हाथरस पीड़िता के न्याय के लिए भी लोगों ने नारेबाजी की.
बता दें कि शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर अफताब अहमद और पीसीसी सदस्य मेहताब अहमद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहले गांधी पार्क पहुंचे. जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर विधायक आफताब अहमद ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व गांधी की विचारधारा को मानता है और उससे प्रेरणा लेता है.
इस दौरान विधायक आफताब ने राहुल गांधी के साथ बीजेपी की यूपी सरकार द्वारा दुर्व्यवहार और हिरासत में लेने की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. गरीब की बस आज एक ही आवाज है और वो है राहुल गांधी उसी आवाज को बीजेपी दबाने की नाकाम कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि एक पीड़ित परिवार के गम को बांटने वालों पर तो बीजेपी कार्रवाई कर रही है, लेकिन दोषियों को बचाने में जुटी है.
चौधरी आफताब ने कहा कि आज किसान मजदूर और मेहनतकेशों के सबसे बड़े हमदर्द, महात्मा गांधी जी की जयंती है, गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा भारत के गांव खेत और खलिहान में बसती है, लेकिन खेती करने वाले मजदूर कृषि विरोधी किसानों तीनों काले कानून के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं और बीजेपी सरकार का आंख, कान, नाक, बंद करके बैठी है. आफताब ने कहा कि अपना खून पसीना देश के लिए अनाज उगाने वाले अन्नदाता किसान को मोदी सरकार खून के आंसू रुला रही है.
कोरोना महामारी के दौरान हम सब ने सरकार से मांग की थी कि हर जरूरतमंद देशवासी को मुफ्त में अनाज मिलना चाहिए, तो क्या हमारे किसान भाइयों के बगैर यह संभव था कि हम करोड़ो लोगों के लिए दो वक्त के भोजन का प्रबंध करते थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अन्याय पर अन्याय कर रही है. जिससे हम बिल्कुल भी नहीं सहेंगे.
ये भी पढ़िए: हिसार: सोनाली फोगाट पर फिर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट के लगे आरोप