नूंह: अब सरकार एलईडी स्क्रीनों के जरिए अपनी उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाएगी. इसके लिए सरकार ने बस स्टैंड पर 4 बड़ी एलईडी स्क्रीन्स लगाई हैं. जिसके जरिए लघु फिल्में प्रसारित की जा रही हैं.
इन स्क्रीन्स में बसों की समय सारणी के साथ-साथ सरकार की योजनाओं से जुड़ी लघु फिल्में भी दिखाई जा रही हैं. इन स्क्रीनों के माध्यम से दिनभर यात्रियों को परिवहन विभाग से संबंधित उपयोगी जानकारी दी जाएगी.
साथ ही बस स्टैंड पर धुम्रपान ना करें, जेब कतरों से सावधान रहें, बस स्टैंड परिसर में सफाई का ध्यान रखें, परिवार नियोजन अपनाएं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे स्लोगन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं दिखाई जा रही हैं.