नूंह: जिले में एक युवती के साथ दो युवकों ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. आरोपी युवती को बंधक बनाकर बाजरे के खेत में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साले लगते हैं. पीड़िता के पिता जब इसकी शिकायत के लिए आरोपियों के घर गए तो आरोपियों ने पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी दी.
पीड़िता ने बताया कि गांव के ही फारुख अपने जीजा रशीद के साथ खेत के पास खड़ा हुआ था. मौका देखकर उन्होंने उसे बाजरे के खेतों में खींच लिया और बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. करीब 3 घंटे तक उन्होंने उसे डरा धमका कर अपने साथ रखा.
पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव में उनकी बिरादरी के कुछ ही घर हैं. ज्यादातर घर मुस्लिमों के हैं. उन्होंने उसकी लड़की के साथ दुष्कर्म किया. जब वो उनकी शिकायत लेकर घर गया तो उन्होंने उसे गांव से भगाने और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में शिकायत रोजका मेव थाने में दी गई है.
इस मामले में रोजका मेव थाना प्रभारी चंद्रभान शर्मा ने बताया कि पीड़िता के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी और धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.