ETV Bharat / state

नूंह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुग्राम में की छापेमारी, अवैध गर्भपात करने वाली डॉक्टर सहित 4 गिरफ्तार - गुरुग्राम अवैध गर्भपात

नूंह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुग्राम के एक निजी क्लीनिक पर छापा मारकर (gurugram illegal abortion raid) अवैध तरीके से गर्भपात कराने वाली महिला चिकित्सक सहित चार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

gurugram illegal abortion raid
gurugram illegal abortion raid
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 9:32 PM IST

नूंह: जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सीआईए पुलिस की मौजूदगी में गुरुग्राम के एक निजी क्लीनिक पर छापा मारकर गर्भपात कराने वाली महिला चिकित्सक सहित चार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी नोडल अधिकारी पीसी पीएनडीटी नूंह, डॉ. अरविंद कुमार ने दी है. जिला नूंह की टीम ने पैसे लेकर लिंग जांचकर गर्भपात कराने वाले आमरा अस्पताल, बसई रोड़, गुरुग्राम पर छापेमारी की.

इसमें डॉ. नीलम, अगम उर्फ दीवांश सक्सेना, ओटी टैकनीशियन व निशांत त्यागी को मौके से पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया, तथा थाना सेक्टर 10ए, गुरुग्राम में मामला दर्ज कराया गया. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि उनको गोपनीय सूचना मिली थी कि आमरा हाॅस्पिटल, बसई रोड़ गुरुग्राम में गर्भ में पलने वाले बच्चे का लिंग जांचकर गर्भपात कराया जाता है. इस काम के लिए वह 60 से 65 हजार तक वसूल करते हैं. जिसके आधार पर डीएए नूंह द्वारा एक टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में निजी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, अवैध रूप से चल रहा था गर्भपात

टीम ने आमरा हाॅस्पिटल में छापेमारी कर डॉ. नीलम, अगम उर्फ दीवांश सक्सेना, ओटी टैकनीशियन व निशांत त्यागी को लिंग जांच करने के लिए पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और मौके से दवाईयां, ईलाज से संबन्धित उपकरण व अन्य दस्तावेज बरामद कर पुलिस को सौंपे. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एक गर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर भेजा तब जाकर गर्भपात कराने वाली इस पूरी टीम को पकड़ा जा सका. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नूंह: जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सीआईए पुलिस की मौजूदगी में गुरुग्राम के एक निजी क्लीनिक पर छापा मारकर गर्भपात कराने वाली महिला चिकित्सक सहित चार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी नोडल अधिकारी पीसी पीएनडीटी नूंह, डॉ. अरविंद कुमार ने दी है. जिला नूंह की टीम ने पैसे लेकर लिंग जांचकर गर्भपात कराने वाले आमरा अस्पताल, बसई रोड़, गुरुग्राम पर छापेमारी की.

इसमें डॉ. नीलम, अगम उर्फ दीवांश सक्सेना, ओटी टैकनीशियन व निशांत त्यागी को मौके से पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया, तथा थाना सेक्टर 10ए, गुरुग्राम में मामला दर्ज कराया गया. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि उनको गोपनीय सूचना मिली थी कि आमरा हाॅस्पिटल, बसई रोड़ गुरुग्राम में गर्भ में पलने वाले बच्चे का लिंग जांचकर गर्भपात कराया जाता है. इस काम के लिए वह 60 से 65 हजार तक वसूल करते हैं. जिसके आधार पर डीएए नूंह द्वारा एक टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में निजी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, अवैध रूप से चल रहा था गर्भपात

टीम ने आमरा हाॅस्पिटल में छापेमारी कर डॉ. नीलम, अगम उर्फ दीवांश सक्सेना, ओटी टैकनीशियन व निशांत त्यागी को लिंग जांच करने के लिए पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और मौके से दवाईयां, ईलाज से संबन्धित उपकरण व अन्य दस्तावेज बरामद कर पुलिस को सौंपे. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एक गर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर भेजा तब जाकर गर्भपात कराने वाली इस पूरी टीम को पकड़ा जा सका. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.