नूंह: बुराका गांव में खेत में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. ये विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें एक बुजुर्ग घायल हो गया था. 65 साल के बुजुर्ग की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि नूंह जिले के बुराका गांव में खेत में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. एक पक्ष ने जब कूड़ा खेत में डालने का विरोध किया.
इसके बाद दूसरे पक्ष ने रोशन नाम के बुजुर्ग के साथ पहले तो गाली गलौज और हाथापाई की. बाद में आरोपियों ने अपने परिजनों को बुला लिया. जिन्होंने बुजुर्ग रोशन को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. सूचना पाकर बुजुर्ग के परिजन भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं. इस झगड़े में 65 वर्षीय रोशन नाम का बुजुर्ग घायल हो गया था. जिसका इलाज सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में चल रहा था. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.
पीड़ितों ने बताया कि झगड़े में 5 लोग अभी भी मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं. पीड़ित पक्ष के मुताबिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी मोहमद के परिवार की तरफ से अभी भी हमें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. पीड़ितों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि हमें इंसाफ मिल सके. वहीं इस मामले में जांच अधिकारी सचिन ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.