नूंह: फील्ड आउटरीच ब्यूरो हिसार के द्वारा जिले के मालब गांव के लोगों को टीकाकरण के प्रति जाकरूक किया गया. इस दौरान लोगों को नुक्कड़ सभा करके टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई.
बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान
फील्ड आउटरीच ब्यूरो हिसार ने मिशन इंद्रधनुष के जरीए लोगों को जीरो से दो साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी. इस दौरान हंस वाहिनी कला मंच द्वारा आयोजित नुक्कड़ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
इस संबंध में मेडिकल ऑफिसर भाग्यश्री ने बताया कि लोगों को मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण और राष्ट्रीय मातृवंदना योजना के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों से अपील की गई कि जीरो से दो साल के सभी बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं ताकि 11 जानलेवा बिमारियों से बचा जा सके. इसके अलावा मातृ वंदना योजना के बारे में भी लोगों को बताया गया और परिवार नियोजन के उपायों के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें: नूंह में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया टीकाकरण जागरूकता शिविर का आयोजन
सरकार का मेवात पर है ज्यादा ध्यान
वहीं डॉ. मोहम्मद नइमुद्दीन ने बताया कि मेवात जिला सबसे पिछड़ा जिला है. जिसके कारण सरकार का इसपर ज्यादा ध्यान है. उन्होंने कहा कि पिछले साल ही डिप्थीरिया से करीब 35 बच्चों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि इसका कारण टीकाकरण नहीं कराना था. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के लिए ही आज ये नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.