नूंह: जिले में मौसम में लगातार बदलाव आ रहे है. पिछले दो दिन से हुई बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है. किसानों की मेहनत से तैयार हुई फसल पानी में खराब होने की कगार पर खड़ी हुई है.
बेमौसम बरसात से किसान परेशान
जिले में अभी भी आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं. इस बेमौसम बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों की पकी हुई फसल पानी में तैर रही है. फसल खराब होने के कगार पर है. बता दें कि इस बरसात से सरसों की फसल काली पड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आगे आने वाले दिनों में और भी बारिश हो सकती है.
पकी हुई फसल हो रही है खराब
अगर बात गेहूं की फसल की तो गेहूं की फसल तेज हवा और बरसात से जमीन पर बिछ गई है. ऐसे में गेहूं की फसल के साथ-साथ सभी फसलों को इस बरसात से लाभ कम बल्कि नुकसान अधिक दिखाई दे रहा है. बरसात से खेत तालाब का रूप धारण कर चुका है. मौसम के बदले हुए मिजाज को देखते हुए किसान खेतों में खराब मौसम के बावजूद भी कटाई में जुटा हुआ है.
ये भी जानें-फरीदाबाद में भूमाफियाओं के खिलाफ डीटीपी का एक्शन, अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
अब किसानों की साल भर की मेहनत पर उम्मीद की किरण ही उनकी मेहनत को बचा सकती है. आसमान पर अभी भी बादल छाए हुए हैं. दिन में भी कई बार आसमान से बूंदें गिरने लगी हैं.