ETV Bharat / state

लोकतंत्र की शानदार तस्वीरः कोई बेटे की गोद में पहुंचा, कोई बना किसी का सहारा - dissable

105 साल की बुजुर्ग महिला रहमति ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. रहमति अपने बेटे की मदद से वोट करने के लिए पहुंची थी.

बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर उत्साह
author img

By

Published : May 12, 2019, 4:54 PM IST

Updated : May 12, 2019, 6:27 PM IST

नूंहः 17वीं लोकसभा चुनने के लिए हुए 6ठे दौर के मतदान के दौरान हरियाणा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बुजुर्गों से लेकर दिव्यांगजनों तक ने बढ़-चढ़ मतदान में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेः- बाजे-गाजे के साथ बारात लेकर मतदान करने पहुंचे दूल्हे राजा, देखिए वीडियो

नूंह के पिनगवां में कस्बे में बूथ नंबर 68 पर 105 साल की बुजुर्ग महिला रहमति ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. रहमति अपने बेटे की मदद से वोट करने के लिए पहुंची थीं.

बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर उत्साह, क्लिक कर देखें वीडियो.

वहीं पोलिंग बूथों पर दिव्यांगजन भी पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचे.

नूंहः 17वीं लोकसभा चुनने के लिए हुए 6ठे दौर के मतदान के दौरान हरियाणा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बुजुर्गों से लेकर दिव्यांगजनों तक ने बढ़-चढ़ मतदान में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेः- बाजे-गाजे के साथ बारात लेकर मतदान करने पहुंचे दूल्हे राजा, देखिए वीडियो

नूंह के पिनगवां में कस्बे में बूथ नंबर 68 पर 105 साल की बुजुर्ग महिला रहमति ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. रहमति अपने बेटे की मदद से वोट करने के लिए पहुंची थीं.

बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर उत्साह, क्लिक कर देखें वीडियो.

वहीं पोलिंग बूथों पर दिव्यांगजन भी पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचे.

Intro:
संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- लोकतंत्र के पर्व में सैकड़ों साल के बुजुर्ग और दूल्हा भी पहुंचा मतदान करने
लोकतंत्र के महापर्व की ख़ुशी में सब सराबोर दिखाई दिए। कुया दिव्यांग , क्या , बुजुर्ग और क्या दूल्हा सब उत्साह से लबरेज होकर मतदान करने पहुंचे। पिनगवां कस्बे के बूथ नंबर 65 पर करण नाम का दूल्हा अपने साथियों के साथ नाचते गाते ढोल - नगाड़ों की ताल पर पहुंचे। दूल्हे के मतदान केंद्र के लिए उसके साथी नाचते गाते पहुंचे तो महिलाएं भी पूरी तरह सज - धज कर दूल्हे को मतदान कराने और खुद मतदान करने के लिए पहुंचे। मौसम खुशगवार होने के चलते क्या रोजेदार और क्या बेरोजेदार सब लम्बी - लम्बी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। सुबह सात बजते ही मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करना शुरू कर दिया। खास बात तो यह रही कि 105 वर्ष की रहमति ने अपने बेटे की गोद में 68 नंबर बूथ पर मतदान करने पहुंची। मेवात की नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने मतदान में जबजस्त उत्साह दिखाते हुए सुबह 11 बजे तक 33 फीसदी मतदान कर दिया। दूल्हा करण ने कहा कि जलपान - बारात बाद में , आज डबल खुशी है कि मतदान करने के साथ - साथ आज से दाम्पत्य जीवन की शुरुआत होगी।
बाइट;- करण दूल्हा
बाइट;- राजकुमार तनेजा परिजन
बाइट;- डॉक्टर फकरुद्दीन बुजुर्ग महिला का पुत्र
बाइट;- प्रथम बार मतदाता महिला
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात


Body:
संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- लोकतंत्र के पर्व में सैकड़ों साल के बुजुर्ग और दूल्हा भी पहुंचा मतदान करने
लोकतंत्र के महापर्व की ख़ुशी में सब सराबोर दिखाई दिए। कुया दिव्यांग , क्या , बुजुर्ग और क्या दूल्हा सब उत्साह से लबरेज होकर मतदान करने पहुंचे। पिनगवां कस्बे के बूथ नंबर 65 पर करण नाम का दूल्हा अपने साथियों के साथ नाचते गाते ढोल - नगाड़ों की ताल पर पहुंचे। दूल्हे के मतदान केंद्र के लिए उसके साथी नाचते गाते पहुंचे तो महिलाएं भी पूरी तरह सज - धज कर दूल्हे को मतदान कराने और खुद मतदान करने के लिए पहुंचे। मौसम खुशगवार होने के चलते क्या रोजेदार और क्या बेरोजेदार सब लम्बी - लम्बी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। सुबह सात बजते ही मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करना शुरू कर दिया। खास बात तो यह रही कि 105 वर्ष की रहमति ने अपने बेटे की गोद में 68 नंबर बूथ पर मतदान करने पहुंची। मेवात की नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने मतदान में जबजस्त उत्साह दिखाते हुए सुबह 11 बजे तक 33 फीसदी मतदान कर दिया। दूल्हा करण ने कहा कि जलपान - बारात बाद में , आज डबल खुशी है कि मतदान करने के साथ - साथ आज से दाम्पत्य जीवन की शुरुआत होगी।
बाइट;- करण दूल्हा
बाइट;- राजकुमार तनेजा परिजन
बाइट;- डॉक्टर फकरुद्दीन बुजुर्ग महिला का पुत्र
बाइट;- प्रथम बार मतदाता महिला
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात


Conclusion:
संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- लोकतंत्र के पर्व में सैकड़ों साल के बुजुर्ग और दूल्हा भी पहुंचा मतदान करने
लोकतंत्र के महापर्व की ख़ुशी में सब सराबोर दिखाई दिए। कुया दिव्यांग , क्या , बुजुर्ग और क्या दूल्हा सब उत्साह से लबरेज होकर मतदान करने पहुंचे। पिनगवां कस्बे के बूथ नंबर 65 पर करण नाम का दूल्हा अपने साथियों के साथ नाचते गाते ढोल - नगाड़ों की ताल पर पहुंचे। दूल्हे के मतदान केंद्र के लिए उसके साथी नाचते गाते पहुंचे तो महिलाएं भी पूरी तरह सज - धज कर दूल्हे को मतदान कराने और खुद मतदान करने के लिए पहुंचे। मौसम खुशगवार होने के चलते क्या रोजेदार और क्या बेरोजेदार सब लम्बी - लम्बी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। सुबह सात बजते ही मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करना शुरू कर दिया। खास बात तो यह रही कि 105 वर्ष की रहमति ने अपने बेटे की गोद में 68 नंबर बूथ पर मतदान करने पहुंची। मेवात की नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने मतदान में जबजस्त उत्साह दिखाते हुए सुबह 11 बजे तक 33 फीसदी मतदान कर दिया। दूल्हा करण ने कहा कि जलपान - बारात बाद में , आज डबल खुशी है कि मतदान करने के साथ - साथ आज से दाम्पत्य जीवन की शुरुआत होगी।
बाइट;- करण दूल्हा
बाइट;- राजकुमार तनेजा परिजन
बाइट;- डॉक्टर फकरुद्दीन बुजुर्ग महिला का पुत्र
बाइट;- प्रथम बार मतदाता महिला
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात


Last Updated : May 12, 2019, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.