नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में मंगलवार को पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक तस्कर के दोनों पैरों में गोली लगी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया. आरोपियों एक पुलिस जवान के कमर में फेंककर चाकू मार दिया. मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से चार गोवंश व अवैध हथियार समेत कई औजार भी बरामद किए हैं. सदर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 5 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने दबोचा
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम KMP फ्लाईओवर के नीचे मौजूद थी. तभी सूचना मिली कि सुबीन खान और वहीद मिलकर अवैध हथियार रखते हुए गोकशी का धंधा करते हैं. जो फिलहाल घुलावट पहाड़ में गोकशी की तैयारी कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंची. जहां एक युवक ने पुलिस को देखते ही अपने साथी को आवाज लगाई और इसी दौरान हाथ में लिए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस ने गौ तस्करों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन युवक ने दोबारा फायर किया तो पुलिस ने किसी तरह बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी. जो युवक के दोनों पैरों में लग गई. इस दौरान दूसरे युवक ने एक पुलिस जवान पर छुरी फेंककर मारी जो कमर पर लगी. इस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए एक युवक को काबू किया गया, जबकि दूसरा युवक फरार हो गया.
काबू किए गए युवक से पुलिस ने पूछताछ की है. आरोपी ने अपना नाम सुबीन खान बताया. जबकि फरार आरोपी का नाम वहीद बताया है. घायल सुबीन को पुलिस ने नूंह नलहड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से चार गौ वंश बरामद हुए हैं. इसके अलावा, अवैध हथियार समेत दो कुल्हाड़ी, तीन छुरी, एक तराजू व बाट आदि औजार भी बरामद हुए हैं.
सदर थाना पुलिस ने आरोपी सुबीन खान और वहीद के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. तावडू अपराध जांच शाखा निरीक्षक सुभाष ने बताया कि मुठभेड़ में एक पुलिस जवान की कमर में छुरी लगी है. पुलिस जवान मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नूंह में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद एक घायल आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, 21 गौ वंश बरामद