ETV Bharat / state

हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल, दो बदमाश गिरफ्तार - सुनहेड़ा बॉर्डर हरियाणा राजस्थान

हरियाणा राजस्थान बॉर्डर (haryana rajasthan sunheda border) पर सोमवार को नूंह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बाकि आरोपी भागने में कामयाब रहे.

encounter between nuh police and miscreants
encounter between nuh police and miscreants
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 4:34 PM IST

नूंह: हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित सुनहेड़ा बॉर्डर पर सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (encounter between nuh police and miscreants) हुई. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए नूंह टीम बदमाशों को पकड़ने गई थी. जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.

इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की भी खबर है. खबर ये भी है कि मुठभेड़ में कई बदमाश भागने में कामयाब रहे. जबकि दो को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों पर एटीएम काटने और लूट की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. सोमवार को सीआईए नूंह पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित सुनहेड़ा बॉर्डर पर कुछ बदमाश लूट की प्लानिंग बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिसकर्मियों को देखते ही बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा, जबकि बाकि आोरपी भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने देसी तमंचा, दो जिंदा रौंद व खाली खोल बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. नूंह पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान भागने वाले आरोपियों के नाम भी उजागर कर दिए हैं.

पुलिस की कई टीमें अब भागने वाले आरोपियों को दबोचने के लिए जुट गई हैं. जानकारी के मुताबिक सीआईए नूंह पुलिस टीम को सूचना मिली कि एटीएम काटने व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले जावेद, हसीन, सलीम, हमीदा, मुस्तफा, मुस्ताक के अलावा कई लोग लूट की योजना बना रहे हैं. ये लोग राजस्थान की सीमा (haryana rajasthan sunheda border) से हरियाणा में प्रवेश करेंगे और बॉर्डर के रास्ते से अपने-अपने गांव के लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर खड़े शख्स की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन युवकों ने बरसाई गोलियां

सूचना मिलते ही सीआईए नूंह की टीम ने राजस्थान-हरियाणा सीमा पर नाकेबंदी कर बदमाशों की गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की. बिना नंबर की स्विफ्ट कार तथा ब्रेजा कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान बैरिकेडिंग इत्यादि से पुलिस के 2 जवान घायल हो गए. इनमें सीआईए इंस्पेक्टर नरेश कुमार व पुलिसकर्मी सलीम खान को चोट लगने की खबर है. सीआईए पुलिस ने जावेद तथा हसीन को गिरफ्तार कर लिया है.

नूंह: हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित सुनहेड़ा बॉर्डर पर सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (encounter between nuh police and miscreants) हुई. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए नूंह टीम बदमाशों को पकड़ने गई थी. जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.

इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की भी खबर है. खबर ये भी है कि मुठभेड़ में कई बदमाश भागने में कामयाब रहे. जबकि दो को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों पर एटीएम काटने और लूट की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. सोमवार को सीआईए नूंह पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित सुनहेड़ा बॉर्डर पर कुछ बदमाश लूट की प्लानिंग बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिसकर्मियों को देखते ही बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा, जबकि बाकि आोरपी भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने देसी तमंचा, दो जिंदा रौंद व खाली खोल बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. नूंह पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान भागने वाले आरोपियों के नाम भी उजागर कर दिए हैं.

पुलिस की कई टीमें अब भागने वाले आरोपियों को दबोचने के लिए जुट गई हैं. जानकारी के मुताबिक सीआईए नूंह पुलिस टीम को सूचना मिली कि एटीएम काटने व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले जावेद, हसीन, सलीम, हमीदा, मुस्तफा, मुस्ताक के अलावा कई लोग लूट की योजना बना रहे हैं. ये लोग राजस्थान की सीमा (haryana rajasthan sunheda border) से हरियाणा में प्रवेश करेंगे और बॉर्डर के रास्ते से अपने-अपने गांव के लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर खड़े शख्स की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन युवकों ने बरसाई गोलियां

सूचना मिलते ही सीआईए नूंह की टीम ने राजस्थान-हरियाणा सीमा पर नाकेबंदी कर बदमाशों की गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की. बिना नंबर की स्विफ्ट कार तथा ब्रेजा कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान बैरिकेडिंग इत्यादि से पुलिस के 2 जवान घायल हो गए. इनमें सीआईए इंस्पेक्टर नरेश कुमार व पुलिसकर्मी सलीम खान को चोट लगने की खबर है. सीआईए पुलिस ने जावेद तथा हसीन को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.