ETV Bharat / state

चुनाव आयोग की तैयारी, नूहं में 5.4 लाख मतदाता करेंगे वोट - नूंह के वोट समीकरण

हरियाणा चुनाव की तारीखों की तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव आयोग ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को सुनिश्चित कर दिया है.

electoral details of nuh district
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:09 PM IST

नूंह: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 21 सितंबर को चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे. अब चूंकी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, तो इसको लेकर चुनाव आयोग आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

नूंह में वोटर्स की संख्या
बात नूंह जिले की जाए तो नूंह जिले में तीन विधानसभा सीटों पर कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता हैं, जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल हैं. जिनमें नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका में 2 लाख 06 हजार 593 और पुन्हाना में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता हैं.

चुनाव आयोग की तैयारी, देखें वीडियो

नहूं में बढ़े मतदाता
लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं. इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह, पुन्हाना, विधानसभा सीट शामिल हैं.

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ
इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील और 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील और 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किए गए हैं. कुल बूथ 627 हैं. अभी बूथों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढें:-टिकट के लिए BSP में चले लाठी-डंडे, सभा किये बिना ही वापस हो गए सतीश मिश्रा

निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बूथों पर मतदान के दिन बिजली, पानी, शौचालय से लेकर बूथों के बाहर नंबर अंकित किया है या नहीं हैं. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है. अधिकतर बूथ सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं.

नूंह वासियों की प्रशासन से मांग
वहीं नूंह जिले के मतदाताओं का कहना है कि अक्सर चुनाव के दौरान उनको धूप में लाईनों में लगना पड़ता है. बूथों पर न बिजली होती और न ही पानी, जिससे वहां आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. कई बार बूथों पर लड़ाई भी हो जाती है. प्रशासन को बूथों पर उचित पुलिस प्रबंधन करने चाहिए.

नूंह: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 21 सितंबर को चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे. अब चूंकी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, तो इसको लेकर चुनाव आयोग आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

नूंह में वोटर्स की संख्या
बात नूंह जिले की जाए तो नूंह जिले में तीन विधानसभा सीटों पर कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता हैं, जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल हैं. जिनमें नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका में 2 लाख 06 हजार 593 और पुन्हाना में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता हैं.

चुनाव आयोग की तैयारी, देखें वीडियो

नहूं में बढ़े मतदाता
लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं. इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह, पुन्हाना, विधानसभा सीट शामिल हैं.

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ
इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील और 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील और 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किए गए हैं. कुल बूथ 627 हैं. अभी बूथों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढें:-टिकट के लिए BSP में चले लाठी-डंडे, सभा किये बिना ही वापस हो गए सतीश मिश्रा

निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बूथों पर मतदान के दिन बिजली, पानी, शौचालय से लेकर बूथों के बाहर नंबर अंकित किया है या नहीं हैं. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है. अधिकतर बूथ सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं.

नूंह वासियों की प्रशासन से मांग
वहीं नूंह जिले के मतदाताओं का कहना है कि अक्सर चुनाव के दौरान उनको धूप में लाईनों में लगना पड़ता है. बूथों पर न बिजली होती और न ही पानी, जिससे वहां आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. कई बार बूथों पर लड़ाई भी हो जाती है. प्रशासन को बूथों पर उचित पुलिस प्रबंधन करने चाहिए.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात स्टोरी ;- विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर इंतजाम कैसे    
नूंह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर जिला में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल है। जिनमें 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593 व पुन्हाना -81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता है।   लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं। इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं , जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।            नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं। कुल बूथ 627 हैं। अभी बूथों  की संख्या कम बढ़ाई जा सकती है। बूथों पर मतदान के दिन बिजली , पानी , शौचालय से लेकर बूथों के बाहर नंबर अंकित हैं या नहीं हैं। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है। मतदाताओं का कहना है कि लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। मतदाताओं ने कड़ी सुरक्षा की मांग भी की है। मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कतें न हों , इसके लिए पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अधिकतर बूथ सरकारी स्कूलों में बनाये गए हैं। बिजली - पानी , शौचालय इत्यादि की व्यवस्था बूथों पर करने पर फोकस है , लेकिन अभी चुनाव में काफी समय बचा हुआ है। इसलिए मतदान से पहले कोई कमी न बचे जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बाइट ;- पंकज कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नूंह बाइट;- खुर्शीद मतदाता बाइट;- नसीम मतदाता बाइट;- राजेंदर मतदाता बाइट;- साबिर कुरेसी मतदाता 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात स्टोरी ;- विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर इंतजाम कैसे    
नूंह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर जिला में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल है। जिनमें 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593 व पुन्हाना -81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता है।   लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं। इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं , जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।            नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं। कुल बूथ 627 हैं। अभी बूथों  की संख्या कम बढ़ाई जा सकती है। बूथों पर मतदान के दिन बिजली , पानी , शौचालय से लेकर बूथों के बाहर नंबर अंकित हैं या नहीं हैं। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है। मतदाताओं का कहना है कि लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। मतदाताओं ने कड़ी सुरक्षा की मांग भी की है। मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कतें न हों , इसके लिए पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अधिकतर बूथ सरकारी स्कूलों में बनाये गए हैं। बिजली - पानी , शौचालय इत्यादि की व्यवस्था बूथों पर करने पर फोकस है , लेकिन अभी चुनाव में काफी समय बचा हुआ है। इसलिए मतदान से पहले कोई कमी न बचे जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बाइट ;- पंकज कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नूंह बाइट;- खुर्शीद मतदाता बाइट;- नसीम मतदाता बाइट;- राजेंदर मतदाता बाइट;- साबिर कुरेसी मतदाता 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात स्टोरी ;- विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर इंतजाम कैसे    
नूंह जिले की तीन विधानसभा सीटों पर जिला में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल है। जिनमें 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593 व पुन्हाना -81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता है।   लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं। इनमें अधिकतर मतदाता ऐसे हैं , जो पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।            नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं। कुल बूथ 627 हैं। अभी बूथों  की संख्या कम बढ़ाई जा सकती है। बूथों पर मतदान के दिन बिजली , पानी , शौचालय से लेकर बूथों के बाहर नंबर अंकित हैं या नहीं हैं। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है। मतदाताओं का कहना है कि लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। मतदाताओं ने कड़ी सुरक्षा की मांग भी की है। मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कतें न हों , इसके लिए पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अधिकतर बूथ सरकारी स्कूलों में बनाये गए हैं। बिजली - पानी , शौचालय इत्यादि की व्यवस्था बूथों पर करने पर फोकस है , लेकिन अभी चुनाव में काफी समय बचा हुआ है। इसलिए मतदान से पहले कोई कमी न बचे जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बाइट ;- पंकज कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नूंह बाइट;- खुर्शीद मतदाता बाइट;- नसीम मतदाता बाइट;- राजेंदर मतदाता बाइट;- साबिर कुरेसी मतदाता 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.