क्षेत्र के कोने-कोने से उठने लगी धर्मपाल राठी को गुडग़ांव लोकसभा से कांग्रेस का टिकट देने की मांग
नूंह। क्षेत्र के कद्दावर नेता धर्मपाल राठी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही गुडग़ांव लोकसभा एवं अन्य क्षेत्र के कोने-कोने से धर्मपाल राठी को गुडग़ांव लोकसभा सीट से टिकट देने की मांग उठने लगी है। लोग जगह-जगह धर्मपाल राठी का स्वागत कर रहे हैं और बैठकों का आयोजन कर उन्हें टिकट देने की मांग करने लगे है। इसी क्रम में एम्स के निकट झज्जर के बाढ़सा गांव में आयोजित अंधी गऊ माता के देशौरी काज के मौके पर वहां पहुंचने पर धर्मपाल राठी का फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा कांग्रेस हाई कमान से उन्हें गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग की गई। इस मौके पर गुडग़ांव, झज्जर समेत देश के कोने-कोने से हजारों लोग मौजूद थे।
धर्मपाल राठी का स्वागत करने वालों में प्रमुख हैं गुलिया 84 खाप के प्रधान सुनील गुलिया, बाढ़सा गांव के जोगेन्द्र प्रधान, रणवीर, धीर पाल, प्रताप सिंह, पहलवान हरि सिंह, बाढ़सा, मुंडाखेड़ा गांव के प्रधान रामी पहलवान, पालम 360 के चौधरी राम करण, झाड़सा 360 के प्रधान महेन्द्र सिंह ठाकरान, काले प्रधान समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग। इन सभी ने एकमत से कहा कि धर्मपाल राठी को कांग्रेस का टिकट देने की हरियाणा कांग्रेस लोकसभा समन्यवय समिति के चेयरमैन व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा क्षेत्र के कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मांग करेंगे। इन सभी ने कहा कि धर्मपाल राठी एक प्रसिद्ध समाजसेवी तथा सामाजिक-धार्मिक, गौसेवा के कार्यों, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में न सिर्फ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं बल्कि मदद भी करते हैं।
बावल 84 की ओर से भी उठी टिकट देने की मांग
पूर्व विधायक शकुंतला भगवाडिय़ा, जसवंत सिंह, पूर्व मंत्री रामेश्वर दयाल व विधान सभा चुनाव की तैयारी कर रहे जवाहर यादव समेत बावल 84 की ओर से अनेक गणमान्य लोगों ने भी धर्मपाल राठी को गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट देने की मांग की। इसके अलावा रेवाड़ी से प्रवीण, जोनियावास से राकेश राव, शिकोपुर से दिनेश यादव, प्रवीण यादव,कुकू, बालियावास से केशराम, सुरेन्द्र सरपंच, डॉ बीर सिंह, मोहन महाशय जी, तेजी, नरसिंहपुर गुडग़ांव से संतराम भाटी, राजकुमार वेदी, प्रताप भाटी, धर्मेन्द्र फौजी, चमन भाटी, कृष्ण भाटी, ग्वाल पहाड़ी से केवल तंवर, सतवीर तंवर, तारा पहलवान, गोपाल तंवर, राजवीर तंवर, बंधवाड़ी से लखन सरपंच, मलखान सिंह, वीरेन्द्र पहलवान, नूहं से मास्टर अशरफ, तांई, अली सुराका, नियामत सुराका, तैयब डिंगलहेड़ी, दशरथ शिकारपुर, समय पचगांवा, रती सरपंच पचगांवा, जफरू चेयरमैन पचगांवा, समसू शिकारपुर, समसू शिकारपुर, सद्दीक रहाड़ी, अमीर, सालाका, सकरू पहलवान, इकराम चहलका, खरक फजरू, अफसील, खुर्शीद, पिपाका पाटका, कली पहलवान, बावला समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों ने धर्मपाल राठी को गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट देने की मांग की।
Thanks & Regards ---
Kasim Khan Mewat
Mob.+919416103259, +91 9050976800