नूंह: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में रामलीला मैदान में आयोजित हुए ईद व शिवरात्रि मिलन समारोह में शिरकत की. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नूंह में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए नूंह से राजस्थान सीमा तक स्टेट हाईवे का दर्जा देते हुए इसका चौड़ीकरण किया जाएगा. इस पर तकरीबन 300 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फिरोजपुर झिरका के लोगों की कॉलेज की मांग लंबे समय से पेंडिंग चली आ रही है. इस साल के अंत तक इस कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. साथ ही रामलीला मैदान की चारदीवारी, गौशाला में उपकरण खरीदने एवं कम्युनिटी सेंटर बढ़ाने के लिए 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. जब तक वे गठबंधन की सरकार का हिस्सा हैं तब तक विकास की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बनाया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मंदिर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
डिप्टी सीएम ने कहा कि मेवात जिले के सभी सात खंडों में एमएसएमआई सेंटर बनाए जाएंगे ताकि यहां के युवा अपने कौशल को वहां जाकर निखार सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्टाफ की कमी है, जल्द ही नई भर्तियां की जाएंगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि मेवात के लोगों ने देश भर के लोगों को ईद व शिवरात्रि मिलन समारोह ये अमन व भाईचारे का संदेश दिया है. भाईचारा कायम रखते हुए ही प्रदेश व देश का तेजी से विकास किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने बढ़ाया राज्य कर्मचारियों का डीए, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी