मेवात: गुरुग्राम -अलवर मार्ग पर मालबा गांव के पास मानो शिंकजी बेचने वालों की बाढ़ सी आ गई है. यहां थोड़ी-थोड़ी दूर पर आपको शिकंजी, नींबू पानी और गन्ने का रस बेचते लोग नजर आ जाएंगे
शिकंजी बेचने वालों की आई बाढ़
मालबा गांव के पास कई शिकंजी बेचने वाले नज़र आ रहे हैं. दरअसल गर्मी के मौसम में लोग प्यास बूझाने के लिए और गर्मी से राहत के लिए शिकंजी का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में रहड़ी वालों के लिए शिंकजी बेचना मुनाफे का सौदा है. शहर ही नहीं बल्कि गांव के लोग भी प्यास बुझाने के लिए शिकंजी का सहारा ले रहे हैं.
शिकंजी के बड़े बड़े गुण !
लोग गर्मी के मौसम में शिकंजी को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक तो ये कि शिकंजी पानी की बोतल से सस्ते दाम पर मिल जाती है और इसका स्वाद भी अच्छा होता है. साथ ही शिकंजी शरीर को भी गर्मी से लड़ने की ताकत देती है. ऐसे में लोग शिकंजी को पीना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.