ETV Bharat / state

Nuh Braj Mandal Yatra: नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर डीसी की बैठक, सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश - उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

नूंह में हिंदू संगठन ने ऐलान किया है कि आगामी 28 अगस्त को दोबारा शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर नूंह में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर में पूरी तरह से अमन शांति कायम रहनी चाहिए. इसको लेकर शनिवार को डीसी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की है.

Nuh Braj Mandal Yatra
नूंह में हिंदू संगठनों की शोभायात्रा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2023, 7:12 PM IST

जिला शिक्षा अधिकारी ने दी बैठक की जानकारी

नूंह: हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को दोबारा शोभायात्रा निकालने की चेतावनी दी है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी को देखते हुए जिले के सभी गजेटेड (राजपत्रित) अधिकारियों को अपने स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दिए गये हैं. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त खड़गटा ने अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं ताकि इलाके में होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा सके.

ये भी पढे़ं: नूंह में फिर तनाव की आशंका, तीन दिन के लिए मोबाइल नेट बंद, 28 को यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हिन्दू संगठन

जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने बताया कि उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन लघु सचिवालय नूंह में हुआ. उन्होंने कहा कि जिले में इंटरनेट सुविधा बंद है. इसलिए सभी अधिकारियों को ऐसी जगह रखा गया है, जहां सूचना का आदान-प्रदान आसानी से हो सके. कुछ देर में ही अधिकारियों को उनकी ड्यूटी मजिस्ट्रेट लोकेशन के बारे में लिस्ट तैयार कर अवगत कराया जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी प्रकार की इजाजत यात्रा को नहीं दी जाएगी. यह पूरी तरह से तय भी हो चुका है. जिले की सभी सीमाओं पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी. किसी को नूंह जिले में आने की इजाजत नहीं होगी. कुल मिलाकर भले ही सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू संगठन आगामी 28 अगस्त को शोभायात्रा निकालने की बात कह रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. डीसी ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि इलाके में हर हाल में अमन शांति को कायम रखा जाएगा. इसके लिए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं.

फिलहाल किसी प्रकार की कोई यात्रा जिले में नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अभी बैंक तथा स्कूल इत्यादि को बंद करने का फैसला नहीं लिया है. अगर जरूरत पड़ी तो यह फैसला भी लिया जा सकता है. कुल मिलाकर छुट्टी के दिन भी अब प्रशासन के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से जिले की हर हरकत पर नजर रखने के लिए अलर्ट हो गए हैं.

ये भी पढे़ं: ब्रजमंडल यात्रा पर नूंह के डीसी बोले- प्रशासन ने नहीं दी परमिशन, बाहरी व्यक्ति को जिले की सीमा से ही लौटा दिया जाएगा

जिला शिक्षा अधिकारी ने दी बैठक की जानकारी

नूंह: हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को दोबारा शोभायात्रा निकालने की चेतावनी दी है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी को देखते हुए जिले के सभी गजेटेड (राजपत्रित) अधिकारियों को अपने स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दिए गये हैं. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त खड़गटा ने अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं ताकि इलाके में होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा सके.

ये भी पढे़ं: नूंह में फिर तनाव की आशंका, तीन दिन के लिए मोबाइल नेट बंद, 28 को यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हिन्दू संगठन

जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने बताया कि उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन लघु सचिवालय नूंह में हुआ. उन्होंने कहा कि जिले में इंटरनेट सुविधा बंद है. इसलिए सभी अधिकारियों को ऐसी जगह रखा गया है, जहां सूचना का आदान-प्रदान आसानी से हो सके. कुछ देर में ही अधिकारियों को उनकी ड्यूटी मजिस्ट्रेट लोकेशन के बारे में लिस्ट तैयार कर अवगत कराया जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी प्रकार की इजाजत यात्रा को नहीं दी जाएगी. यह पूरी तरह से तय भी हो चुका है. जिले की सभी सीमाओं पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी. किसी को नूंह जिले में आने की इजाजत नहीं होगी. कुल मिलाकर भले ही सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू संगठन आगामी 28 अगस्त को शोभायात्रा निकालने की बात कह रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. डीसी ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि इलाके में हर हाल में अमन शांति को कायम रखा जाएगा. इसके लिए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं.

फिलहाल किसी प्रकार की कोई यात्रा जिले में नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अभी बैंक तथा स्कूल इत्यादि को बंद करने का फैसला नहीं लिया है. अगर जरूरत पड़ी तो यह फैसला भी लिया जा सकता है. कुल मिलाकर छुट्टी के दिन भी अब प्रशासन के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से जिले की हर हरकत पर नजर रखने के लिए अलर्ट हो गए हैं.

ये भी पढे़ं: ब्रजमंडल यात्रा पर नूंह के डीसी बोले- प्रशासन ने नहीं दी परमिशन, बाहरी व्यक्ति को जिले की सीमा से ही लौटा दिया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.