ETV Bharat / state

ट्रक से 24 गोधन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सीएस स्टाफ ने शुक्रवार को ट्रक से 24 गाय बरामद की हैं.

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 7:51 AM IST

ट्रक से 24 गोधन बरामद

नूंह: सीएस स्टाफ ने शुक्रवार को ट्रक से 24 गाय बरामद की हैं. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने गोधन को गोशाला में छोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक सीएस स्टाफ को सूचना मिली कि गोतस्कर देवला नंगली गांव से एलपी ट्रक (केए-51 सी-9775) में गोधन भरकर गोकशी के लिए राजस्थान लेकर जा रहे हैं. सूचना पाते ही सीएस स्टाफ और बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस को देखकर ट्रक से एक गोतस्कर मौके से फरार हो गया जबकि दो तस्कर फक्कर और साहून को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपियों को भौंडसी जेल भेज दिया गया है. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.

नूंह: सीएस स्टाफ ने शुक्रवार को ट्रक से 24 गाय बरामद की हैं. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने गोधन को गोशाला में छोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक सीएस स्टाफ को सूचना मिली कि गोतस्कर देवला नंगली गांव से एलपी ट्रक (केए-51 सी-9775) में गोधन भरकर गोकशी के लिए राजस्थान लेकर जा रहे हैं. सूचना पाते ही सीएस स्टाफ और बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस को देखकर ट्रक से एक गोतस्कर मौके से फरार हो गया जबकि दो तस्कर फक्कर और साहून को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपियों को भौंडसी जेल भेज दिया गया है. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 22 Mar, 2019, 19:39
Subject: Fwd: 22,3,19 news kasim khan mewat - photo 1
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Fri 22 Mar, 2019, 18:56
Subject: 22,3,19 news kasim khan mewat - photo 1
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


एलपी ट्रक से 24 गोधन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
कासिम खान 
नूंह। नूंह सीएस स्टाफ ने एलपी गाड़ी (ट्रक) से 24 गाय बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने गोधन को गोशाला में छोड़ दिया। ट्रक कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएस स्टाफ के एएसआई बलबीर व  सतबीर ने बताया कि गुरूवार शाम सूचना मिली कि गोतस्कर देवला नंगली गांव से एलपी ट्रक (केए-51सी-9775) में गोधन भरकर गोकशी के लिए राजस्थान लेकर जा रहे है। सूचना पाते ही सीएस स्टाफ व बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर ट्रक से एक गोतस्कर आरिफ पुत्र रमजान गांव भुडवास थाना नगीना मौके से फरार हो गया जबकि दो तस्कर फक्कर उर्फ फकरू पुत्र दीनू गांव टांई और साहून पुत्र सुक्का गांव टांई थाना नूंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एलपी ट्रक में जांच के दौरान 24 गोधन बरामद किए। तस्करों ने गोधन को बुरी तरह रस्सियों से बांध रखा था जिनमें कुछ घायल अवस्था में भी पाए गए। एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों को नूंह कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें भौंडसी जेल भेज दिया। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोटो :- 
कैप्शन :- ट्रक से बरामद गोधन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.