ETV Bharat / state

नूंह में नहरी पानी की कमी के कारण सूख रही फसलें, किसानों ने सिंचाई विभाग से नहरों में पानी छोड़ने की मांग की - Haryana cabinet minister Moolchand sharama

सिचाई विभाग की अनदेखी और बरसात की कमी के कारण नूंह में सूखे के हालत (Drought conditions in Nuh) बने हुये हैं. बरसात न होने के कारण उजीना ड्रेन सहित कई रजवाहों में पानी (lack of water in Nuh) कम आ रहा है. जिसके चलते किसानों की फसलें सूखने लगी हैं.

crops drying in Nuh
सिचाई विभाग की अनदेखी और बरसात की कमी से सूख रही फसलें
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 11:44 AM IST

नूंहः हरियाणा के नूंह जिले की नहरों में पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण किसान बेहद (farmer plight in nuh) परेशान हैं. किसानों ने बताया कि उजीना ड्रेन सहित कई रजवाहों में पानी नहीं आ रहा है जिसके चलते फसलें सूख रहीं हैं. जिले के कई गांवों के किसानों ने कहा कि पानी की कमी के कारण धान, बाजरा व ज्वार की फसल सूखने (crops drying in Nuh) के कगार पर हैं. किसानों ने शनिवार को पैमाखेड़ा गांव में सूख रही फैसलों पर चिंता जताई. किसानों ने सिंचाई विभाग से मांग कि है नहरों में पानी छोड़ा जाये ताकि फसलें बर्बाद न हो.

किसानों ने बताया कि पानी की कमी के कारण गेहूं की फसलों की बिजाई में भी परेशानी आएगी. उन्होंने कहा कि वो नहरों में पानी छोड़ने के लिये कई बार कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (Haryana cabinet minister Moolchand sharama) व बनवारी लाल को गुहार लगा चुके है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों से गुहार लगाने के बाद भी नहरों में पानी नहीं आ रहा है. किसानों ने कहा कि बरसात भी कम हुई जिसके चलते फसलों को पानी की जरुरत है. अगर आने वाले दिनों में बरसात नहीं हुई और सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी नहीं (Lack of water in Nuh) आया तो धान की पैदावार कम होगी.

crops drying in Nuh
सिचाई विभाग की अनदेखी और बरसात की कमी से सूख रही फसलें

किसानों ने कहा कि उजीना ड्रेन में (Ujina Drain nuh) बिल्कुल कम पानी आ रहा है. ये ड्रेन जिले के कई गांवों से गुजरती है.इसके पानी से दर्जनों गांव में किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं. इस सीजन में बरसात बेहद कम होने के कारण ड्रेन में पानी कम है जिससे फसलोंल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. पैमाखेड़ा, बिसरू, रावलकी गांव के लोगों ने बैठक कर नहर में पानी छोड़ने की मांग की है. इससे पहले उजीना, कैराका, संगेल गांवों के किसान भी उजीना ड्रेन में पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- भिवानी में कपास पर सफेद मक्खी का प्रकोप, बारिश नहीं होने पर फसल खराब होने की संभावना

नूंहः हरियाणा के नूंह जिले की नहरों में पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण किसान बेहद (farmer plight in nuh) परेशान हैं. किसानों ने बताया कि उजीना ड्रेन सहित कई रजवाहों में पानी नहीं आ रहा है जिसके चलते फसलें सूख रहीं हैं. जिले के कई गांवों के किसानों ने कहा कि पानी की कमी के कारण धान, बाजरा व ज्वार की फसल सूखने (crops drying in Nuh) के कगार पर हैं. किसानों ने शनिवार को पैमाखेड़ा गांव में सूख रही फैसलों पर चिंता जताई. किसानों ने सिंचाई विभाग से मांग कि है नहरों में पानी छोड़ा जाये ताकि फसलें बर्बाद न हो.

किसानों ने बताया कि पानी की कमी के कारण गेहूं की फसलों की बिजाई में भी परेशानी आएगी. उन्होंने कहा कि वो नहरों में पानी छोड़ने के लिये कई बार कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (Haryana cabinet minister Moolchand sharama) व बनवारी लाल को गुहार लगा चुके है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों से गुहार लगाने के बाद भी नहरों में पानी नहीं आ रहा है. किसानों ने कहा कि बरसात भी कम हुई जिसके चलते फसलों को पानी की जरुरत है. अगर आने वाले दिनों में बरसात नहीं हुई और सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी नहीं (Lack of water in Nuh) आया तो धान की पैदावार कम होगी.

crops drying in Nuh
सिचाई विभाग की अनदेखी और बरसात की कमी से सूख रही फसलें

किसानों ने कहा कि उजीना ड्रेन में (Ujina Drain nuh) बिल्कुल कम पानी आ रहा है. ये ड्रेन जिले के कई गांवों से गुजरती है.इसके पानी से दर्जनों गांव में किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं. इस सीजन में बरसात बेहद कम होने के कारण ड्रेन में पानी कम है जिससे फसलोंल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. पैमाखेड़ा, बिसरू, रावलकी गांव के लोगों ने बैठक कर नहर में पानी छोड़ने की मांग की है. इससे पहले उजीना, कैराका, संगेल गांवों के किसान भी उजीना ड्रेन में पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- भिवानी में कपास पर सफेद मक्खी का प्रकोप, बारिश नहीं होने पर फसल खराब होने की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.