नूंह: एक तरफ लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर है तो वहीं दूसरी तरफ किसान भी घर से नहीं निकल पा रहे हैं. जिसका नतीजा ये हुआ कि खेतों में कटी गेंहू की फसल बेमौसम बारिश होने की वजह से खराब हो गई.
दरअसल बीती रात नूंह में बेमौसम बारिश हुई, जिसकी वजह से खेतों में कटी हुई गेहूं और सरसों की फसल भीग कर खराब हो गई. यहीं नहीं जो फसल काटी नहीं गई थी वो भी बारिश होने की वजह से बर्बाद हो गई.
ये भी पढ़िए: COVID-19: CS केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में संकट समन्वय समिति की बैठक
गौरतलब है कि ओलावृष्टि और बरसात ने पहले ही फसलों को बड़ा नुकसान किया था. जो अब फसल बची है, उसे भी किसान घर या मंडी तक नहीं ले जा पा रहा है. धरतीपुत्र पर कोरोना ही नहीं बरसात और ओलावृष्टि भी मुसीबत बन रही है. वहीं किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.