नई दिल्ली: बीती रात दिल्ली के सरिता विहार में स्पेशल सेल ओर मेवाती गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें इनामी बदमाश शाहिद उर्फ रफीक उर्फ अब्दुल के पैर में गोली लगी. बदमाश मूल रूप से हरियाणा के जिला नूंह (मेवात) का रहने वाला बताया गया है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
अस्पताल में भर्ती है आरोपी शाहिद
मेवाती गैंग के सदस्य शाहिद के बारे में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी 9 से 10 बजे के बीच सरिता विहार इलाके में आने वाला है. सूचना मिलते ही तुरंत एसीपी अतर सिंह ने एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर शिवकुमार और पवन कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. कालिंदिकुंज की तरफ से ग्रे कलर यामाहा बाइक पर शाहिद के आने की सूचना थी.
ये भी पढ़ें: भिवानी: बीमारी से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
शाहिद को उक्त बाइक पर कालिंदिकुंज की ओर से आते हुए देखा गया. वह रात लगभग 9.15 बजे सरिता विहार की तरफ जा रहा था. उसे दोनों ओर से घेर लिया गया और उससे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने अपनी पिस्तौल निकाल ली और पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में उसको पकड़ने के लिए गोली चलाई. शाहिद के पैर में चोट लग गई. इसके बाद आरोपी को तुरंत सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस दौरान 7 राउंड फायरिंग हुई. चार राउंड आरोपी शाहिद के तरफ से चलाई गई, जबकि तीन राउंड पुलिस के तरफ से गोली चलाई गई.
ये भी पढ़ें: पानीपत: फांसी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, घरेलू कलह बनी वजह
मेवात का रहने वाला है आरोपी
स्पेशल सेल की टीम ने मेवाती गिरोह के एक सदस्य शाहिद को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से स्पेशल सेल की टीम ने 6 कारतूस और 4 खाली खोखे के साथ एक पिस्तौल बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के मेवात का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी शहीद मेवाती गैंग से जुड़ा हुआ बताया गया है और यह कई मामलों में वांटेड है. अलग-अलग राज्यों में इस पर 40 से अधिक मामले दर्ज पाए गए हैं. इसके ऊपर यूपी पुलिस के द्वारा ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें: पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोप, मां ने पुलिस में दी शिकायत