नूंह: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह से विधायक आफताब अहमद ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में कांग्रेस द्वारा मंजूर किए गए डेंटल कॉलेज पर प्रदेश की गठबंधन सरकार को घेरा है.
बता दें कि हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में कांग्रेस ने स्थापना के समय पर ही 100 बेड के डेंटल कॉलेज की मंजूरी विस्तार के लिए दी थी, लेकिन 6 साल बाद भी कोई विस्तार नहीं हुआ और प्रस्तावित डेंटल कॉलेज की क्षमता 100 से घटाकर 50 कर दी गई है.
नूंह विधायक आफताब अहमद ने बताया कि उनके समय ये परियोजना 255 करोड़ रुपए की थी, लेकिन अब भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने इस योजना पर कैंची चला कर 139 करोड़ रुपए की कर दी है.
आफताब ने प्रदेश सरकार की मेवात को लेकर मानसिकता पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कुछ देना तो दूर बल्कि जो परियोजनाएं पहले ही मंजूर हो चुकी हैं उन्हें भी सरकार या तो विलंब कर रही है या उन पर कैंची चला रही है.
ये भी पढे़ं- सिंघु बॉर्डर पर मशीन से रोटी बना रहे किसान, 1 घंटे में 900 रोटियां होती हैं तैयार
आफताब ने कहा कि 6 साल में मौजूदा गठबंधन सरकार ने कोटला परियोजना, ड्राइविंग स्कूल, गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण, सालाहेड़ी केंद्रीय विद्यालय, मेवात केडर की भर्तियों सहित कई कामों में रोड़ा अटकाया गया है.
'सरकार मेवात से छीनने में यकीन रखती है'
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मेवात को आरआरबी, सीआरपीएफ कैंप दे रही है, जो जरूरी भी नहीं है और यहां के लोगों की भावनाओं के विपरीत भी है. विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार की कार्यशैली को देखकर लगता है कि वो मेवात को कुछ देने के बजाय मेवात से छीनने में यकीन रखती है जो गलत है.
विधायक आफताब सीएम को लिखेंगे पत्र
उन्होंने कहा कि वो डेंटल कॉलेज की परियोजना को घटाकर आधा करने के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे और आला अधिकारियों से भी बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार मेवात से भेदभाव बंद करें नहीं तो संघर्ष सड़क से लेकर विधानसभा तक होगा.