नूंह: गुरुग्राम जिले के बंधवाडी गांव से डंपिंग स्टेशन को नूंह जिले के कौराली गांव में लाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. नूंह के विधायक आफताब अहमद ने इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा कि नूंह में डंपिंग स्टेशन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कथनी और करनी में फर्क बताया है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को दूषित करने और डंपिंग स्टेशन के आसपास के गांवों के लोगों की सेहत पर असर डालने वाली परियोजना किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं होगी. लोगों को कोई भी संघर्ष करना पड़ा तो उससे पीछे नहीं हटेंगे.
विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वो इस परियोजना को नूंह विधानसभा के करौली गांव में स्थापित ना करें. अगर उन्हें नूंह जिले की तरक्की की इतनी चिंता है तो यहां पर विश्वविद्यालय, सड़क या उद्योग धंधे लेकर आए. ताकि इस जिले का विकास हो सके. आफताब अहमद ने कहा कि इलाके के लोग इस तरह की परियोजना को किसी सूरत में भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि सरकार अपनी इस तरह की सोच को वापस ले.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी जिले के युवा कौराली गांव में डंपिंग स्टेशन स्थापित करने का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. आफताब अहमद ने जिस तरह से सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया है. उससे साफ है कि डंपिंग स्टेशन को लेकर आने वाले समय में नूंह जिले की राजनीति और तेज हो सकती है.
ये भी पढ़ें- नगर पालिका के विरोध के बाद नूंह में डाला जाएगा गुरुग्राम का कूड़ा