ETV Bharat / state

झूठे और दगाबाज नेताओं को जनता आइना दिखाएगी: कांग्रेस

कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने मेवात में जनाधिकार यात्रा की. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान आफताब ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

आफताब अहमद पूर्व परिवहन मंत्री
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 6:57 PM IST

नूंह: हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष और सूबे के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में चल रही मेवात जनाधिकार यात्रा नूंह के रहना गांव में पहुंची. यहां रैली को लोगों का भरपूर समर्थन मिला. यहां के सैकड़ों लोग बीजेपी और इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. मेवात के हालात को देखकर लगता है कि एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने वाले नेताओं ने मेवात जिले का प्रयोग केवल वोट बैंक के लिए किया है. पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने मेवात को बीजेपी के हाथ गिरवी रखने का काम किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चौधरी आफताब ने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने मेवात को बीजेपी के हाथ गिरवी रखने का काम किया. अवसरवाद की राजनीति की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मेवात से विधायक जाकिर हुसैन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जाकिर हुसैन पर निशाना साधते हुए आफताब अहमद ने कहा कि पिछले चुनाव में जिस पार्टी को गाली देकर वोट मांग रहे थे. आज उसी पार्टी का पट्टा लटका कर वोट मांग रहे हैं.

जाकिर पहले कांग्रेस के नेता थे. लालच दिखा तो बीएसपी में चले गए, स्वार्थ सिद्ध होने के बाद इनेलो में चले गए. और आज गले में बीजेपी का पटका लटकाकर घूम रहे हैं. चुनाव में जब जमानत जब्त होगी तो बीजेपी छोड़कर भी चले जाएंगे.

नूंह: हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष और सूबे के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में चल रही मेवात जनाधिकार यात्रा नूंह के रहना गांव में पहुंची. यहां रैली को लोगों का भरपूर समर्थन मिला. यहां के सैकड़ों लोग बीजेपी और इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. मेवात के हालात को देखकर लगता है कि एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने वाले नेताओं ने मेवात जिले का प्रयोग केवल वोट बैंक के लिए किया है. पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने मेवात को बीजेपी के हाथ गिरवी रखने का काम किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चौधरी आफताब ने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने मेवात को बीजेपी के हाथ गिरवी रखने का काम किया. अवसरवाद की राजनीति की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मेवात से विधायक जाकिर हुसैन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जाकिर हुसैन पर निशाना साधते हुए आफताब अहमद ने कहा कि पिछले चुनाव में जिस पार्टी को गाली देकर वोट मांग रहे थे. आज उसी पार्टी का पट्टा लटका कर वोट मांग रहे हैं.

जाकिर पहले कांग्रेस के नेता थे. लालच दिखा तो बीएसपी में चले गए, स्वार्थ सिद्ध होने के बाद इनेलो में चले गए. और आज गले में बीजेपी का पटका लटकाकर घूम रहे हैं. चुनाव में जब जमानत जब्त होगी तो बीजेपी छोड़कर भी चले जाएंगे.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी :- रहना में आफताब अहमद की मेवात जनाधिकार यात्रा को मिला ऐतिहासिक समर्थन।

हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष व सूबे के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में चल रही मेवात जनाधिकार यात्रा को शनिवार को नूह के रहना गांव में ऐतिहासिक जन समर्थन मिला और गावं कांग्रेस के रंग में रंगा नजर आया। रहना व वाल के गावों के सैंकड़ों लोगों ने इनेलो- भाजपा छोड़कर चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया। लोगों ने कहा कि पिछले विधायक ने इलाके के बजाय निजी स्वार्थ की राजनीति की है। चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि पिछले पांच सालों में मेवात को जो भाजपा सरकार ने धोखा और धक्का दिया वो यहां से इनेलो के निशान पर विधायक चुन कर गए नेता की अंदरखाने भाजपा से साठ गांठ के कारण हुआ। अपने निजी फायदे के लिए उसने मेवात को भाजपा के हाथ में गिरवी रखने का काम किया है। आफताब अहमद ने इनेलो छोड़कर भाजपा में गए पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पिछले चुनाव में जिस पार्टी को ग़ाली दे देकर वोट मांग रहे थे आज उसी का पट्टा गले में डाल डाल कर लोगों को उसकी अच्छाई बता रहा है। आफताब अहमद ने कहा कि पूर्व विधायक कभी कांग्रेस में था, लालच दिखा तो बसपा में गया अपना स्वार्थ सिद्ध हुआ तो भाग कर फिर इनेलो में चला गया, आज इनेलो से भागकर गले में भगवा पटका डाल कर भाज़पा में चला गया। चुनाव में इसकी जमानत जप्त जब लोग करेंगे तो ये भाजपा को भी छौड कर भाग जायगा।
बाइट :- आफताब अहमद पूर्व परिवहन मंत्री।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Body:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी :- रहना में आफताब अहमद की मेवात जनाधिकार यात्रा को मिला ऐतिहासिक समर्थन।

हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष व सूबे के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में चल रही मेवात जनाधिकार यात्रा को शनिवार को नूह के रहना गांव में ऐतिहासिक जन समर्थन मिला और गावं कांग्रेस के रंग में रंगा नजर आया। रहना व वाल के गावों के सैंकड़ों लोगों ने इनेलो- भाजपा छोड़कर चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया। लोगों ने कहा कि पिछले विधायक ने इलाके के बजाय निजी स्वार्थ की राजनीति की है। चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि पिछले पांच सालों में मेवात को जो भाजपा सरकार ने धोखा और धक्का दिया वो यहां से इनेलो के निशान पर विधायक चुन कर गए नेता की अंदरखाने भाजपा से साठ गांठ के कारण हुआ। अपने निजी फायदे के लिए उसने मेवात को भाजपा के हाथ में गिरवी रखने का काम किया है। आफताब अहमद ने इनेलो छोड़कर भाजपा में गए पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पिछले चुनाव में जिस पार्टी को ग़ाली दे देकर वोट मांग रहे थे आज उसी का पट्टा गले में डाल डाल कर लोगों को उसकी अच्छाई बता रहा है। आफताब अहमद ने कहा कि पूर्व विधायक कभी कांग्रेस में था, लालच दिखा तो बसपा में गया अपना स्वार्थ सिद्ध हुआ तो भाग कर फिर इनेलो में चला गया, आज इनेलो से भागकर गले में भगवा पटका डाल कर भाज़पा में चला गया। चुनाव में इसकी जमानत जप्त जब लोग करेंगे तो ये भाजपा को भी छौड कर भाग जायगा।
बाइट :- आफताब अहमद पूर्व परिवहन मंत्री।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी :- रहना में आफताब अहमद की मेवात जनाधिकार यात्रा को मिला ऐतिहासिक समर्थन।

हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष व सूबे के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में चल रही मेवात जनाधिकार यात्रा को शनिवार को नूह के रहना गांव में ऐतिहासिक जन समर्थन मिला और गावं कांग्रेस के रंग में रंगा नजर आया। रहना व वाल के गावों के सैंकड़ों लोगों ने इनेलो- भाजपा छोड़कर चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया। लोगों ने कहा कि पिछले विधायक ने इलाके के बजाय निजी स्वार्थ की राजनीति की है। चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि पिछले पांच सालों में मेवात को जो भाजपा सरकार ने धोखा और धक्का दिया वो यहां से इनेलो के निशान पर विधायक चुन कर गए नेता की अंदरखाने भाजपा से साठ गांठ के कारण हुआ। अपने निजी फायदे के लिए उसने मेवात को भाजपा के हाथ में गिरवी रखने का काम किया है। आफताब अहमद ने इनेलो छोड़कर भाजपा में गए पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पिछले चुनाव में जिस पार्टी को ग़ाली दे देकर वोट मांग रहे थे आज उसी का पट्टा गले में डाल डाल कर लोगों को उसकी अच्छाई बता रहा है। आफताब अहमद ने कहा कि पूर्व विधायक कभी कांग्रेस में था, लालच दिखा तो बसपा में गया अपना स्वार्थ सिद्ध हुआ तो भाग कर फिर इनेलो में चला गया, आज इनेलो से भागकर गले में भगवा पटका डाल कर भाज़पा में चला गया। चुनाव में इसकी जमानत जप्त जब लोग करेंगे तो ये भाजपा को भी छौड कर भाग जायगा।
बाइट :- आफताब अहमद पूर्व परिवहन मंत्री।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.