ETV Bharat / state

फिरोजपुर झिरका और महम में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने संभाला मोर्चा

author img

By

Published : Oct 21, 2019, 2:09 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 10:27 PM IST

फिरोजपुर झिरका में पोलिंग बूथ नंबर 128 और महम में पोलिंग बूथ नंबर 142 पर अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. महम में तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मामले को शांत करा दिया, लेकिन फिरोजपुर झिरका में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.

Clash between BJP and Congress workers

नूंह: फिरोजपुर झिरका विधानसभा के मलहाका गांव में मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. बीजेपी उम्मीदवार नसीम अहमद के समर्थक और कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान के समर्थकों में झड़प हुई.

बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और दोनों के बीच पथराव भी हुआ. कुछ लोगों ने तो झगड़े के दौरान फायरिंग होने की बात भी कही है. हालात को देखते हुए एसपी संगीता कालिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

हिंसा से नहीं बच पाया चुनाव, देखिए रिपोर्ट

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
पोलिंग बूथ नंबर 128 पर ये घटना घटी है. दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज पुन्हाना सीएचसी में हो रहा है. कुछ घायलों की स्थिति ज्यादा गंभीर है. जिसकी वजह से उन्हें अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा रेफर किया गया है.

एसपी संगीता कालिया ने कहा है कि नूंह छिटपुट घटनाएं हुई हैं पुलिस ने उनपर सख्ती बरती है. चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी. एसपी संगीता कालिया ने कहा कि कहीं भी तनाव की स्थिति नहीं है. स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है.

ये भी पढ़ें- आचार संहिता के उल्लंघन में चार लोग गिरफ्तार, बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कर रहे थे प्रचार

महम में भी 'महाभारत'!

महम विधानसभा के गांव मदीना में मतदान को लेकर मतदान केंद्र 142 पर झगड़ा हो गया. यहां पहले तो कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों में वोट डालने को लेकर नोकझोंक हुई, इस दौरान बीजेपी के समर्थकों ने कांग्रेस के एजेंटों पर वोट में धांधली करने का आरोप लगा दिया. जिसके बाद मामला बढ़ता नजर आने लगा.

प्रशासन की सख्ती से शांत हुआ मामला

मामले को बढ़ता देख पुलिस प्रशासन से सख्ती दिखाते हुए मामले को संभाला. झगड़ा कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद सिंह दांगी के गांव में हुआ, जिसके बाद सूचना पाकर बीजेपी के प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा भी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक पुलिस प्रशासन मामले को शांत करा चुका था.

ये भी पढ़ेंः-ृ चरखी दादरी: गांव दातोली के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, खाली पड़े हैं बूथ

नूंह: फिरोजपुर झिरका विधानसभा के मलहाका गांव में मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. बीजेपी उम्मीदवार नसीम अहमद के समर्थक और कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान के समर्थकों में झड़प हुई.

बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और दोनों के बीच पथराव भी हुआ. कुछ लोगों ने तो झगड़े के दौरान फायरिंग होने की बात भी कही है. हालात को देखते हुए एसपी संगीता कालिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

हिंसा से नहीं बच पाया चुनाव, देखिए रिपोर्ट

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
पोलिंग बूथ नंबर 128 पर ये घटना घटी है. दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज पुन्हाना सीएचसी में हो रहा है. कुछ घायलों की स्थिति ज्यादा गंभीर है. जिसकी वजह से उन्हें अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा रेफर किया गया है.

एसपी संगीता कालिया ने कहा है कि नूंह छिटपुट घटनाएं हुई हैं पुलिस ने उनपर सख्ती बरती है. चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी. एसपी संगीता कालिया ने कहा कि कहीं भी तनाव की स्थिति नहीं है. स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है.

ये भी पढ़ें- आचार संहिता के उल्लंघन में चार लोग गिरफ्तार, बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कर रहे थे प्रचार

महम में भी 'महाभारत'!

महम विधानसभा के गांव मदीना में मतदान को लेकर मतदान केंद्र 142 पर झगड़ा हो गया. यहां पहले तो कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों में वोट डालने को लेकर नोकझोंक हुई, इस दौरान बीजेपी के समर्थकों ने कांग्रेस के एजेंटों पर वोट में धांधली करने का आरोप लगा दिया. जिसके बाद मामला बढ़ता नजर आने लगा.

प्रशासन की सख्ती से शांत हुआ मामला

मामले को बढ़ता देख पुलिस प्रशासन से सख्ती दिखाते हुए मामले को संभाला. झगड़ा कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद सिंह दांगी के गांव में हुआ, जिसके बाद सूचना पाकर बीजेपी के प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा भी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक पुलिस प्रशासन मामले को शांत करा चुका था.

ये भी पढ़ेंः-ृ चरखी दादरी: गांव दातोली के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, खाली पड़े हैं बूथ

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- मलहाका गांव में भिड़े दो गुट , आधा दर्जन से अधिक घायल
फिरोजपुर झिरका विधानसभा के मलहाका गांव में सोमवार को मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए । भाजपा उम्मीदवार नसीम अहमद के समर्थक एवं कांग्रेसी उम्मीदवार मामन खान के समर्थक आपस में उलझ गए । झगड़े के दौरान न केवल लाठी , डंडा चले बल्कि जमकर पथराव हुआ । कुछ लोगों ने तो झगड़े के दौरान फायरिंग होने की बात भी कही ।हालात को देखते हुए संगीता कालिया कुछ देर बाद दल - बल के साथ मल्हाका गांव के पोलिंग बूथ 128 पर पहुंची और उस बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था झगड़े में मामन खान के समर्थक शब्बीर , रसमीना ,पप्पू , मुस्ती जाहिदा , बिलाल , साहबदीन , शेरू इत्यादि को चोटें आने का समाचार मिला है । इसके अलावा भाजपा समर्थक के भी घायल होने की खबर मिल रही है ।पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पुनहाना सीएचसी भिजवा दिया है , कुछ घायलों की स्थिति ज्यादा खराब होने के चलते उनको अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा रेफर किया गया है । एसपी संगीता कालिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नूह जिले में जहां भी छिटपुट घटनाएं हुई हैं ।वहीं पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए एफ आई आर दर्ज की है । पहले भी 174 की कार्रवाई पुलिस विभाग ने की हुई थी । शांतिपूर्ण मतदान के लिए न केवल खुद बूथों पर जायजा ले रही हैं , बल्कि जिले के कई डीएसपी अलग-अलग इलाकों में बूथों पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं । एसपी ने कहा छिटपुट झड़पों के बाद तनाव नहीं है , स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है । 10 अतिरिक्त कंपनियां सुरक्षा में लगाई गई हैं , जहां पर छिटपुट घटनाओं की शिकायत मिल रही है । एसपी बोली या तो खुद वहां पहुंच रही हैं या फिर पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी वहां जाकर हालात को सामान्य कर रहे हैं । कुल मिलाकर नूह जिले के तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में लगातार बूथों पर कार्यकर्ताओं के उलझने और घायल होने की खबरें मिल रही हैं । दोपहर तक नूह विधानसभा के सलम्बा , फिरोजपुर झिरका विधानसभा के डूंगेजा तथा मल्हाका ,, पुन्हाना विधानसभा के पापड़ा , सिंगार , लहरवाड़ी इत्यादि गांव में कार्यकर्ताओं में झगड़े की खबरें मिली हैं । गनीमत यह रही झगड़ों में अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं मिली है । दूसरी तरफ अगर हम बात करें तो कई गांवों में ईवीएम की खराबी की वजह से कुछ घंटे मतदान बाधित हुआ है , लेकिन इतनी झड़प होने के बावजूद भी लोकतंत्र के पर्व में मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने में लगे हुए हैं । खास बात तो यह है कि मल्हाका गांव में खूनी संघर्ष के बाद भी मतदाताओं ने वोट डालने का सिलसिला जारी रखा । लूहिंगाकलां गांव में बीएसएफ की तैनाती से शांतिपूर्ण मतदान चलता हुआ इस बार दिखाई दिया तो पापड़ा गांव में कहासुनी के बाद बूथ सुनसान रहा।
बाइट :- संगीता कालिया एसपी नूह
संवाददाता कासिम खान नूह मेवातBody:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- मलहाका गांव में भिड़े दो गुट , आधा दर्जन से अधिक घायल
फिरोजपुर झिरका विधानसभा के मलहाका गांव में सोमवार को मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए । भाजपा उम्मीदवार नसीम अहमद के समर्थक एवं कांग्रेसी उम्मीदवार मामन खान के समर्थक आपस में उलझ गए । झगड़े के दौरान न केवल लाठी , डंडा चले बल्कि जमकर पथराव हुआ । कुछ लोगों ने तो झगड़े के दौरान फायरिंग होने की बात भी कही ।हालात को देखते हुए संगीता कालिया कुछ देर बाद दल - बल के साथ मल्हाका गांव के पोलिंग बूथ 128 पर पहुंची और उस बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था झगड़े में मामन खान के समर्थक शब्बीर , रसमीना ,पप्पू , मुस्ती जाहिदा , बिलाल , साहबदीन , शेरू इत्यादि को चोटें आने का समाचार मिला है । इसके अलावा भाजपा समर्थक के भी घायल होने की खबर मिल रही है ।पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पुनहाना सीएचसी भिजवा दिया है , कुछ घायलों की स्थिति ज्यादा खराब होने के चलते उनको अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा रेफर किया गया है । एसपी संगीता कालिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नूह जिले में जहां भी छिटपुट घटनाएं हुई हैं ।वहीं पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए एफ आई आर दर्ज की है । पहले भी 174 की कार्रवाई पुलिस विभाग ने की हुई थी । शांतिपूर्ण मतदान के लिए न केवल खुद बूथों पर जायजा ले रही हैं , बल्कि जिले के कई डीएसपी अलग-अलग इलाकों में बूथों पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं । एसपी ने कहा छिटपुट झड़पों के बाद तनाव नहीं है , स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है । 10 अतिरिक्त कंपनियां सुरक्षा में लगाई गई हैं , जहां पर छिटपुट घटनाओं की शिकायत मिल रही है । एसपी बोली या तो खुद वहां पहुंच रही हैं या फिर पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी वहां जाकर हालात को सामान्य कर रहे हैं । कुल मिलाकर नूह जिले के तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में लगातार बूथों पर कार्यकर्ताओं के उलझने और घायल होने की खबरें मिल रही हैं । दोपहर तक नूह विधानसभा के सलम्बा , फिरोजपुर झिरका विधानसभा के डूंगेजा तथा मल्हाका ,, पुन्हाना विधानसभा के पापड़ा , सिंगार , लहरवाड़ी इत्यादि गांव में कार्यकर्ताओं में झगड़े की खबरें मिली हैं । गनीमत यह रही झगड़ों में अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं मिली है । दूसरी तरफ अगर हम बात करें तो कई गांवों में ईवीएम की खराबी की वजह से कुछ घंटे मतदान बाधित हुआ है , लेकिन इतनी झड़प होने के बावजूद भी लोकतंत्र के पर्व में मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने में लगे हुए हैं । खास बात तो यह है कि मल्हाका गांव में खूनी संघर्ष के बाद भी मतदाताओं ने वोट डालने का सिलसिला जारी रखा । लूहिंगाकलां गांव में बीएसएफ की तैनाती से शांतिपूर्ण मतदान चलता हुआ इस बार दिखाई दिया तो पापड़ा गांव में कहासुनी के बाद बूथ सुनसान रहा।
बाइट :- संगीता कालिया एसपी नूह
संवाददाता कासिम खान नूह मेवातConclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- मलहाका गांव में भिड़े दो गुट , आधा दर्जन से अधिक घायल
फिरोजपुर झिरका विधानसभा के मलहाका गांव में सोमवार को मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए । भाजपा उम्मीदवार नसीम अहमद के समर्थक एवं कांग्रेसी उम्मीदवार मामन खान के समर्थक आपस में उलझ गए । झगड़े के दौरान न केवल लाठी , डंडा चले बल्कि जमकर पथराव हुआ । कुछ लोगों ने तो झगड़े के दौरान फायरिंग होने की बात भी कही ।हालात को देखते हुए संगीता कालिया कुछ देर बाद दल - बल के साथ मल्हाका गांव के पोलिंग बूथ 128 पर पहुंची और उस बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था झगड़े में मामन खान के समर्थक शब्बीर , रसमीना ,पप्पू , मुस्ती जाहिदा , बिलाल , साहबदीन , शेरू इत्यादि को चोटें आने का समाचार मिला है । इसके अलावा भाजपा समर्थक के भी घायल होने की खबर मिल रही है ।पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पुनहाना सीएचसी भिजवा दिया है , कुछ घायलों की स्थिति ज्यादा खराब होने के चलते उनको अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा रेफर किया गया है । एसपी संगीता कालिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नूह जिले में जहां भी छिटपुट घटनाएं हुई हैं ।वहीं पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए एफ आई आर दर्ज की है । पहले भी 174 की कार्रवाई पुलिस विभाग ने की हुई थी । शांतिपूर्ण मतदान के लिए न केवल खुद बूथों पर जायजा ले रही हैं , बल्कि जिले के कई डीएसपी अलग-अलग इलाकों में बूथों पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं । एसपी ने कहा छिटपुट झड़पों के बाद तनाव नहीं है , स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है । 10 अतिरिक्त कंपनियां सुरक्षा में लगाई गई हैं , जहां पर छिटपुट घटनाओं की शिकायत मिल रही है । एसपी बोली या तो खुद वहां पहुंच रही हैं या फिर पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी वहां जाकर हालात को सामान्य कर रहे हैं । कुल मिलाकर नूह जिले के तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में लगातार बूथों पर कार्यकर्ताओं के उलझने और घायल होने की खबरें मिल रही हैं । दोपहर तक नूह विधानसभा के सलम्बा , फिरोजपुर झिरका विधानसभा के डूंगेजा तथा मल्हाका ,, पुन्हाना विधानसभा के पापड़ा , सिंगार , लहरवाड़ी इत्यादि गांव में कार्यकर्ताओं में झगड़े की खबरें मिली हैं । गनीमत यह रही झगड़ों में अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं मिली है । दूसरी तरफ अगर हम बात करें तो कई गांवों में ईवीएम की खराबी की वजह से कुछ घंटे मतदान बाधित हुआ है , लेकिन इतनी झड़प होने के बावजूद भी लोकतंत्र के पर्व में मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने में लगे हुए हैं । खास बात तो यह है कि मल्हाका गांव में खूनी संघर्ष के बाद भी मतदाताओं ने वोट डालने का सिलसिला जारी रखा । लूहिंगाकलां गांव में बीएसएफ की तैनाती से शांतिपूर्ण मतदान चलता हुआ इस बार दिखाई दिया तो पापड़ा गांव में कहासुनी के बाद बूथ सुनसान रहा।
बाइट :- संगीता कालिया एसपी नूह
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Last Updated : Oct 23, 2019, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.