ETV Bharat / state

सीआईए पुलिस के एनकांउटर में इनामी बदमाश ढेर अन्य पांच गिरफ्तार - सीआईए पुलिस

सीआईए पुलिस ने बिसरू गांव के समीप न्यू कोट ड्रेन पर बने एक घर के बाहर रखे पानी के कुंडे में सुबह स्नान करने गए इनामी बदमाश अरसद एवं इकराम पर दबिश दी. उसी दौरान सीआईए पुलिस के जवानों की गोली से अरसद की मौके पर ही मौत हो गई. बाकि पांच बदमाशों को दबोचकर पुलिस आनन-फानन में पुन्हाना लौट आई.

सीआईए पुलिस ने किया एनकांउटर
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 5:57 PM IST

नूंह मेवात:बदमाशों के पकड़े जाने और एक बदमाश की मौत की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. अरसद पर लाखों रुपये का इनाम है. गोलियों की आवाज के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई. घटनास्थल पर खून के निशान और सरसों जमीन पर बिछी हुई थी. सीआईए रेवाड़ी बदमाश की लाश एवं अन्य पकड़े गए बदमाशों को लेकर वापस लौट आई. शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया है.


नूंह पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया तो डीएसपी कार्यालय पुन्हाना में भी भारी पुलिस बल जुटने लगा. नवनियुक्त एसपी संगीता कालिया पहले डीएसपी ऑफिस पुन्हाना पहुंची और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. डीएसपी पुन्हाना अशोक कुमार तथा सरपंच तैयब हुसैन बिसरू से बातचीत करने और मौके का मुआयना करने के उपरांत वापस लौट आई.


घटना में पुलिस जवान पवन को भी गोली लगने की बात सामने आई है. उसके हाथ में गोली लगी है, जो पूरी तरह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस तो अभी कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन चश्मदीद बताते हैं कि मुश्ताक बिसरू और मुश्ताक रुपडाका को भी गोली लगी है.


रेवाड़ी पुलिस कई दिन से क्षेत्र में रेकी कर रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. बदमाश लूट, डकैती, अपहरण, गौ-तस्करी, वाहन चोरी, पुलिस पर फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. बदमाशों पर पुन्हाना, बिछोर, होडल, अलवर, सूरत, बापोड़, बरसाना, चंडी तला पश्चिमी बंगाल इत्यादि इलाकों में केस दर्ज हैं. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं.

undefined

नूंह मेवात:बदमाशों के पकड़े जाने और एक बदमाश की मौत की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. अरसद पर लाखों रुपये का इनाम है. गोलियों की आवाज के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई. घटनास्थल पर खून के निशान और सरसों जमीन पर बिछी हुई थी. सीआईए रेवाड़ी बदमाश की लाश एवं अन्य पकड़े गए बदमाशों को लेकर वापस लौट आई. शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया है.


नूंह पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया तो डीएसपी कार्यालय पुन्हाना में भी भारी पुलिस बल जुटने लगा. नवनियुक्त एसपी संगीता कालिया पहले डीएसपी ऑफिस पुन्हाना पहुंची और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. डीएसपी पुन्हाना अशोक कुमार तथा सरपंच तैयब हुसैन बिसरू से बातचीत करने और मौके का मुआयना करने के उपरांत वापस लौट आई.


घटना में पुलिस जवान पवन को भी गोली लगने की बात सामने आई है. उसके हाथ में गोली लगी है, जो पूरी तरह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस तो अभी कुछ भी कहने से बच रही है, लेकिन चश्मदीद बताते हैं कि मुश्ताक बिसरू और मुश्ताक रुपडाका को भी गोली लगी है.


रेवाड़ी पुलिस कई दिन से क्षेत्र में रेकी कर रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. बदमाश लूट, डकैती, अपहरण, गौ-तस्करी, वाहन चोरी, पुलिस पर फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. बदमाशों पर पुन्हाना, बिछोर, होडल, अलवर, सूरत, बापोड़, बरसाना, चंडी तला पश्चिमी बंगाल इत्यादि इलाकों में केस दर्ज हैं. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं.

undefined

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu 21 Feb, 2019, 14:51
Subject: Fwd: R_ HR_ cia _ police _ encounter _ badmash _ MEWAT _ 21-2-19 _ script & story 1 y
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Thu 21 Feb, 2019, 14:46
Subject: R_ HR_ cia _ police _ encounter _ badmash _ MEWAT _ 21-2-19 _ script & story 1 y
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


 tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , , ,


 
संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने किया इनामी बदमाश को ढेर , पांच दबोचे 
गुरुवार को सीआईए पुलिस ने बिसरू गांव के समीप न्यू कोट ड्रेन पर बने एक घर के बाहर रखे पानी के कुंडे में सुबह आठ बजे स्नान करने गए इनामी बदमाश अरसद एवं इकराम पर दबिश दी। उसी दौरान सीआईए पुलिस के जवानों की गोली से अरसद की मौके पर ही मौत हो गई तो बाकि पांच बदमाशों को दबोचकर पुलिस आनन - फानन में पुन्हाना लौट आई। बदमाशों के पकड़े जाने और एक बदमाश की मौत की खबर इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। अरसद पर लाखों रुपये का इनाम बताया जाता है। बिसरू , पैमाखेड़ा , बड़का गांव के लोग अपने खेतों पर सिंचाई इत्यादि करने में लगे थे , तो महिलाएं पशुओं के चारे के इंतजाम में खेतों में लगी थी। गोलियों की आवाज के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई। घटनास्थल पर खून के निशान और सरसों जमीन पर बिछी हुई थी। सीआईए रेवाड़ी बदमाश की लाश एवं अन्य पकड़े गए बदमाशों को लेकर वापस लौट आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया। नूंह पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया तो डीएसपी कार्यालय पुन्हाना में भी भारी पुलिस बल जुटने लगा। नवनियुक्त एसपी संगीता कालिया पहले डीएसपी ऑफिस पुन्हाना पहुंची और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। डीएसपी पुन्हाना अशोक कुमार तथा सरपंच तैयब हुसैन बिसरू से बातचीत करने और मौके का मुआयना करने के उपरांत वापस लौट आई। सरपंच तैयब से हरसंभव मदद देने की बात कही। घटना में पुलिस जवान पवन को भी गोली लगने की बात सामने आई है। उसके हाथ में गोली लगी है , जो पूरी तरह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस तो अभी कुछ भी कहने से बच रही है ,लेकिन चश्मदीद बताते हैं कि मुश्ताक बिसरू और मुश्ताक रुपडाका को भी गोली लगी है। चश्मदीद बताते हैं कि 3 - 4 बार गोली चलने की आवाज उन्हें सुनाई दी। बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर स्नान करने न्यू कोट ड्रेन पर बने थे। रेवाड़ी पुलिस कई दिन से क्षेत्र में रेकी कर रही थी , लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी। लूट , डकैती , अपहरण , गौतस्करी , वाहन चोरी , पुलिस पर फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। जिनमें पुन्हाना , बिछोर , होडल , अलवर , सूरत , बापोड़ , बरसाना , चंडी तला पश्चिमी बंगाल इत्यादि इलाकों में केस दर्ज हैं। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। 
 जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह आठ बजे न्यू कोटला ड्रेन पर बने शाहिद पुत्र पलटू निवासी गड़बिलग हालाबाद बिसरू के घर के सामने ड्रेन की पटरी पर पशुओं के पीने के पानी के लिए रखे गए गोल सीमेंट कुंडा में स्नान करने के लिए पहुंचे। मुखबिर की सूचना पर सीआईए रेवाड़ी के जवानों ने इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार खत्री की अगुवाई में 5 - 6 पुलिस गाड़ियों में भरे जवानों के साथ रेड कर दी। जब तक बदमाश कुछ समझ पाते तब तक पुलिस उन्हें चारों तरफ से घेर चुकी थी। घटनास्थल पर बने शाहिद और सरफु के बच्चे , महिला सब कुछ समझ पाते तब तक गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी। घटनास्थल पर बसे घरों के लोग अपने सामने गोलियों को चलते देख सहम गए। अरसद पहलवान बिसरू ने जान बचाने के लिए सरसों के खेत में दौड़ लगा दी। चश्मदीद बताते हैं कि कई जवानों ने अरसद को दबोच लिया और उसे करीब से सिर में गोली मार दी। जिससे उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर सरसों के खेत में कई मीटर दूरी तक सरसों जमीन में बिछी हुई है और खून के ढेर लगे हुए हैं। एसपी संगीता कालिया ने पत्रकारों से कहा कि घटना की जांच की जा रही है। स्तिथि स्पष्ट करने में कुछ घंटों का समय लगेगा। कुल मिलाकर नूंह पुलिस अपनी थ्योरी पर ध्यान दे रही है। उसके बाद ही पत्रकारों को कुछ बताया जायेगा। चश्मदीद ग्रामीणों की मानें तो फायरिंग एकतरफा की गई। बदमाश स्नान करने के लिए फुर्सत के क्षणों में थे। ग्रामीणों की बात में दम इसलिए भी दिखता है कि इकराम और अरसद पुलिस पर अकसर फायरिंग कर फरार हो जाते थे। पकड़े जाने बाद कई बदमाशों को पुलिस अर्धनग्न अवस्था में ही रेवाड़ी के लिए लेकर रवाना हो गई। अभी सिर्फ चश्मदीद ही घटना के बारे में खुलकर बोल रहे हैं। अब पुलिस पक्ष का इंतजार है कि वो घटना का खुलासा एफआईआर से लेकर मीडिया के सामने किस तरह करती है। 
इकराम कुरैशी भी खूंखार अपराधी ;- इकराम कुरैशी सिंगार गांव से बिसरू में आकर कई सालों से रहने लगा। इकराम की बिसरू गांव में ससुराल है। इकराम पर भी कई जिलों की पुलिस का इनाम बताया जा रहा है। इकराम ने बिसरू में आकर अपना गैंग बनाया और अपराध की दुनिया में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने लगा। इकराम कई बार पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो जाता था। मृतक अरसद ने पुलिस पर फायरिंग कर इकराम को छुड़ाया था। इनके अलावा सीआईए रेवाड़ी ने मुश्ताक रुपडाका , मुश्ताक बिसरू , टिल्लू , आजाद को भी गुरुवार को पकड़ लिया। बदमाशों से पूछताछ के दौरान कुछ अपराध सामने आ सकते हैं , तो सदस्यों की संख्या भी बढ़ सकती है। 
जिंदा पकड़ा जा सकता था अरसद ;- चश्मदीद परिवार के सदस्यों के मुताबिक सीआईए रेवाड़ी के जवानों की गोली का शिकार हुआ इनामी बदमाश अरसद पहलवान जिंदा पकड़ा जा सकता था। सूत्र बताते हैं कि उसे कई जवानों ने सरसों के खेत में दबोच कर नीचे गिराकर तब उसे गोली मारी गई। उसके बाद कुछ मिनट तक भी पुलिस जवान वहां से नहीं हिले। जब अरसद सिसक रहा था , या सांस तोड़ चुका था। तब उसे पुलिस ने अपनी गाड़ी में डाला। अब देखना यह है कि पुलिस की थ्योरी इससे मेल खाती है या फिर उसको कोई दूसरा मोड़ दिया जाता है। 
सोशल मीडिया पर पुलिस की आलोचना ;- अरसद पहलवान बिसरू की पुलिस गोली से हुई मौत की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। किसी ने इस घटना को बीते साल पटाकपुर गांव में हुए साहिब हत्याकांड से जोड़ दिया तो किसी ने पुलिस कार्रवाई पर जमकर सवाल खड़े किये और भड़ास निकाली। पुलिस की खुफिया टीम सोशल मीडिया पर पैनी नजर गड़ाए रही। पुलिस एक तरफ शव का नल्हड मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराने में जुटी है , तो दूसरी तरफ पुलिस एफआईआर दर्ज करने में जुटी है। पत्रकारों को अभी पुलिस अधिकारियों के पक्ष सामने आने का इंतजार है। 
स्पीच :  संगीता कालिया  नूंह मेवात एसपी 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात 

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.