नूंह: हरियाणा के जिला नूंह उपमंडल के गांव टाई में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की उम्र 13 साल बताई जा रही है. हादसा उस समय हुआ जब बच्चे के माता-पिता अपनी गेहूं फसल की कटाई कर रहे थे. उसी समय उनका बच्चा खेतों के समीप बने तालाब में जाकर नहाने लगा. जो गहरे पानी में डूब गया और फिर जिंदा वापस नहीं आया. हादसे की खबर के बाद नूंह पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक टाई गांव के तालाब में यह हादसा दोपहर के समय का बताया जा रहा है. किसान हाकम अपनी पत्नी हंसीरा इत्यादि के साथ गेहूं के खेत में कटाई करने के लिए गया हुआ था. साथ में बच्चा भी खेतों पर गए हुए थे. इसी दौरान 13 वर्षीय मोईन खेतों के समीप बने गांव के तालाब में स्नान करने चला गया. धीरे-धीरे बच्चा तालाब में अंदर चला गया और गहरे पानी में जाने के बाद वह डूब गया. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक बच्चे को तालाब से बाहर निकाला जाता, तब तक उसकी जान जा चुकी थी.
ये भी पढ़ें: हिसार में बिहार के युवक की मौत, थ्रेशर मशीन से कटा हाथ, इलाज के दौरान तोड़ा दम
कुल मिलाकर खेतों में गेहूं की कटाई करने गए किसान के 13 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिससे परिवार में मातम का माहौल है. वहीं, हादसे की खबर के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग तालाब पर जुट गए और युवाओं ने काफी देर तक तालाब में बच्चे को खोजा. तब कहीं जाकर उसका शव बाहर निकाला गया. नूंह पुलिस भी सूचना मिलने के बाद पहुंची. लेकिन शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई को दफनाने के फैसले के कारण पुलिस बैरंग लौट आई.