ETV Bharat / state
नूंह: फूलों से हुआ जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत, सीएम ने जनता से किए कई वादे - mewat news
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को नूंह जिले में पहुंची. जहां जनता में सीएम का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया. यहां सीएम ने जनता ने अपनी पार्टी के लिए वोटों की अपील की.
फूलों से हुआ सीएम खट्टर का नूंह में स्वागत
By
Published : Aug 29, 2019, 10:53 PM IST
नूंह: भाजपा जिस सूखे कमल को नूंह में खिलाने की रणनीति लोकसभा चुनाव से बना रही थी, उसमें अब वो कामयाब होती दिख रही है. गुरुवार को सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा पलवल जिले के होडल विधानसभा से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के पहले गांव नीमका में प्रवेश हुआ तो उसका नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
फूलों से हुआ सीएम खट्टर का नूंह में स्वागत, देखें वीडियो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नूंह जिले में करीब 50 स्थानों पर सीएम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान वाहनों का बड़ा काफिला उनकी यात्रा में शामिल रहा.
हमारी सरकार में किसी मुस्लिम पर अत्याचार नहीं हुआ- CM
जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात पीर-पैगम्बरों की धरती है. यहां पर आपसी भाईचारा मिसाल रहा है. इस भाईचारे के गुलदस्ते को बिखरने नहीं देना है. मिलजुल कर प्यार से रहना है.
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब आपस में भाई-भाई हैं. हमारी सरकार में किसी मुस्लिम पर अत्याचार नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक के साथ साथ सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर काम किया जा रहा है.
नूंह में तीन विधायक हमारे पास
सीएम ने कहा कि जब उनकी पार्टी का इस जिले में कोई विधायक नहीं था, रहीस खान निर्दलीय जीता और जाकिर हुसैन और नसीम अहमद इनेलो से जीते थे, लेकिन जब भी ये तीनों विधायक हमारे पास आए तो हमने इनके काम किए.
पानी की समस्या होगी दूर
उन्होंने कहा कि नूंह जिले के पेयजल की योजना पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है. आगरा कैनाल को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात हुई है.
हरियाणा के तीन जिले इस कैनाल से लाभन्वित होंगे. इसके साथ सीएम ने नूंह की जनता से कई वादे किए और उनसे अपनी पार्टी के लिए वोटों की अपील की.
नूंह: भाजपा जिस सूखे कमल को नूंह में खिलाने की रणनीति लोकसभा चुनाव से बना रही थी, उसमें अब वो कामयाब होती दिख रही है. गुरुवार को सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा पलवल जिले के होडल विधानसभा से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के पहले गांव नीमका में प्रवेश हुआ तो उसका नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
फूलों से हुआ सीएम खट्टर का नूंह में स्वागत, देखें वीडियो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नूंह जिले में करीब 50 स्थानों पर सीएम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान वाहनों का बड़ा काफिला उनकी यात्रा में शामिल रहा.
हमारी सरकार में किसी मुस्लिम पर अत्याचार नहीं हुआ- CM
जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात पीर-पैगम्बरों की धरती है. यहां पर आपसी भाईचारा मिसाल रहा है. इस भाईचारे के गुलदस्ते को बिखरने नहीं देना है. मिलजुल कर प्यार से रहना है.
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब आपस में भाई-भाई हैं. हमारी सरकार में किसी मुस्लिम पर अत्याचार नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक के साथ साथ सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर काम किया जा रहा है.
नूंह में तीन विधायक हमारे पास
सीएम ने कहा कि जब उनकी पार्टी का इस जिले में कोई विधायक नहीं था, रहीस खान निर्दलीय जीता और जाकिर हुसैन और नसीम अहमद इनेलो से जीते थे, लेकिन जब भी ये तीनों विधायक हमारे पास आए तो हमने इनके काम किए.
पानी की समस्या होगी दूर
उन्होंने कहा कि नूंह जिले के पेयजल की योजना पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है. आगरा कैनाल को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात हुई है.
हरियाणा के तीन जिले इस कैनाल से लाभन्वित होंगे. इसके साथ सीएम ने नूंह की जनता से कई वादे किए और उनसे अपनी पार्टी के लिए वोटों की अपील की.
Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा हुई हिट , पुराने नाराज , नए कार्यकर्ताओं में उत्साह
भाजपा जिस सूखे में कमल खिलाने की रणनीति लोकसभा चुनाव से बना रही थी , उसमें अब वह कामयाब होती दिख रही है। गुरुवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा पलवल जिले के होडल विधानसभा से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के पहले गांव नीमका में प्रवेश की तो उसका नेताओं - कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नूंह जिले में करीब 50 स्थानों पर सीएम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वाहनों का बड़ा काफिला उनकी यात्रा में शामिल रहा , तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आये।
भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात पीर - पैग़मबरों की धरती है। यहां पर आपसी भाईचारा मिसाल रहा है। इस भाईचारे के गुलदस्ते बिखरने नहीं देना है। मिलजुल कर प्यार से रहना है। हिन्दू - मुस्लिम - सिख ईसाई सब आपस में भाई - भाई हैं। हमारी सरकार में किसी मुस्लिम पर अत्याचार नहीं हुआ। हरियाणा एक - हरियाणवी एक के साथ - साथ सबका साथ - सबका विकास की तर्ज पर काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि जब उनकी पार्टी का इस जिले में कोई विधायक नहीं था , रहीस खान निर्दलीय जीता और जाकिर हुसैन तथा नसीम अहमद इनेलो से जीते थे , लेकिन जब भी ये तीनों विधायक हमारे पास आये तो हमने इनके काम किये। नूंह जिले के पेयजल की योजना पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। आगरा कैनाल को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात हुई है। हरियाणा के तीन जिले इस कैनाल से लाभन्वित होंगे। हरियाणा - यूपी सरकार इस कैनाल की जल्द सफाई कराएंगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिंदुस्तान मादरे वतन यानि हमारी मां है। यहां के लोगों ने पाकिस्तान जाने से आजादी के समय मना कर दिया था। शहीद हसन खान ने इस धरती के लिए अपनी शहादत दी है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यात्रा का मेवात की आवाम ने भव्य स्वागत किया है। अगर किसी को उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला तो प्रशासनिक अधिकारी मेरे साथ हैं। 24 घंटे में उनके घर गैस कनेक्शन पहुंच जायेगा। लोगों ने हाथ उठाकर कहा कि अभी उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिले , तो सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए की अभी लिस्ट तैयार करो , और लोगों को जल्द गैस कनेक्शन दो। सीएम भीड़ देखकर पूरी तरह लय में नजर आये। उनका भाषण नूंह जिले में फिरोजपुर झिरका अंतरजातीय विवाह के बाद उपजे विवाद को ध्यान में रखकर आपसी भाईचारे और देशभक्ति के साथ - साथ हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर रहा। उन्होंने कहा कि नूंह जिले को पिछड़े जिलों की सूचि में शामिल किया गया , जिससे इसका विकास तेज गति से हो सके। सीएम को यात्रा को देखते हुए टिकट मांग रहे नेताओं - कार्यकर्ताओं ने सड़क को पूरी तरह पाट दिया ,कुछ दिन पहले जिस नूंह जिले में भाजपा कमजोर नजर आती थी , वहां मानों उसकी लहर चल रही है। जहां से यात्रा गुजरी , वहां पूरा माहौल भगवा नजर आया। मुस्लिम समुदाय के लोग सीएम का स्वागत करने सड़क के दोनों तरफ उमड़ पड़े तो सीएम ने कुछ हाथ मिलाया तो कुछ का हाथ हिलाकर स्वागत किया। उनके साथ लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह यात्रा में नजर आये।
पुराने गायब , नए उत्साह से लबरेज :- नूंह जिले में सीएम की यात्रा का हिन्दू संगठनों के विरोध का पूरा असर दिखाई दिया। शहर - कस्बों में रहने वाले भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं ने हिन्दू संगठनों की बात पर पूरा अमल किया। जन आशीर्वाद यात्रा पुन्हाना - पिनगवां - बड़कली चौक पर किसी शहरवासी की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं किया गया , लेकिन चंद पुराने कार्यकर्त्ता दूसरे गांवों के कार्यक्रम में नजर जरूर आये। पुराने सीएम से नाराज नजर आये , लेकिन नए कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज सीएम जिंदाबाद से लेकर स्थानीय नेताओं के जयकारे लगाते रहे। सीएम मनोहर लाल ने भारत माता की जय के नारे लगवाए। शहर के लोगों या हिन्दू समुदाय के लोगों ने सीएम की यात्रा में बहुत ही कम पोस्टर , बैनर सड़क पर लगवाए , लेकिन कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए नसीम अहमद एवं जाकिर हुसैन के अलावा उनके समर्थकों ने दिल खोलकर सीएम का स्वागत किया। सीएम ने पुन्हाना , खानपुर घाटी , बड़कली चौक , आकेड़ा मोड़ , मालब , नूंह में जनसभाओं को संबोधित किया और गुरुग्राम जिले के सोहना में शाम को उनकी यात्रा प्रवेश कर गई। हिन्दू महापंचायत धमकी काले झंडे दिखाने , सीमाएं सील करने , विरोध करने का यात्रा पर कोई असर दिखाई नहीं दिया। अनाज मंडी पुन्हाना में रैली के दौरान लघु सचिवालय पुन्हाना , कामकाजी महिला आवास नूंह , सर्किट हाउस नूंह भवन का उदघाटन किया। तीनों परियोजनाओं को जनता को समर्पित करते हुए सीएम ने घर - घर पानी पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया।
भाषण ;- सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा हुई हिट , पुराने नाराज , नए कार्यकर्ताओं में उत्साह
भाजपा जिस सूखे में कमल खिलाने की रणनीति लोकसभा चुनाव से बना रही थी , उसमें अब वह कामयाब होती दिख रही है। गुरुवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा पलवल जिले के होडल विधानसभा से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के पहले गांव नीमका में प्रवेश की तो उसका नेताओं - कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नूंह जिले में करीब 50 स्थानों पर सीएम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वाहनों का बड़ा काफिला उनकी यात्रा में शामिल रहा , तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आये।
भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात पीर - पैग़मबरों की धरती है। यहां पर आपसी भाईचारा मिसाल रहा है। इस भाईचारे के गुलदस्ते बिखरने नहीं देना है। मिलजुल कर प्यार से रहना है। हिन्दू - मुस्लिम - सिख ईसाई सब आपस में भाई - भाई हैं। हमारी सरकार में किसी मुस्लिम पर अत्याचार नहीं हुआ। हरियाणा एक - हरियाणवी एक के साथ - साथ सबका साथ - सबका विकास की तर्ज पर काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि जब उनकी पार्टी का इस जिले में कोई विधायक नहीं था , रहीस खान निर्दलीय जीता और जाकिर हुसैन तथा नसीम अहमद इनेलो से जीते थे , लेकिन जब भी ये तीनों विधायक हमारे पास आये तो हमने इनके काम किये। नूंह जिले के पेयजल की योजना पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। आगरा कैनाल को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात हुई है। हरियाणा के तीन जिले इस कैनाल से लाभन्वित होंगे। हरियाणा - यूपी सरकार इस कैनाल की जल्द सफाई कराएंगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिंदुस्तान मादरे वतन यानि हमारी मां है। यहां के लोगों ने पाकिस्तान जाने से आजादी के समय मना कर दिया था। शहीद हसन खान ने इस धरती के लिए अपनी शहादत दी है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यात्रा का मेवात की आवाम ने भव्य स्वागत किया है। अगर किसी को उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला तो प्रशासनिक अधिकारी मेरे साथ हैं। 24 घंटे में उनके घर गैस कनेक्शन पहुंच जायेगा। लोगों ने हाथ उठाकर कहा कि अभी उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिले , तो सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए की अभी लिस्ट तैयार करो , और लोगों को जल्द गैस कनेक्शन दो। सीएम भीड़ देखकर पूरी तरह लय में नजर आये। उनका भाषण नूंह जिले में फिरोजपुर झिरका अंतरजातीय विवाह के बाद उपजे विवाद को ध्यान में रखकर आपसी भाईचारे और देशभक्ति के साथ - साथ हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर रहा। उन्होंने कहा कि नूंह जिले को पिछड़े जिलों की सूचि में शामिल किया गया , जिससे इसका विकास तेज गति से हो सके। सीएम को यात्रा को देखते हुए टिकट मांग रहे नेताओं - कार्यकर्ताओं ने सड़क को पूरी तरह पाट दिया ,कुछ दिन पहले जिस नूंह जिले में भाजपा कमजोर नजर आती थी , वहां मानों उसकी लहर चल रही है। जहां से यात्रा गुजरी , वहां पूरा माहौल भगवा नजर आया। मुस्लिम समुदाय के लोग सीएम का स्वागत करने सड़क के दोनों तरफ उमड़ पड़े तो सीएम ने कुछ हाथ मिलाया तो कुछ का हाथ हिलाकर स्वागत किया। उनके साथ लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह यात्रा में नजर आये।
पुराने गायब , नए उत्साह से लबरेज :- नूंह जिले में सीएम की यात्रा का हिन्दू संगठनों के विरोध का पूरा असर दिखाई दिया। शहर - कस्बों में रहने वाले भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं ने हिन्दू संगठनों की बात पर पूरा अमल किया। जन आशीर्वाद यात्रा पुन्हाना - पिनगवां - बड़कली चौक पर किसी शहरवासी की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं किया गया , लेकिन चंद पुराने कार्यकर्त्ता दूसरे गांवों के कार्यक्रम में नजर जरूर आये। पुराने सीएम से नाराज नजर आये , लेकिन नए कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज सीएम जिंदाबाद से लेकर स्थानीय नेताओं के जयकारे लगाते रहे। सीएम मनोहर लाल ने भारत माता की जय के नारे लगवाए। शहर के लोगों या हिन्दू समुदाय के लोगों ने सीएम की यात्रा में बहुत ही कम पोस्टर , बैनर सड़क पर लगवाए , लेकिन कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए नसीम अहमद एवं जाकिर हुसैन के अलावा उनके समर्थकों ने दिल खोलकर सीएम का स्वागत किया। सीएम ने पुन्हाना , खानपुर घाटी , बड़कली चौक , आकेड़ा मोड़ , मालब , नूंह में जनसभाओं को संबोधित किया और गुरुग्राम जिले के सोहना में शाम को उनकी यात्रा प्रवेश कर गई। हिन्दू महापंचायत धमकी काले झंडे दिखाने , सीमाएं सील करने , विरोध करने का यात्रा पर कोई असर दिखाई नहीं दिया। अनाज मंडी पुन्हाना में रैली के दौरान लघु सचिवालय पुन्हाना , कामकाजी महिला आवास नूंह , सर्किट हाउस नूंह भवन का उदघाटन किया। तीनों परियोजनाओं को जनता को समर्पित करते हुए सीएम ने घर - घर पानी पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया।
भाषण ;- सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा हुई हिट , पुराने नाराज , नए कार्यकर्ताओं में उत्साह
भाजपा जिस सूखे में कमल खिलाने की रणनीति लोकसभा चुनाव से बना रही थी , उसमें अब वह कामयाब होती दिख रही है। गुरुवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा पलवल जिले के होडल विधानसभा से नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के पहले गांव नीमका में प्रवेश की तो उसका नेताओं - कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नूंह जिले में करीब 50 स्थानों पर सीएम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वाहनों का बड़ा काफिला उनकी यात्रा में शामिल रहा , तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आये।
भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात पीर - पैग़मबरों की धरती है। यहां पर आपसी भाईचारा मिसाल रहा है। इस भाईचारे के गुलदस्ते बिखरने नहीं देना है। मिलजुल कर प्यार से रहना है। हिन्दू - मुस्लिम - सिख ईसाई सब आपस में भाई - भाई हैं। हमारी सरकार में किसी मुस्लिम पर अत्याचार नहीं हुआ। हरियाणा एक - हरियाणवी एक के साथ - साथ सबका साथ - सबका विकास की तर्ज पर काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि जब उनकी पार्टी का इस जिले में कोई विधायक नहीं था , रहीस खान निर्दलीय जीता और जाकिर हुसैन तथा नसीम अहमद इनेलो से जीते थे , लेकिन जब भी ये तीनों विधायक हमारे पास आये तो हमने इनके काम किये। नूंह जिले के पेयजल की योजना पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। आगरा कैनाल को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात हुई है। हरियाणा के तीन जिले इस कैनाल से लाभन्वित होंगे। हरियाणा - यूपी सरकार इस कैनाल की जल्द सफाई कराएंगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिंदुस्तान मादरे वतन यानि हमारी मां है। यहां के लोगों ने पाकिस्तान जाने से आजादी के समय मना कर दिया था। शहीद हसन खान ने इस धरती के लिए अपनी शहादत दी है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यात्रा का मेवात की आवाम ने भव्य स्वागत किया है। अगर किसी को उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला तो प्रशासनिक अधिकारी मेरे साथ हैं। 24 घंटे में उनके घर गैस कनेक्शन पहुंच जायेगा। लोगों ने हाथ उठाकर कहा कि अभी उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिले , तो सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए की अभी लिस्ट तैयार करो , और लोगों को जल्द गैस कनेक्शन दो। सीएम भीड़ देखकर पूरी तरह लय में नजर आये। उनका भाषण नूंह जिले में फिरोजपुर झिरका अंतरजातीय विवाह के बाद उपजे विवाद को ध्यान में रखकर आपसी भाईचारे और देशभक्ति के साथ - साथ हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर रहा। उन्होंने कहा कि नूंह जिले को पिछड़े जिलों की सूचि में शामिल किया गया , जिससे इसका विकास तेज गति से हो सके। सीएम को यात्रा को देखते हुए टिकट मांग रहे नेताओं - कार्यकर्ताओं ने सड़क को पूरी तरह पाट दिया ,कुछ दिन पहले जिस नूंह जिले में भाजपा कमजोर नजर आती थी , वहां मानों उसकी लहर चल रही है। जहां से यात्रा गुजरी , वहां पूरा माहौल भगवा नजर आया। मुस्लिम समुदाय के लोग सीएम का स्वागत करने सड़क के दोनों तरफ उमड़ पड़े तो सीएम ने कुछ हाथ मिलाया तो कुछ का हाथ हिलाकर स्वागत किया। उनके साथ लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह यात्रा में नजर आये।
पुराने गायब , नए उत्साह से लबरेज :- नूंह जिले में सीएम की यात्रा का हिन्दू संगठनों के विरोध का पूरा असर दिखाई दिया। शहर - कस्बों में रहने वाले भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं ने हिन्दू संगठनों की बात पर पूरा अमल किया। जन आशीर्वाद यात्रा पुन्हाना - पिनगवां - बड़कली चौक पर किसी शहरवासी की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं किया गया , लेकिन चंद पुराने कार्यकर्त्ता दूसरे गांवों के कार्यक्रम में नजर जरूर आये। पुराने सीएम से नाराज नजर आये , लेकिन नए कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज सीएम जिंदाबाद से लेकर स्थानीय नेताओं के जयकारे लगाते रहे। सीएम मनोहर लाल ने भारत माता की जय के नारे लगवाए। शहर के लोगों या हिन्दू समुदाय के लोगों ने सीएम की यात्रा में बहुत ही कम पोस्टर , बैनर सड़क पर लगवाए , लेकिन कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए नसीम अहमद एवं जाकिर हुसैन के अलावा उनके समर्थकों ने दिल खोलकर सीएम का स्वागत किया। सीएम ने पुन्हाना , खानपुर घाटी , बड़कली चौक , आकेड़ा मोड़ , मालब , नूंह में जनसभाओं को संबोधित किया और गुरुग्राम जिले के सोहना में शाम को उनकी यात्रा प्रवेश कर गई। हिन्दू महापंचायत धमकी काले झंडे दिखाने , सीमाएं सील करने , विरोध करने का यात्रा पर कोई असर दिखाई नहीं दिया। अनाज मंडी पुन्हाना में रैली के दौरान लघु सचिवालय पुन्हाना , कामकाजी महिला आवास नूंह , सर्किट हाउस नूंह भवन का उदघाटन किया। तीनों परियोजनाओं को जनता को समर्पित करते हुए सीएम ने घर - घर पानी पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया।
भाषण ;- सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात