नूंह: जिले की पंचायत समिति पिनगवां (Pinangwan Panchayat Samiti) के चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन का चुनाव कोरम पूरा नहीं होने पर शनिवार को स्थगित हो गया. अब इनका चुनाव 28 दिसंबर को होगा. पुनहाना एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मनीषा शर्मा तथा बीडीपीओ पिनगवां (Panchayat Samiti Pinangwan in Nuh) पंचायत समिति सदस्यों का इंतजार करते रहे, लेकिन 3-4 पंचायत समिति सदस्य ही पहुंचे.
पंचायत समिति पिनगवां के चेयरमैन पद का चुनाव शनिवार को होना था. पंचायत समिति चेयरमैन के दावेदार उम्मीदवार दो तिहाई बहुमत नहीं जुटा सके. प्रशासनिक अधिकारी करीब 1 घंटे तक सदस्यों का इंतजार करते रहे, आखिरकार रिटर्निंग अधिकारी को चुनाव स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ी. नूंह जिले की पंचायत समिति पिनगवां में पहली बार चेयरमैन का चुनाव हो रहा है. वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिनगवां को नए खंड का दर्जा दिया है.
![Chairman Election in Pinangwan Panchayat Samiti Pinangwan in Nuh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17300509_nuh54_aspera.jpg)
पढ़ें: अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाल बने सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन, 19 में से 12 पार्षदों ने किया समर्थन
इससे पहले यह क्षेत्र पुन्हाना खंड में आता था. पिनगवां का चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि दोनों ही पक्ष पिनगवां के पहले चेयरमैन बनना चाहते हैं. पंचायत समिति पिनगवां में 28 वार्ड हैं. इन वार्डों में से जिसके पास भी 15 सदस्यों का समर्थन होगा, वहीं चेयरमैन बन सकेगा.
पढ़ें: पानीपत जिला परिषद चेयरमैन पद का चुनाव टला, पार्षदों के बीच जमकर चले लात घूंसे