नूंह: जमीनी विवाद को लेकर पुन्हाना-बड़कली रोड़ पर दो पक्षों के बीच फायरिंग व लाठी डंडों से मारपीट का मामला सामने (land dispute matter in Nuh) आया है. जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मिली शिकायत पर 30 नामजद सहित 25 अन्य लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, हवाई फायरिंग, मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के करीब 11 लोगों को चोटें लगी थी. वहीं पुलिस ने पुन्हाना से विधायक मोहम्मद इलयास के पुत्र नूरुल हसन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
सिटी चौकी पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दूसरे पक्ष को भू-माफिया बताते हुए दूसरे लोगों की जमीन-जायदादों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वह अपनी पुन्हाना-बडकली रोड़ पर स्थित प्लॉट पर मौजूद थे. इसी दौरान आरोपी मजीद गुबराडी, खुर्शीद, जमशेद, विधायक मोहम्मद इलयास के पुत्र नूरुल हसन, शहीद, युसूफ मुन्नी सहित करीब ढाई सौ लोग हाथों में लाठी-डंडे व अवैध हथियार से लैश होकर मेरी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आए और आते ही प्लॉट की बाउंडरी व छप्पर को तोड़ दिए.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, 15 लाख रुपये की नकदी और जेवरात बरामद
वहीं जब पीड़ित ने इसका विरोध किया आरोपियों ने लाठियों व डंडों से मारपीट करते हुए परिवार को जान से मारने की नीयत से सीधे फायर किए. पीड़ित का आरोप है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए आरोपी ने अनाजमंडी में विधायक इलयास मंत्री की कोठी पर उनके लड़के नुरूल हसन ने साजिश की और साजिश के तहत ही आरोपी उनकी प्लॉट पर आए थे. झगड़े के दौरान उनके करीब 5 लोगों को गंभीर चोट लगी है. जिसपर पुलिस ने पीड़ित अब्बुल हुसैन की शिकायत पर 15 नामजद सहित 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वहीं दूसरी शिकायत में जमशेद निवासी गुलालता ने प्लॉट को अपनी बताते हुए दूसरे पक्ष पर प्लॉट पर नाजायज तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दी शिकायत में दूसरे पक्ष के जमशेद ने बताया कि आरोपी अबुल हुसैन, उसकी पत्नी अख्तरी, आमिर, आसिफ प्लॉट में अवैध कब्जा कर रहे थे. जब उन्हें समझाने के लिए पहुंचे, तो वह गाली गलोच करने लग गए और अवैध देशी हथियार से जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया. जिसके बाद आरोपियों ने सभी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. जिसमें उनके करीब 6 लोगों को गंभीर चोटें लगी है. पुलिस ने जमशेद की शिकायत पर 15 नामजद सहित 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में पुलिसकर्मी का बेटा 20 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार
मामले को लेकर पुन्हाना डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि दोनों तरफ से मिली शिकायत पर 30 नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP