नूंहः गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाई-वे पर एक ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढों में गिर गए. हादसे में कार चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ऑटो का टायर पेंचर हो गया था. ऑटो नंबर एचआर 38 वाई 4972 का चालक सड़क किनारे टायर बदल रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी.
ऑटो चालक ने तो वहां से अपनी जान बचा ली लेकिन कार चालक हादसे में घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.