ETV Bharat / state

नूंहः NH-248 पर ऑटो और कार में भिड़ंत, ड्राइवर घायल - ऑटो और कार में भिड़ंत

गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाई-वे 248 पर एक ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 21, 2019, 4:33 PM IST

नूंहः गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाई-वे पर एक ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढों में गिर गए. हादसे में कार चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ऑटो का टायर पेंचर हो गया था. ऑटो नंबर एचआर 38 वाई 4972 का चालक सड़क किनारे टायर बदल रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी.

ऑटो चालक ने तो वहां से अपनी जान बचा ली लेकिन कार चालक हादसे में घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नूंहः गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाई-वे पर एक ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढों में गिर गए. हादसे में कार चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ऑटो का टायर पेंचर हो गया था. ऑटो नंबर एचआर 38 वाई 4972 का चालक सड़क किनारे टायर बदल रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी.

ऑटो चालक ने तो वहां से अपनी जान बचा ली लेकिन कार चालक हादसे में घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- दो वाहनों की भिड़ंत , जान का नहीं हुआ नुकसान
गुरुग्राम -अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर पॉलिटेक्निक मालब के समीप ऑटो - स्विफ्ट कार की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन न केवल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए बल्कि टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढों में उतर गए। हादसे को देखकर लोगों की भीड़ देखने को मिली। गनीमत रही कि ऑटो खाली था , साथ ही कार में भी सिर्फ चालक अकेला था। कार चालक घायल हो गया , जिसे नल्हड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायल कार चालक खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक पॉलिटेक्निक मालब के समीप ऑटो का टायर पेंचर हो गया था। ऑटो नंबर एचआर 38 वाई 4972 का चालक वकील सड़क किनारे टायर बदल रहा था , तभी पीछे से नई स्विफ्ट कार के चालक ने तेज गति में ऑटो के टक्कर मार दी। चश्मदीद ऑटो चालक वकील हालात को भांपते हुए एक तरफ हट गया। जिससे वह बाल - बाल बच गया। साथ ही कार में सवार चालक को भीड़ ने बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए नल्हड मेडिकल कालेज ले जाया गया। गनीमत रही कि दोनों वाहनों में सिर्फ चालक थे। अगर सवारी से लेकर कार में कुछ लोग सवार होते तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था। नूंह पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
बाइट;- वकील चश्मदीद ऑटो चालक
बाइट;- चश्मदीद
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात


Reply
Forward
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- दो वाहनों की भिड़ंत , जान का नहीं हुआ नुकसान
गुरुग्राम -अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर पॉलिटेक्निक मालब के समीप ऑटो - स्विफ्ट कार की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन न केवल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए बल्कि टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढों में उतर गए। हादसे को देखकर लोगों की भीड़ देखने को मिली। गनीमत रही कि ऑटो खाली था , साथ ही कार में भी सिर्फ चालक अकेला था। कार चालक घायल हो गया , जिसे नल्हड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायल कार चालक खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक पॉलिटेक्निक मालब के समीप ऑटो का टायर पेंचर हो गया था। ऑटो नंबर एचआर 38 वाई 4972 का चालक वकील सड़क किनारे टायर बदल रहा था , तभी पीछे से नई स्विफ्ट कार के चालक ने तेज गति में ऑटो के टक्कर मार दी। चश्मदीद ऑटो चालक वकील हालात को भांपते हुए एक तरफ हट गया। जिससे वह बाल - बाल बच गया। साथ ही कार में सवार चालक को भीड़ ने बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए नल्हड मेडिकल कालेज ले जाया गया। गनीमत रही कि दोनों वाहनों में सिर्फ चालक थे। अगर सवारी से लेकर कार में कुछ लोग सवार होते तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था। नूंह पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
बाइट;- वकील चश्मदीद ऑटो चालक
बाइट;- चश्मदीद
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात


Reply
Forward
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- दो वाहनों की भिड़ंत , जान का नहीं हुआ नुकसान
गुरुग्राम -अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर पॉलिटेक्निक मालब के समीप ऑटो - स्विफ्ट कार की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन न केवल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए बल्कि टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढों में उतर गए। हादसे को देखकर लोगों की भीड़ देखने को मिली। गनीमत रही कि ऑटो खाली था , साथ ही कार में भी सिर्फ चालक अकेला था। कार चालक घायल हो गया , जिसे नल्हड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायल कार चालक खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक पॉलिटेक्निक मालब के समीप ऑटो का टायर पेंचर हो गया था। ऑटो नंबर एचआर 38 वाई 4972 का चालक वकील सड़क किनारे टायर बदल रहा था , तभी पीछे से नई स्विफ्ट कार के चालक ने तेज गति में ऑटो के टक्कर मार दी। चश्मदीद ऑटो चालक वकील हालात को भांपते हुए एक तरफ हट गया। जिससे वह बाल - बाल बच गया। साथ ही कार में सवार चालक को भीड़ ने बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए नल्हड मेडिकल कालेज ले जाया गया। गनीमत रही कि दोनों वाहनों में सिर्फ चालक थे। अगर सवारी से लेकर कार में कुछ लोग सवार होते तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था। नूंह पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
बाइट;- वकील चश्मदीद ऑटो चालक
बाइट;- चश्मदीद
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात


Reply
Forward
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.