ETV Bharat / state

नूंह की जनता पर कैप्टन का विकास कार्ड! किए SYL और यूनिवर्सिटी के वादे - trending news

गुरुग्राम से कांग्रस के उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव का चुनावी दौरा और भी तेज हो गया है. सोमवार को कैप्टन ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नूंह जिले का दौरा किया.

कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 7:05 PM IST


नूंहः गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का चुनावी काफिला सोमवार को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका पहुंचा. इस दौरान कैप्टन ने विधानसभाओं का दौरा करते हुए जनता को विकास के कई वादे किए. वहीं गुरुग्राम सांसद और बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत के बहिष्कार पर कैप्टन ने कहा कि बावल विधानसभा के लोगों ने ये ऐतिहासिक फैसला लिया है.

प्रेस वार्ता करते कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव

दिखाए विकास के सपने!

जनता को विकास के सपने दिखाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने नूंह वासियों से कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद नूंह इलाके के लिए सिंचाई का पानी, कोटला झील और बेरोजगारी सहित कई समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे.

84 मेरा लकी नंबर- कैप्टन

बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत के बहिष्कार पर बावल जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि 84 अंक कांग्रेस उम्मीदवार के लिए लकी साबित हो रहा है. उनकी मानें तो बावल में 84 ने बीजेपी उम्मीदवार का विरोध कर उन्हें नई ऊर्जा दी है.


नूंहः गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का चुनावी काफिला सोमवार को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका पहुंचा. इस दौरान कैप्टन ने विधानसभाओं का दौरा करते हुए जनता को विकास के कई वादे किए. वहीं गुरुग्राम सांसद और बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत के बहिष्कार पर कैप्टन ने कहा कि बावल विधानसभा के लोगों ने ये ऐतिहासिक फैसला लिया है.

प्रेस वार्ता करते कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव

दिखाए विकास के सपने!

जनता को विकास के सपने दिखाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने नूंह वासियों से कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद नूंह इलाके के लिए सिंचाई का पानी, कोटला झील और बेरोजगारी सहित कई समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे.

84 मेरा लकी नंबर- कैप्टन

बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत के बहिष्कार पर बावल जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि 84 अंक कांग्रेस उम्मीदवार के लिए लकी साबित हो रहा है. उनकी मानें तो बावल में 84 ने बीजेपी उम्मीदवार का विरोध कर उन्हें नई ऊर्जा दी है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव ने किया नूंह का दौरा

गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का काफिला नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा के दर्जनों गांवों में पारा 42 डिग्री होने के बावजूद भी एक गांव से दूसरे गांव की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। गांवों में भीड़ उनका इंतजार करती रहती है। लोगों से मिल रहे प्यार - समर्थन से उनकी थकान दूर हो जाती है। गोहाना गांव से उनका दौरा सोमवार को सुबह शुरू हुआ और देर रात तक भादस गांव में सम्पन्न होगा। खानपुर घाटी गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को चुनावी चंदा देने के लिए तोला गया।

पत्रकारवार्ता में कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बावल विधानसभा के 84 ने जो ऐतिहासिक फैसला किया है , उसका वह दिल से स्वागत करते हैं। उन्हें भरोसा है कि लोगों का सहयोग - प्यार उन्हें अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेटी बचाने - बेटी पढ़ाने की बात करने वालों के राज में महिलाएं लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। बावल इलाके की एक लड़की के लिए वहां के लोग पिछले दस महीने से प्रदर्शन - धरना कर रहे थे। इस दौरान दो बार सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्री बने राव इंद्रजीत सिंह ने मुड़कर भी नहीं देखा।

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि सांसद बनने के बाद नूंह इलाके के लिए सिंचाई का पानी , रेल , विश्वविद्यालय , कोटला झील , बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। कांग्रेस नेता ने गांवों में हुए अपने संबोधन में कहा कि इस इलाके की पगड़ी की लाज हमेशा रखूंगा। सबका सामान विकास किया जायेगा। रेवाड़ी की जनता ने तीन बार मेरे पिता जी को और छह बार मुझे वहां से चुनाव जिताया है। आप एक बार जिताकर देख लेना ,उसके बाद आपका मन बार - बार जिताने का करेगा।

84 अंक कांग्रेस उम्मीदवार के लिए लकी साबित हो रहा है। बावल में 84 ने भाजपा उम्मीदवार का विरोध कर उन्हें नई ऊर्जा दी , तो उनमें 84 किलो वजन तोलने पर मिला। चुनाव के दौरान अलग -अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं उम्मीदवार के समर्थन के लिए डीजे बज रहे हैं , तो कहीं तुमड़ी की पुरानी बिन सुनाई पड़ रही है। पगड़ी , मालाओं से उम्मीदवार को गांवों में लादा जा रहा है। जिस तरह का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है , उसे देखते हुए भीषण गर्मी भी मतदाताओं के वोट [प्रतिशत पर असर नहीं डाल पायेगी। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह के साथ ग्रामीणों से वोटिंग की अपील के दौरान स्थानीय नेताओं में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद , अमन अहमद , मामन खान इंजीनियर , मोहमदी बेगम सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
जेजेपी उम्मीदवार के जीजा ने दिया कैप्टन को समर्थन ;- खानपुर घाटी गांव में गुरुग्राम लोकसभा से जेजेपी -आप उम्मीदवार महमूद खान नाई नंगला के जीजा डॉक्टर अली मोहमद ने भीड़ की मौजूदगी में न केवल कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव को खुला समर्थन दिया बल्कि चुनावी चंदा भी दिया। कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी भरोसा दिलाया कि जिस तरह इस गांव में उनका समर्थन किया और चुनावी चंदा दिया। अगर वे देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे तो कई लाख गुणा ज्यादा राशि इस गांव के विकास के लिए दी जाएगी।

बाइट;- कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस उम्मीदवार गुरुग्राम
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव ने किया नूंह का दौरा

गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का काफिला नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा के दर्जनों गांवों में पारा 42 डिग्री होने के बावजूद भी एक गांव से दूसरे गांव की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। गांवों में भीड़ उनका इंतजार करती रहती है। लोगों से मिल रहे प्यार - समर्थन से उनकी थकान दूर हो जाती है। गोहाना गांव से उनका दौरा सोमवार को सुबह शुरू हुआ और देर रात तक भादस गांव में सम्पन्न होगा। खानपुर घाटी गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को चुनावी चंदा देने के लिए तोला गया।

पत्रकारवार्ता में कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बावल विधानसभा के 84 ने जो ऐतिहासिक फैसला किया है , उसका वह दिल से स्वागत करते हैं। उन्हें भरोसा है कि लोगों का सहयोग - प्यार उन्हें अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेटी बचाने - बेटी पढ़ाने की बात करने वालों के राज में महिलाएं लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। बावल इलाके की एक लड़की के लिए वहां के लोग पिछले दस महीने से प्रदर्शन - धरना कर रहे थे। इस दौरान दो बार सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्री बने राव इंद्रजीत सिंह ने मुड़कर भी नहीं देखा।

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि सांसद बनने के बाद नूंह इलाके के लिए सिंचाई का पानी , रेल , विश्वविद्यालय , कोटला झील , बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। कांग्रेस नेता ने गांवों में हुए अपने संबोधन में कहा कि इस इलाके की पगड़ी की लाज हमेशा रखूंगा। सबका सामान विकास किया जायेगा। रेवाड़ी की जनता ने तीन बार मेरे पिता जी को और छह बार मुझे वहां से चुनाव जिताया है। आप एक बार जिताकर देख लेना ,उसके बाद आपका मन बार - बार जिताने का करेगा।

84 अंक कांग्रेस उम्मीदवार के लिए लकी साबित हो रहा है। बावल में 84 ने भाजपा उम्मीदवार का विरोध कर उन्हें नई ऊर्जा दी , तो उनमें 84 किलो वजन तोलने पर मिला। चुनाव के दौरान अलग -अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं उम्मीदवार के समर्थन के लिए डीजे बज रहे हैं , तो कहीं तुमड़ी की पुरानी बिन सुनाई पड़ रही है। पगड़ी , मालाओं से उम्मीदवार को गांवों में लादा जा रहा है। जिस तरह का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है , उसे देखते हुए भीषण गर्मी भी मतदाताओं के वोट [प्रतिशत पर असर नहीं डाल पायेगी। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह के साथ ग्रामीणों से वोटिंग की अपील के दौरान स्थानीय नेताओं में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद , अमन अहमद , मामन खान इंजीनियर , मोहमदी बेगम सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
जेजेपी उम्मीदवार के जीजा ने दिया कैप्टन को समर्थन ;- खानपुर घाटी गांव में गुरुग्राम लोकसभा से जेजेपी -आप उम्मीदवार महमूद खान नाई नंगला के जीजा डॉक्टर अली मोहमद ने भीड़ की मौजूदगी में न केवल कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव को खुला समर्थन दिया बल्कि चुनावी चंदा भी दिया। कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी भरोसा दिलाया कि जिस तरह इस गांव में उनका समर्थन किया और चुनावी चंदा दिया। अगर वे देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे तो कई लाख गुणा ज्यादा राशि इस गांव के विकास के लिए दी जाएगी।

बाइट;- कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस उम्मीदवार गुरुग्राम
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव ने किया नूंह का दौरा

गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का काफिला नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा के दर्जनों गांवों में पारा 42 डिग्री होने के बावजूद भी एक गांव से दूसरे गांव की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। गांवों में भीड़ उनका इंतजार करती रहती है। लोगों से मिल रहे प्यार - समर्थन से उनकी थकान दूर हो जाती है। गोहाना गांव से उनका दौरा सोमवार को सुबह शुरू हुआ और देर रात तक भादस गांव में सम्पन्न होगा। खानपुर घाटी गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को चुनावी चंदा देने के लिए तोला गया।

पत्रकारवार्ता में कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बावल विधानसभा के 84 ने जो ऐतिहासिक फैसला किया है , उसका वह दिल से स्वागत करते हैं। उन्हें भरोसा है कि लोगों का सहयोग - प्यार उन्हें अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेटी बचाने - बेटी पढ़ाने की बात करने वालों के राज में महिलाएं लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। बावल इलाके की एक लड़की के लिए वहां के लोग पिछले दस महीने से प्रदर्शन - धरना कर रहे थे। इस दौरान दो बार सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्री बने राव इंद्रजीत सिंह ने मुड़कर भी नहीं देखा।

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि सांसद बनने के बाद नूंह इलाके के लिए सिंचाई का पानी , रेल , विश्वविद्यालय , कोटला झील , बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। कांग्रेस नेता ने गांवों में हुए अपने संबोधन में कहा कि इस इलाके की पगड़ी की लाज हमेशा रखूंगा। सबका सामान विकास किया जायेगा। रेवाड़ी की जनता ने तीन बार मेरे पिता जी को और छह बार मुझे वहां से चुनाव जिताया है। आप एक बार जिताकर देख लेना ,उसके बाद आपका मन बार - बार जिताने का करेगा।

84 अंक कांग्रेस उम्मीदवार के लिए लकी साबित हो रहा है। बावल में 84 ने भाजपा उम्मीदवार का विरोध कर उन्हें नई ऊर्जा दी , तो उनमें 84 किलो वजन तोलने पर मिला। चुनाव के दौरान अलग -अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं उम्मीदवार के समर्थन के लिए डीजे बज रहे हैं , तो कहीं तुमड़ी की पुरानी बिन सुनाई पड़ रही है। पगड़ी , मालाओं से उम्मीदवार को गांवों में लादा जा रहा है। जिस तरह का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है , उसे देखते हुए भीषण गर्मी भी मतदाताओं के वोट [प्रतिशत पर असर नहीं डाल पायेगी। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह के साथ ग्रामीणों से वोटिंग की अपील के दौरान स्थानीय नेताओं में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहमद , अमन अहमद , मामन खान इंजीनियर , मोहमदी बेगम सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
जेजेपी उम्मीदवार के जीजा ने दिया कैप्टन को समर्थन ;- खानपुर घाटी गांव में गुरुग्राम लोकसभा से जेजेपी -आप उम्मीदवार महमूद खान नाई नंगला के जीजा डॉक्टर अली मोहमद ने भीड़ की मौजूदगी में न केवल कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव को खुला समर्थन दिया बल्कि चुनावी चंदा भी दिया। कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी भरोसा दिलाया कि जिस तरह इस गांव में उनका समर्थन किया और चुनावी चंदा दिया। अगर वे देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे तो कई लाख गुणा ज्यादा राशि इस गांव के विकास के लिए दी जाएगी।

बाइट;- कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस उम्मीदवार गुरुग्राम
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.