नूंहः गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का चुनावी काफिला सोमवार को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका पहुंचा. इस दौरान कैप्टन ने विधानसभाओं का दौरा करते हुए जनता को विकास के कई वादे किए. वहीं गुरुग्राम सांसद और बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत के बहिष्कार पर कैप्टन ने कहा कि बावल विधानसभा के लोगों ने ये ऐतिहासिक फैसला लिया है.
दिखाए विकास के सपने!
जनता को विकास के सपने दिखाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने नूंह वासियों से कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद नूंह इलाके के लिए सिंचाई का पानी, कोटला झील और बेरोजगारी सहित कई समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे.
84 मेरा लकी नंबर- कैप्टन
बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत के बहिष्कार पर बावल जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि 84 अंक कांग्रेस उम्मीदवार के लिए लकी साबित हो रहा है. उनकी मानें तो बावल में 84 ने बीजेपी उम्मीदवार का विरोध कर उन्हें नई ऊर्जा दी है.