नूंह: जिले में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 12वें दिन में प्रवेश कर गया. धरना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे- वैसे राजनेताओं का समर्थन इस धरने को मिल रहा है. कई स्थानीय नेताओं के समर्थन के बाद गुरुग्राम से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का समर्थन सोमवार को सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में चल रहे धरना - प्रदर्शन को मिला.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि यूपी के सीएम योगी नहीं बल्कि ढोंगी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने यूपी के सीएम को ढोंगी इसलिए कहा कि वे झूठ बोलने के साथ-साथ हिंदुस्तान-पाकिस्तान के अलावा सिर्फ हिन्दू- मुसलमान की बात करते हैं.
'इनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं'
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने अपनी संकीर्ण सोच को भी गोली की बात करके जाहिर किया है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर तो उनसे भी दो हाथ निकल गए. पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग पीले वस्त्र धारण कर लेते हैं , उन्हें ऐसे भाषण शोभा नहीं देते.उन्होंने कहा कि इनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं. जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह के विवादित ब्यान देते हैं.
'शीला दीक्षित ने दिल्ली में बेहतरीन काम किया था'
कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा महज 4-5 सीट भी मुश्किल से जीत पायेगी. कांग्रेस भी कुछ सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि जनता काम को पसंद करती है न की शाहीन बाग , हिंदुस्तान - पाकिस्तान की बातों को. सीएम ने काम किया तो उन्हें जनता वापस चुन रही है. कल एवीएम खुलते ही भाजपा को जनता पूरी तरह नकार देगी. अब महज चंद राज्यों में इनकी सरकार बची है. बिहार में भी भाजपा गठबंधन को करारी हार का मुंह देखना पड़ेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने दिल्ली में बेहतरीन काम किया था तो जनता ने उन्हें लगातार तीन बार सीएम चुना था. कांग्रेस मजबूती से उभरेगी और जल्द ही अच्छे नतीजे सामने आएंगे , लेकिन हर हथकंडा अपनाने के बावजूद भी भाजपा का असली चेहरा जनता उन्हें मंगलवार को आने वाले नतीजों में दिखा देगी.
ये भी पढ़े- अंबाला: हत्या की कोशिश के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार