ETV Bharat / state

JJP-AAP और LSP-BSP उम्मीदवारों की चुनाव में नहीं दिलचस्पी! नूंह तक सीमित

सभी प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन JJP-AAP और LSP-BSP प्रत्याशी गुरुग्राम के मेवात हलके में ही प्रचार कर रहे हैं. दोनों प्रत्याशी सिर्फ मेवात में जनसभाएं कर रहे हैं.

मेवात में ही प्रचार कर रहे हैं JJP-AAP और LSP-BSP प्रत्याशी
author img

By

Published : May 3, 2019, 4:40 PM IST

नूंह: लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियां प्रचार कर रहे हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो सिर्फ एक ही जगह पर पैर जमाए हुए हैं. हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम सीट से जेजेपी-आप उम्मीदवार महमूद खान और एलएसपी-बीएसपी प्रत्याशी हाजी रहीस अहमद. जो सिर्फ मेवात में ही प्रचार कर रहे हैं.

महमूद खान मेवात के रहने वाले हैं और वो मेवात में ही अपना प्रचार कर रहे हैं. मेवात से बाहर उनको प्रचार करते हुए नहीं देखा गया है. महमूद खान के अलावा बीएसपी-एलएसपी उम्मीदवार हाजी रहीस अहमद भी सिर्फ मेवात में ही प्रचार कर रहे हैं.

image
नामांकन कराते रईस खान (फाइल फोटो)

यहां तक की बीएसपी ने गुरुग्राम में अभी चुनाव कार्यालय भी नहीं खोला है. जेजेपी और एलएसपी दोनों ही नई पार्टियां हैं. दोनों को दूसरी पार्टियों से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, लेकिन इसके उल्ट ये दोनों पार्टियां गुरुग्राम के सिर्फ एक ही हलके यानी की मेवात पर फोकस कर रही हैं.

image
जेजेपी-आप उम्मीदवार महमूद खान

अगर बात गुरुग्राम लोकसभा सीट से दूसरे उम्मीदवारों की करें चाहे वो फिर कैप्टन अजय यादव हो या फिर राव इंद्रजीत दोनों ही गुरुग्राम से लेकर मेवात तक हर जगह चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भले ही जेजेपी-आप और बीएसपी-एलएसपी प्रत्याशी गुरुग्राम में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हों, लेकिन माना जा रहा है कि ये दोनों बीजेपी और कांग्रेस को मेवात में कड़ी टक्कर दे सकते हैं. जिससे परिणामों पर असर पड़ना तय है.

नूंह: लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियां प्रचार कर रहे हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो सिर्फ एक ही जगह पर पैर जमाए हुए हैं. हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम सीट से जेजेपी-आप उम्मीदवार महमूद खान और एलएसपी-बीएसपी प्रत्याशी हाजी रहीस अहमद. जो सिर्फ मेवात में ही प्रचार कर रहे हैं.

महमूद खान मेवात के रहने वाले हैं और वो मेवात में ही अपना प्रचार कर रहे हैं. मेवात से बाहर उनको प्रचार करते हुए नहीं देखा गया है. महमूद खान के अलावा बीएसपी-एलएसपी उम्मीदवार हाजी रहीस अहमद भी सिर्फ मेवात में ही प्रचार कर रहे हैं.

image
नामांकन कराते रईस खान (फाइल फोटो)

यहां तक की बीएसपी ने गुरुग्राम में अभी चुनाव कार्यालय भी नहीं खोला है. जेजेपी और एलएसपी दोनों ही नई पार्टियां हैं. दोनों को दूसरी पार्टियों से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, लेकिन इसके उल्ट ये दोनों पार्टियां गुरुग्राम के सिर्फ एक ही हलके यानी की मेवात पर फोकस कर रही हैं.

image
जेजेपी-आप उम्मीदवार महमूद खान

अगर बात गुरुग्राम लोकसभा सीट से दूसरे उम्मीदवारों की करें चाहे वो फिर कैप्टन अजय यादव हो या फिर राव इंद्रजीत दोनों ही गुरुग्राम से लेकर मेवात तक हर जगह चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भले ही जेजेपी-आप और बीएसपी-एलएसपी प्रत्याशी गुरुग्राम में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हों, लेकिन माना जा रहा है कि ये दोनों बीजेपी और कांग्रेस को मेवात में कड़ी टक्कर दे सकते हैं. जिससे परिणामों पर असर पड़ना तय है.

Intro:मेवात से बाहर नही निकल पा रही आप और जेजेपी

जेजेपी-आप से गुरुग्राम लोकसभा से साझा कैंडिडेट महमूद खान सिर्फ और सिर्फ मेवात में जनसभा या जनसंपर्क कर रहे ह...मेवात से बाहर उनका कोई भी जनसंपर्क या जनसभा देखने को नही मिल रहा ह...दरअसल मेव प्रतियाशी महमूद खान मेवात में ही लगातार प्रचार में जुटे है....गंठबंधन के मेव महमूद खान का गुड़गांव के मैदान में अभी तक कोई वास्तविकता नही नज़र आ रही...इससे साफ ह की गठबंधन प्रतियाशी मेवात के अलावा अन्य हिस्सों में पैर नही जमा पा रहे है....


Body:राजनीतिक जानकारों की माने तो गठबंधन में आई जेजेपी-आप गुड़गांव लोकसभा के लिए नई पार्टी ह...इनको भाजपा व कांग्रेस की अपेक्षा कई गुना अधिक मेहनत करने की जरूरत ह...गठबंधन प्रत्याशी को गुड़गांव लोकसभा के लिए कड़ी मेहमत करने की आवश्कयता है...लेकिन आप-जेजेपी के साझा प्रत्याशी के साथ एलएसपी-बीएसपी प्रत्याशी हाजी रहिस अहमद भी नूह से बाहर प्रचार करने में कोई दिलचप्सी दिख रहे है... यहां तक की गुरुग्राम में बीएसपी का कोई आफिस तक नही खुला है.... साथ ही साथ कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में उनके बड़े नेता आने शुरू हो गए लेकिन जननायक जनता पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल और बसपा के उम्मीदवारों के समर्थन में उनके नेताओं के आने का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है हालांकि इन तीनों दलों के नेता प्रदेश में अन्य लोकसभा क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं इस तरह लग रहा है कि इन तीनों प्रत्याशीयो को अपने दम पर ही मतदाताओं को लुभाने की कसरत करनी होगी....


Conclusion:इनेलो जेजेपी आप एसपी बीएसपी के साझा कैंडिडेट भले ही गुरुग्राम में प्रचार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हो लेकिन यह सभी कैंडिडेट भाजपा और कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं जहां तक बीजेपी के कैंडिडेट महमूद खान और बीएसपी कैंडिडेट हाजी रईस अहमद की बात करें तो दोनों मेव कैंडिडेट है जो मेवात में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं और भाजपा और कांग्रेस के वोट बैंक पर जरूर चोट पहुंचा सकते हैं...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.