नूंह: लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियां प्रचार कर रहे हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो सिर्फ एक ही जगह पर पैर जमाए हुए हैं. हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम सीट से जेजेपी-आप उम्मीदवार महमूद खान और एलएसपी-बीएसपी प्रत्याशी हाजी रहीस अहमद. जो सिर्फ मेवात में ही प्रचार कर रहे हैं.
महमूद खान मेवात के रहने वाले हैं और वो मेवात में ही अपना प्रचार कर रहे हैं. मेवात से बाहर उनको प्रचार करते हुए नहीं देखा गया है. महमूद खान के अलावा बीएसपी-एलएसपी उम्मीदवार हाजी रहीस अहमद भी सिर्फ मेवात में ही प्रचार कर रहे हैं.
यहां तक की बीएसपी ने गुरुग्राम में अभी चुनाव कार्यालय भी नहीं खोला है. जेजेपी और एलएसपी दोनों ही नई पार्टियां हैं. दोनों को दूसरी पार्टियों से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, लेकिन इसके उल्ट ये दोनों पार्टियां गुरुग्राम के सिर्फ एक ही हलके यानी की मेवात पर फोकस कर रही हैं.
अगर बात गुरुग्राम लोकसभा सीट से दूसरे उम्मीदवारों की करें चाहे वो फिर कैप्टन अजय यादव हो या फिर राव इंद्रजीत दोनों ही गुरुग्राम से लेकर मेवात तक हर जगह चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भले ही जेजेपी-आप और बीएसपी-एलएसपी प्रत्याशी गुरुग्राम में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हों, लेकिन माना जा रहा है कि ये दोनों बीजेपी और कांग्रेस को मेवात में कड़ी टक्कर दे सकते हैं. जिससे परिणामों पर असर पड़ना तय है.