ETV Bharat / state

नूंहः दुकानदार ने शराब पीने से रोका तो पीट-पीटकर मार डाला - taja samachar

शब्बीर की मौत से घर में मातम पसरा है. शब्बीर के परिवार वाले ईद पर उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसकी हत्या की खबर से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 9:11 PM IST

नूंह: कोराली गांव के एक दुकानदार को अपनी दुकान में शराब पीने से दो लोगों को रोकना महंगा पड़ गया. नशेड़ियों ने दुकान में शराब नहीं पीने देने का बदला उसकी जान लेकर लिया. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब दुकानदार अकेला था. दुकानदार का नाम शब्बीर बताया जा रहा है, जो अपने भाई के साथ 8 -10 वर्षों से गढ़ी क्रेशर जॉन, महेंद्रगढ़ में मोटर रिपेयरिंग का काम करता था.

क्लिक कर देखें वीडियो

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई शमीम ने कहा कि 1 जून को देर रात करीब साढ़े नौ बजे उसके भाई को लाठी, रॉड इत्यादि से विक्रम जेसीबी ऑपरेटर और रवि ने शब्बीर की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे. जब वो अपने एक साथी के साथ दुकान पर पहुंचा तो दोनों आरोपी वहां से भाग गए, लेकिन पिटाई में लगी चोटों के कारण शब्बीर की मौत हुई.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं शब्बीर की मौत से घर में मातम पसरा है. शब्बीर के परिवार वाले ईद पर उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसकी हत्या की खबर से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.फिलहाल पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रविवार दोपहर को शब्बीर के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है.

नूंह: कोराली गांव के एक दुकानदार को अपनी दुकान में शराब पीने से दो लोगों को रोकना महंगा पड़ गया. नशेड़ियों ने दुकान में शराब नहीं पीने देने का बदला उसकी जान लेकर लिया. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब दुकानदार अकेला था. दुकानदार का नाम शब्बीर बताया जा रहा है, जो अपने भाई के साथ 8 -10 वर्षों से गढ़ी क्रेशर जॉन, महेंद्रगढ़ में मोटर रिपेयरिंग का काम करता था.

क्लिक कर देखें वीडियो

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई शमीम ने कहा कि 1 जून को देर रात करीब साढ़े नौ बजे उसके भाई को लाठी, रॉड इत्यादि से विक्रम जेसीबी ऑपरेटर और रवि ने शब्बीर की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे. जब वो अपने एक साथी के साथ दुकान पर पहुंचा तो दोनों आरोपी वहां से भाग गए, लेकिन पिटाई में लगी चोटों के कारण शब्बीर की मौत हुई.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं शब्बीर की मौत से घर में मातम पसरा है. शब्बीर के परिवार वाले ईद पर उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसकी हत्या की खबर से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.फिलहाल पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रविवार दोपहर को शब्बीर के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- शराब पीने से रोकने पर दुकानदार की हत्या , बेरहमी से उतारा मौत के घाट
गढ़ी क्रेशर जॉन महेंद्रगढ़ में मेवात के कोराली गांव के एक दुकानदार को अपनी दुकान में शराब पीने से दो लोगों को रोकना महंगा पड़ गया। नशेड़ियों ने दुकान में शराब नहीं पीने देने का बदला उसकी जान लेकर लिया। घटना को उस समय अंजाम दिया गया , जब दुकानदार अकेला था। दुकानदार का नाम शब्बीर बताया जा रहा है , जो अपने भाई के साथ 8 - 10 वर्षों से गढ़ी क्रेशर जॉन महेंद्रगढ़ में मोटर रिपेयरिंग का काम करता था।
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई शमीम पुत्र हसन मोहम्मद निवासी कोराली जिला नूंह ने कहा कि गत 1 जून को देर रात करीब साढ़े नौ बजे उसके भाई को लाठी , रॉड इत्यादि से विक्रम जेसीबी ऑपरेटर , मुनीम रवि श्री श्याम क्रेशर कंपनी ने शब्बीर की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। जब वह अपने एक साथी के साथ दुकान पर पहुंचा तो दोनों आरोपी वहां से भाग गए , लेकिन पिटाई में लगी चोटों के कारण शब्बीर की मौत हुई। दोनों आरोपियों को वह खूब जानता - पहचानता है। जब किसी दूसरे केशर से काम करने के बाद उनका मजदूर इंजमाम आया तो उसने बताया कि कुछ घंटे पहले रवि और विक्रम शराब की बोतल लेकर दुकान में पीने आये थे। उस्ताद शब्बीर ने मना किया तो उनके बीच कहासुनी हो गई थी। उसी कहासुनी की वजह से विक्रम और रवि ने शब्बीर की जान ले ली। महेंद्रगढ़ पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार दोपहर को शब्बीर के शव का पोस्टमार्टम कराकर महेंद्रगढ़ पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है। रविवार शाम तक शब्बीर कोराली गांव पहुंच जायेगा।
ईद पर घर आने की थी तैयारी ;- शब्बीर , शमीम दोनों भाई ईद के पर्व पर कुछ कमाई कर एक - दो दिन में ही अपने गांव कोराली लौटने वाले थे। घर - परिवार के सदस्य और बच्चे नए कपड़ों इत्यादि का इंतजार कर रहे थे। रमजान में अब चंद दिन बचे हैं। डॉन दिन बाद मुसलमानों के सबसे बड़े पर्व ईद फितर की तैयारियां - खुशियां मनाई जा रही थी , लेकिन अचानक घर में शब्बीर की मौत की खबर से कोराली गांव में मातम पसरा है। परिवार के सदस्यों का रो - रोकर बुरा हाल है।
बाइट;- समशेर मृतक का चाचा

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवातBody:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- शराब पीने से रोकने पर दुकानदार की हत्या , बेरहमी से उतारा मौत के घाट
गढ़ी क्रेशर जॉन महेंद्रगढ़ में मेवात के कोराली गांव के एक दुकानदार को अपनी दुकान में शराब पीने से दो लोगों को रोकना महंगा पड़ गया। नशेड़ियों ने दुकान में शराब नहीं पीने देने का बदला उसकी जान लेकर लिया। घटना को उस समय अंजाम दिया गया , जब दुकानदार अकेला था। दुकानदार का नाम शब्बीर बताया जा रहा है , जो अपने भाई के साथ 8 - 10 वर्षों से गढ़ी क्रेशर जॉन महेंद्रगढ़ में मोटर रिपेयरिंग का काम करता था।
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई शमीम पुत्र हसन मोहम्मद निवासी कोराली जिला नूंह ने कहा कि गत 1 जून को देर रात करीब साढ़े नौ बजे उसके भाई को लाठी , रॉड इत्यादि से विक्रम जेसीबी ऑपरेटर , मुनीम रवि श्री श्याम क्रेशर कंपनी ने शब्बीर की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। जब वह अपने एक साथी के साथ दुकान पर पहुंचा तो दोनों आरोपी वहां से भाग गए , लेकिन पिटाई में लगी चोटों के कारण शब्बीर की मौत हुई। दोनों आरोपियों को वह खूब जानता - पहचानता है। जब किसी दूसरे केशर से काम करने के बाद उनका मजदूर इंजमाम आया तो उसने बताया कि कुछ घंटे पहले रवि और विक्रम शराब की बोतल लेकर दुकान में पीने आये थे। उस्ताद शब्बीर ने मना किया तो उनके बीच कहासुनी हो गई थी। उसी कहासुनी की वजह से विक्रम और रवि ने शब्बीर की जान ले ली। महेंद्रगढ़ पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार दोपहर को शब्बीर के शव का पोस्टमार्टम कराकर महेंद्रगढ़ पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है। रविवार शाम तक शब्बीर कोराली गांव पहुंच जायेगा।
ईद पर घर आने की थी तैयारी ;- शब्बीर , शमीम दोनों भाई ईद के पर्व पर कुछ कमाई कर एक - दो दिन में ही अपने गांव कोराली लौटने वाले थे। घर - परिवार के सदस्य और बच्चे नए कपड़ों इत्यादि का इंतजार कर रहे थे। रमजान में अब चंद दिन बचे हैं। डॉन दिन बाद मुसलमानों के सबसे बड़े पर्व ईद फितर की तैयारियां - खुशियां मनाई जा रही थी , लेकिन अचानक घर में शब्बीर की मौत की खबर से कोराली गांव में मातम पसरा है। परिवार के सदस्यों का रो - रोकर बुरा हाल है।
बाइट;- समशेर मृतक का चाचा

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवातConclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- शराब पीने से रोकने पर दुकानदार की हत्या , बेरहमी से उतारा मौत के घाट
गढ़ी क्रेशर जॉन महेंद्रगढ़ में मेवात के कोराली गांव के एक दुकानदार को अपनी दुकान में शराब पीने से दो लोगों को रोकना महंगा पड़ गया। नशेड़ियों ने दुकान में शराब नहीं पीने देने का बदला उसकी जान लेकर लिया। घटना को उस समय अंजाम दिया गया , जब दुकानदार अकेला था। दुकानदार का नाम शब्बीर बताया जा रहा है , जो अपने भाई के साथ 8 - 10 वर्षों से गढ़ी क्रेशर जॉन महेंद्रगढ़ में मोटर रिपेयरिंग का काम करता था।
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई शमीम पुत्र हसन मोहम्मद निवासी कोराली जिला नूंह ने कहा कि गत 1 जून को देर रात करीब साढ़े नौ बजे उसके भाई को लाठी , रॉड इत्यादि से विक्रम जेसीबी ऑपरेटर , मुनीम रवि श्री श्याम क्रेशर कंपनी ने शब्बीर की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। जब वह अपने एक साथी के साथ दुकान पर पहुंचा तो दोनों आरोपी वहां से भाग गए , लेकिन पिटाई में लगी चोटों के कारण शब्बीर की मौत हुई। दोनों आरोपियों को वह खूब जानता - पहचानता है। जब किसी दूसरे केशर से काम करने के बाद उनका मजदूर इंजमाम आया तो उसने बताया कि कुछ घंटे पहले रवि और विक्रम शराब की बोतल लेकर दुकान में पीने आये थे। उस्ताद शब्बीर ने मना किया तो उनके बीच कहासुनी हो गई थी। उसी कहासुनी की वजह से विक्रम और रवि ने शब्बीर की जान ले ली। महेंद्रगढ़ पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार दोपहर को शब्बीर के शव का पोस्टमार्टम कराकर महेंद्रगढ़ पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है। रविवार शाम तक शब्बीर कोराली गांव पहुंच जायेगा।
ईद पर घर आने की थी तैयारी ;- शब्बीर , शमीम दोनों भाई ईद के पर्व पर कुछ कमाई कर एक - दो दिन में ही अपने गांव कोराली लौटने वाले थे। घर - परिवार के सदस्य और बच्चे नए कपड़ों इत्यादि का इंतजार कर रहे थे। रमजान में अब चंद दिन बचे हैं। डॉन दिन बाद मुसलमानों के सबसे बड़े पर्व ईद फितर की तैयारियां - खुशियां मनाई जा रही थी , लेकिन अचानक घर में शब्बीर की मौत की खबर से कोराली गांव में मातम पसरा है। परिवार के सदस्यों का रो - रोकर बुरा हाल है।
बाइट;- समशेर मृतक का चाचा

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.