ETV Bharat / state

नूंह में बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा, लोगों ने लिया सरकार की योजनाओं का लाभ - नूंह ताजा समाचार

Vikas Bharat Sankalp Yatra in Nuh: विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार के तकरीबन 19 विभागों के स्टॉल लगाए हैं. जिस पर लोग केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं.

Vikas Bharat Sankalp Yatra in Nuh
Vikas Bharat Sankalp Yatra in Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2023, 8:52 PM IST

नूंह: बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को नूंह जिले के मालब गांव पहुंची. विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार के तकरीबन 19 विभागों के स्टॉल लगाए हैं. जिस पर लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया. मालब गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में काफी भीड़ रही और लोग शाम तक भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया.

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव वंदना जैन के द्वारा लाभार्थियों को गैस कनेक्शन तथा प्रशंसा पत्र इत्यादि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लोग लाभ उठा रहे हैं. ये यात्रा गांव-गांव जाएगी. जिसके तहत केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा. खासकर आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, बीपीएल कार्ड, उज्ज्वला योजना इत्यादि का लाभ उठाने से जो लोग वंचित रह गए हैं. उनको इस यात्रा के माध्यम से उनके घर जाकर लाभ दिया जा रहा है.

सरकार के द्वारा भेजी गई प्रचार वैन भी बखूबी अपना काम कर रही हैं. कुल मिलाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा अब तक जिले के दर्जनों गांव को कवर कर चुकी है. सभी अलग-अलग खंडों में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लोगों को ना केवल योजनाओं की जानकारी दी जा रही है बल्कि उनका लाभ भी पहुंचा जा रहा है. इस दौरान लोगों को विकसित राष्ट्र की शपथ भी दिलाई गई. कृषि कार्यों में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन दीदी को भी किसानों को उड़ा कर दिखाया. वंदना जैन ने कहा कि आयुष्मान कार्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड बनवाएं और योजना का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, एक स्थान पर समस्याओं के समाधान से खुश हैं लोग

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राज्यों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की

नूंह: बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को नूंह जिले के मालब गांव पहुंची. विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार के तकरीबन 19 विभागों के स्टॉल लगाए हैं. जिस पर लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया. मालब गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में काफी भीड़ रही और लोग शाम तक भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया.

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव वंदना जैन के द्वारा लाभार्थियों को गैस कनेक्शन तथा प्रशंसा पत्र इत्यादि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लोग लाभ उठा रहे हैं. ये यात्रा गांव-गांव जाएगी. जिसके तहत केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा. खासकर आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, बीपीएल कार्ड, उज्ज्वला योजना इत्यादि का लाभ उठाने से जो लोग वंचित रह गए हैं. उनको इस यात्रा के माध्यम से उनके घर जाकर लाभ दिया जा रहा है.

सरकार के द्वारा भेजी गई प्रचार वैन भी बखूबी अपना काम कर रही हैं. कुल मिलाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा अब तक जिले के दर्जनों गांव को कवर कर चुकी है. सभी अलग-अलग खंडों में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लोगों को ना केवल योजनाओं की जानकारी दी जा रही है बल्कि उनका लाभ भी पहुंचा जा रहा है. इस दौरान लोगों को विकसित राष्ट्र की शपथ भी दिलाई गई. कृषि कार्यों में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन दीदी को भी किसानों को उड़ा कर दिखाया. वंदना जैन ने कहा कि आयुष्मान कार्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड बनवाएं और योजना का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, एक स्थान पर समस्याओं के समाधान से खुश हैं लोग

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राज्यों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.