ETV Bharat / state

नूंह पहुंचे सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, गिनाई सरकार की उपलब्धियां - banwari lal nuh

नूंह पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल अपनी उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए बहुत काम कर रही है. उन्होंने सेटलमेंट योजना के बारे में भी जानकारी दी.

सहकारिता मंत्री बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री बनवारी लाल
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:48 AM IST

नूंह: सहकारिता मंत्री बनने के बाद डॉ. बनवारी लाल नूंह की धरती पर पहुंचे तो अपने विभाग की उपलब्धियां बताने में पीछे नहीं रहे. किसानों के कल्याण के लिए चलाई गई सेटलमेंट स्कीम की अवधि एक महीने ओर बढ़ाने का एलान किया. साथ ही कैबिनेट मंत्री बोले की ज्यादा से ज्यादा किसान योजना का लाभ उठा सकें, इसलिए इसकी अवधि आगे बढ़ाई गई है.

सहकारिता मंत्री बोले कि हरको बैंक के सूबे में 92258 डिफॉल्टर थे. जिन पर करीब 1577 करोड़ रुपये बकाया था. 9151 किसान अभी तक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. 242 करोड़ रुपये की रिकवरी इस सेटलमेंट स्कीम से हुई है. 71 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज माफ हरको बैंक से लोन लेने वाले किसानों को हुआ है.

नूंह पहुंचे सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला की सोच गलत थी इसलिए पार्टी से निकाला: ओपी चौटाला

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि को ऑपरेटिव बैंक से 150 करोड़ की रिकवरी हुई है. सूबे के 6925 किसानों ने इसका लाभ उठाया है. करीब 42 करोड़ का ब्याज किसानों का माफ किया गया है. ठीक इसी तरह पैक्स से 7 लाख किसानों ने लोन लिया. 251481 किसानों ने सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाया. 1136 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई.

उन्होंने बताया कि सरकार ने भी इस योजना पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किए. कुल मिलाकर मनोहर लाल पार्ट 2 को अभी करीब दो महीने का समय हुआ है. सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल अपने महकमे के साथ-साथ सूबे के किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरते दिखाई दे रहे हैं.

नूंह: सहकारिता मंत्री बनने के बाद डॉ. बनवारी लाल नूंह की धरती पर पहुंचे तो अपने विभाग की उपलब्धियां बताने में पीछे नहीं रहे. किसानों के कल्याण के लिए चलाई गई सेटलमेंट स्कीम की अवधि एक महीने ओर बढ़ाने का एलान किया. साथ ही कैबिनेट मंत्री बोले की ज्यादा से ज्यादा किसान योजना का लाभ उठा सकें, इसलिए इसकी अवधि आगे बढ़ाई गई है.

सहकारिता मंत्री बोले कि हरको बैंक के सूबे में 92258 डिफॉल्टर थे. जिन पर करीब 1577 करोड़ रुपये बकाया था. 9151 किसान अभी तक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. 242 करोड़ रुपये की रिकवरी इस सेटलमेंट स्कीम से हुई है. 71 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज माफ हरको बैंक से लोन लेने वाले किसानों को हुआ है.

नूंह पहुंचे सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला की सोच गलत थी इसलिए पार्टी से निकाला: ओपी चौटाला

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि को ऑपरेटिव बैंक से 150 करोड़ की रिकवरी हुई है. सूबे के 6925 किसानों ने इसका लाभ उठाया है. करीब 42 करोड़ का ब्याज किसानों का माफ किया गया है. ठीक इसी तरह पैक्स से 7 लाख किसानों ने लोन लिया. 251481 किसानों ने सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाया. 1136 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई.

उन्होंने बताया कि सरकार ने भी इस योजना पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किए. कुल मिलाकर मनोहर लाल पार्ट 2 को अभी करीब दो महीने का समय हुआ है. सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल अपने महकमे के साथ-साथ सूबे के किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरते दिखाई दे रहे हैं.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर खास खबर
सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल नए वर्ष 2020 में मनोहर पार्ट - 2 सरकार में पहली बार नूह की धरती पर पहुंचे तो अपने विभाग की उपलब्धियां कम समय में बताने से पीछे नहीं रही। किसानों के कल्याण के लिए चलाई गई सेटलमेंट स्कीम की अवधि एक माह ओर बढ़ाने का एलान किया। कैबिनेट मंत्री बोले की ज्यादा से ज्यादा किसान योजना का लाभ उठा सकें , इसलिए इसकी अवधि आगे बढ़ाई गई है।
सहकारिता मंत्री बोले कि हरको बैंक के सूबे में 92258 डिफाल्टर थे। जिन पर करीब 1577 करोड़ रुपये बकाया था। 9151 किसान अभी तक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। 242 करोड़ रुपये की रिकवरी इस सेटलमेंट स्कीम से हुई है। 71 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज माफ़ हरको बैंक से लोन लेने वाले किसानों को हुआ है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि को ऑपरेटिव बैंक से 150 करोड़ की रिकवरी हुई है। सूबे के 6925 किसानों ने इसका लाभ उठाया है। करीब 42 करोड़ का ब्याज किसानों का माफ़ किया गया है। ठीक इसी तरह पैक्स से 7 लाख किसानों ने लोन लिया। 251481 किसानों ने सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाया। 1136 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई। सरकार ने भी इस योजना पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किया। कुल मिलाकर मनोहर लाल पार्ट 2 को अभी करीब दो माह का समय हुआ है। सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल अपने महकमे के साथ - साथ सूबे के किसानों तथा मनोहर लाल की उम्मीदों पर खरा उतरते दिखाई दे रहे हैं। स्कीम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ हो , साथ ही सरकार का खजाना भी भरे , इसलिए समय सीमा बार - बार बढ़ाई जा रही है।
बाइट ;- डॉक्टर बनवारी लाल सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Body:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर खास खबर
सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल नए वर्ष 2020 में मनोहर पार्ट - 2 सरकार में पहली बार नूह की धरती पर पहुंचे तो अपने विभाग की उपलब्धियां कम समय में बताने से पीछे नहीं रही। किसानों के कल्याण के लिए चलाई गई सेटलमेंट स्कीम की अवधि एक माह ओर बढ़ाने का एलान किया। कैबिनेट मंत्री बोले की ज्यादा से ज्यादा किसान योजना का लाभ उठा सकें , इसलिए इसकी अवधि आगे बढ़ाई गई है।
सहकारिता मंत्री बोले कि हरको बैंक के सूबे में 92258 डिफाल्टर थे। जिन पर करीब 1577 करोड़ रुपये बकाया था। 9151 किसान अभी तक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। 242 करोड़ रुपये की रिकवरी इस सेटलमेंट स्कीम से हुई है। 71 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज माफ़ हरको बैंक से लोन लेने वाले किसानों को हुआ है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि को ऑपरेटिव बैंक से 150 करोड़ की रिकवरी हुई है। सूबे के 6925 किसानों ने इसका लाभ उठाया है। करीब 42 करोड़ का ब्याज किसानों का माफ़ किया गया है। ठीक इसी तरह पैक्स से 7 लाख किसानों ने लोन लिया। 251481 किसानों ने सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाया। 1136 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई। सरकार ने भी इस योजना पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किया। कुल मिलाकर मनोहर लाल पार्ट 2 को अभी करीब दो माह का समय हुआ है। सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल अपने महकमे के साथ - साथ सूबे के किसानों तथा मनोहर लाल की उम्मीदों पर खरा उतरते दिखाई दे रहे हैं। स्कीम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ हो , साथ ही सरकार का खजाना भी भरे , इसलिए समय सीमा बार - बार बढ़ाई जा रही है।
बाइट ;- डॉक्टर बनवारी लाल सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर खास खबर
सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल नए वर्ष 2020 में मनोहर पार्ट - 2 सरकार में पहली बार नूह की धरती पर पहुंचे तो अपने विभाग की उपलब्धियां कम समय में बताने से पीछे नहीं रही। किसानों के कल्याण के लिए चलाई गई सेटलमेंट स्कीम की अवधि एक माह ओर बढ़ाने का एलान किया। कैबिनेट मंत्री बोले की ज्यादा से ज्यादा किसान योजना का लाभ उठा सकें , इसलिए इसकी अवधि आगे बढ़ाई गई है।
सहकारिता मंत्री बोले कि हरको बैंक के सूबे में 92258 डिफाल्टर थे। जिन पर करीब 1577 करोड़ रुपये बकाया था। 9151 किसान अभी तक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। 242 करोड़ रुपये की रिकवरी इस सेटलमेंट स्कीम से हुई है। 71 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज माफ़ हरको बैंक से लोन लेने वाले किसानों को हुआ है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि को ऑपरेटिव बैंक से 150 करोड़ की रिकवरी हुई है। सूबे के 6925 किसानों ने इसका लाभ उठाया है। करीब 42 करोड़ का ब्याज किसानों का माफ़ किया गया है। ठीक इसी तरह पैक्स से 7 लाख किसानों ने लोन लिया। 251481 किसानों ने सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाया। 1136 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई। सरकार ने भी इस योजना पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किया। कुल मिलाकर मनोहर लाल पार्ट 2 को अभी करीब दो माह का समय हुआ है। सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल अपने महकमे के साथ - साथ सूबे के किसानों तथा मनोहर लाल की उम्मीदों पर खरा उतरते दिखाई दे रहे हैं। स्कीम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ हो , साथ ही सरकार का खजाना भी भरे , इसलिए समय सीमा बार - बार बढ़ाई जा रही है।
बाइट ;- डॉक्टर बनवारी लाल सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.