ETV Bharat / state

एसिड पीड़ितों के लिए लगाए गए शिविर, कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

जिला में एसिड हमले से पीड़ित लोगों की सहायता और उनकी समस्याएं हल करने के लिए जागरूकता शिविर लगाए गए.

गांव सोंख में एसिड पीडि़तों के लिए जागरूकता शिविर
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 6:25 PM IST

नूंह: जिला में एसिड हमले से पीड़ित लोगों की सहायता और उनकी समस्याएं हल करने के लिए जागरूकता शिविर लगाए गए.

इस संबंध में विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव नीरू कम्बोज ने बताया कि पैरा लीगल एडवोकेट फातिमा और पैरा लीगल वालियंटर पूनम एसिड पीड़ित महिलाओं और अन्य लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के अलावा उन तक सरकार की ओर से कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ऐसीड पीड़ितों के कल्याण एवं देखभाल तथा इन्हें जीवन सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में डालसा की ओर से पीड़ितों के कल्याण के लिए खंड स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

awareness camp for Acid victims
गांव सोंख में एसिड पीडि़तों के लिए जागरूकता शिविर
undefined

सचिव नीरू ने कहा कि डालसा की टीम इस मुहिम को बखूबी चला रही है. उन्होंने बताया कि डालसा की ओर से ऐसे शिविर गांव पल्ला और सोंख में लगाए जा चुके हैं, जबकि 16 फरवरी को साकरस में, 18 को हमजापुर, 19 को शाहचौखा, 20 को खानपुर घाटी, 25 को मांडीखेड़ा, 26 को बड़कली और 27 को ख्वाजली कलां में आयोजित किए जाएंगे.

नूंह: जिला में एसिड हमले से पीड़ित लोगों की सहायता और उनकी समस्याएं हल करने के लिए जागरूकता शिविर लगाए गए.

इस संबंध में विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव नीरू कम्बोज ने बताया कि पैरा लीगल एडवोकेट फातिमा और पैरा लीगल वालियंटर पूनम एसिड पीड़ित महिलाओं और अन्य लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के अलावा उन तक सरकार की ओर से कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ऐसीड पीड़ितों के कल्याण एवं देखभाल तथा इन्हें जीवन सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में डालसा की ओर से पीड़ितों के कल्याण के लिए खंड स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

awareness camp for Acid victims
गांव सोंख में एसिड पीडि़तों के लिए जागरूकता शिविर
undefined

सचिव नीरू ने कहा कि डालसा की टीम इस मुहिम को बखूबी चला रही है. उन्होंने बताया कि डालसा की ओर से ऐसे शिविर गांव पल्ला और सोंख में लगाए जा चुके हैं, जबकि 16 फरवरी को साकरस में, 18 को हमजापुर, 19 को शाहचौखा, 20 को खानपुर घाटी, 25 को मांडीखेड़ा, 26 को बड़कली और 27 को ख्वाजली कलां में आयोजित किए जाएंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 16 Feb, 2019, 17:11
Subject: Fwd: 16.2.19 news kasim khan mewat- photo,, 1
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sat 16 Feb, 2019, 17:09
Subject: 16.2.19 news kasim khan mewat- photo,, 1
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>



एसिड पीडि़तों को जागरूकता किया 
कासिम खान 
नूंह। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम नीरू कम्बोज के निर्देश पर डालसा की टीम ने गांव पल्ला और सोंख में एसिड हमले से पीडि़त लोगों की सहायता एवं उनकी समस्याएं हल करने के लिए जागरूकता शिविर लगाए। 
    इस संबंध में सचिव नीरू कम्बोज ने बताया कि पैरा लीगल एडवोकेट फातिमा और पैरा लीगल वालियंटर पूनम ऐसी पीडि़त महिलाओं और अन्य लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के अलावा उन तक सरकार की ओर से ऐसे लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ऐसे पीडि़तों के कल्याण एवं देखभाल तथा इन्हें जीवन सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डालसा की ओर से पीडि़तों के कल्याण के लिए खंड स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 
    सचिव नीरू ने कहा कि डालसा की टीम इस मुहिम को बखूबी चला रही है। उन्होंने बताया कि डालसा की ओर से ऐसे शिविर गांव पल्ला और सोंख में लगाए जा चुके हैं, जबकि 16 फरवरी को साकरस में, 18 को हमजापुर, 19 को शाहचौखा, 20 को खानपुर घाटी, 25 को मांडीखेड़ा, 26 को बडक़ली और 27 को ख्वाजली कलां में आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिले में कोई एसिड पीडि़त केस नहीं है। 
फोटो:-
कैप्शन  गांव सोंख में एसिड पीडि़तों के लिए जागरूकता शिविर। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.