नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में जेबीटी और बीएड करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. नए साल के अवसर पर सरकार इन विद्यार्थियों को रोजगार की सौगात देने जा रही है. दरअसल, जेबीटी और बीएड वाले विद्यार्थियों को सहायक शिक्षक के रूप में रोजगार मिलने जा रहा है. जिले के स्कूलों में अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) के माध्यम से एनजीओ द्वारा 400 सहायक शिक्षक लगाए जाएंगे.
2022 में हुई थी योजना की शुरुआत: जानकारी दे दें कि इससे पहले भी जिले में करीब 600 सहायक शिक्षक मेवात विकास अभिकरण के माध्यम से एनजीओ द्वारा लगाए गए थे. इन सहायक शिक्षकों को 18-20 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जा रहा है. जिसके चलते स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है. बता दें कि साल 2022 में हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में अध्यापकों की कमी को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की थी. जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है.
'नए साल की शुरुआत में मिलेगा रोजगार': स्कूल में हो रही अध्यापकों की कमी पर उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि नूंह जिले में 1 हजार सहायक शिक्षक लगाए जाने थे, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के कारण बीते साल केवल 600 ही सहायक शिक्षक लग पाए थे. उन्होंने बताया कि इस साल 400 सहायक शिक्षकों को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी,जो कि अलगे साल के शुरू में ही बीएड और जेबीटी कर चुके छात्रों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
HTET वालों को मिलेगी नौकरी!: भर्ती प्रक्रिया के नियमों का आने वाले समय में ही पता चल पाएगा. लेकिन जिन बच्चों ने एचटेट की परीक्षा पास कर ली है उनके लिए रोजगार का सुनहरा अवसर जरूर हो सकता है. आपको बता दें कि पहले जिन 600 सहायक शिक्षकों की भर्ती की गई थी, उसमें एक लिखित परीक्षा कराई गई थी. जो बच्चे परीक्षा को पास करके मेरिट लिस्ट में शामिल हुए थे. उनको सहायक शिक्षक के तौर पर सरकारी स्कूलों में नियुक्त किया गया था.
नूंह जिले में सहायक शिक्षक की योजना: हरियाणा का नूंह जिला शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ जिला माना जाता है. नीति आयोग की सूची में एकमात्र नूंह जिला पिछड़ा हुआ जिला है. नूंह में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है. यही वजह है कि अकेले नूंह जिले में ही सरकार द्वारा सहायक शिक्षक का फॉर्मूला मेवात विकास अभिकरण के माध्यम से लाया गया. डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि दिव्यांगों को 4 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है. वह इस सहायक शिक्षक भर्ती में भी लागू होगा. कहा जा सकता है कि शिक्षित दिव्यांगों के लिए भी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.
ये भी पढ़ें: नूंह के पुलिस थानों में अब नहीं चलेगी मनमानी, शिकायत पर देनी होगी रसीद, जान लीजिए ये नया नियम
ये भी पढ़ें: नूंह में किसानों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, आप भी ख़बर जानकर हो जाइए सतर्क